Prime Focus Share: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर से जुड़ी कंपनी प्राइम फोकस (Prime Focus) के शेयरों में आज 5 सितंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शेयर का भाव 10 फीसदी उछलकर 158.37 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके साथ इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। यह तेजी कंपनी के शेयरों में एक बड़ी ब्लॉक डील के बाद आई है। इस ब्लॉक डील में कंपनी की 1.5% से अधिक हिस्सेदारी का लेनदेन हुआ है।
CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉक डील में प्राइम फोकस के करीब 47.5 लाख शेयरों को खरीदा-बेचा गया, जो कंपनी की 1.53% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है।
रणबीर कपूर की हिस्सेदारी से बढ़ी चर्चा
कंपनी ने इससे पहले 46 करोड़ से अधिक शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी थी। रणबीर कपूर प्रस्तावित अलॉटीज में से एक थे और उन्होंने 12.5 लाख शेयर खरीदने की योजना बनाई थी। हालांकि मनीकंट्रोल स्वतंत्र रुप से पुष्टि नहीं कर पाया है कि अभिनेता ने ये हिस्सेदारी हासिल कर ली है या नहीं।
कंपनी का सफर और ग्लोबल पहचान
प्राइम फोकस की स्थापना 1997 में नमित मल्होत्रा ने मुंबई के एक गैराज से की थी। 2014 में कंपनी ने मशहूर विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो Double Negative (DNEG) का अधिग्रहण किया। इसके बाद DNEG ने हॉलीवुड फिल्मों TENET, Dune: Part One और Dune: Part Two पर काम कर कई ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते। आज कंपनी अपने विजुअल इफेक्ट्स, एनिमेशन, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के लिए वैश्विक स्तर पर जानी जाती है।
शेयरहोल्डिंग और परफॉर्मेंस
NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 30 जून 2025 तक नमित मल्होत्रा के पास कंपनी के 1.49 करोड़ शेयर (4.81% हिस्सेदारी) थे। पिछले 6 महीनों में प्राइम फोकस के शेयरों में 62% की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले पांच सालों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक 300% उछला है। फिलहाल इसका P/E रेशियो 22.87 पर ट्रेड कर रहा है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।