Credit Cards

Share Market Rally: शेयर बाजार में इन 6 कारणों से तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1100 अंक उछला, निफ्टी भी 25,000 के पार

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। पीएम मोदी के GST सुधारों के ऐलान और भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने की खबर से निवेशकों का जोश हाई दिखा। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स 1,082.98 अंक या 1.34% उछलकर 81,680.63 पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 370.90 अंक या 1.51% चढ़कर 25,002.20 पर पहुंच गया और एक बार फिर 25,000 का स्तर हासिल कर लिया

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Rally: सबसे अधिक तेजी ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और सीमेंट शेयरों में देखने को मिली

Share Market Rally: भारतीय शेयर बाजारों में आज 18 अगस्त को तूफानी तेजी देखने को मिली। पीएम मोदी के GST सुधारों के ऐलान और भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ने की खबर से निवेशकों का जोश हाई दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1100 से भी अधिक उछल गया था। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,000 के पार पहुंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक या 0.84 फीसदी बढ़कर 81,273.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 251.20 अंक या 1.02 फीसदी बढ़कर 24,882.50 के स्तर पर बंद हुआ।

सबसे अधिक तेजी ऑटो, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी और सीमेंट शेयरों में देखने को मिली। खास बात यह रही कि निफ्टी के 16 में से 15 प्रमुख सेक्टर्स हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। ऑटो इंडेक्स 3.4% तक चढ़ गया था। वहीं कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी इंडेक्स 1.8% ऊपर था। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भी करीब 1% की तेजी दर्ज की गई।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 6 बड़े कारण रहे-


1) GST सुधारों की उम्मीद

शेयर बाजार में आज की तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह रही, GST स्ट्रक्चर में सुधार का ऐलान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने GST सुधारों का ड्राफ्ट राज्यों को भेज दिया है और इसे दिवाली से पहले लागू करने की तैयारी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस सुधार के बाद अधिकतर वस्तुएं और सेवाएं अब 5% और 18% के जीएसटी स्लैब में लाई जाएंगी। इससे ऑटो और सीमेंट सेक्टर को बड़ा फायदा होगा, जो फिलहाल 28% टैक्स चुकाते हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट, वीके विजयकुमार ने बताया कि इंश्योरेंस कंपनियों को भी इस रिफॉर्म्स से बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

2) S&P की रेटिंग अपग्रेड

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी 'S&P ग्लोबल रेटिंग्स' ने भारत की लॉन्ग-टर्म सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ कर दिया है। पिछले 18 सालों यानी साल 2007 के बाद यह पहली बार है जब S&P ग्लोबल ने भारत की रेटिंग अपग्रेड की है। एजेंसी ने इसके पीछे मजबूत आर्थिक ग्रोथ, भरोसेमंद नीतियों और वित्तीय अनुशासन को इसकी मुख्य वजह बताया।

3) ग्लोबल मार्केट्स से पॉजिटिव संकेत

एशियाई शेयर बाजारों में भी सोमवार को मजबूती के साथ कारोबार होते हुए देखा गया। जापान का निक्केई, शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स सभी हरे निशान में रहे। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स भी मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहे थे। इससे भारतीय बाजार को लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ

4) क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी

ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव सोमवार को मामूली गिरावट के साथ 65.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कच्चे तेल की कीमतें घटने से भारत के इंपोर्ट बिल और महंगाई पर दबाव कम होता है, जिससे निवेशकों का मनोबल बढ़ा।

5) रुपये में मजबूती

भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 20 पैसे मजबूत होकर 87.39 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 87.59 पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार में मजबूती का असर करेंसी मार्केट पर भी पड़ा।

6) अमेरिका का नरम रुख

शेयर बाजार में सेंटीमेंट तब और बेहतर हुआ जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए कि रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर अमेरिका सेकेंडरी टैरिफ नहीं लगाएगा। इससे भारत पर संभावित असर को लेकर बनी चिंता दूर हुई।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी ने पिछले हफ्ते 24,670-24,720 के पास रिवर्सल की कोशिश की थी, लेकिन स्मॉलकैप और मिडकैप में साफ तौर से रिकवरी देखने को मिली थी। उन्होंने कहा, “हम 24,850-25,000-25,200 को अगला टारगेट मान रहे हैं। 24,850 पर थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन जब तक वोलैटिलिटी 24,650 से ऊपर है, तब तक ऊपर जाने की गुंजाइश बनी हुई है।”

यह भी पढ़ें- Rakesh Jhunjhunwala Story: राकेश झुनझुनवाला का जादू, शोले और टाइटन, तीनों में कनेक्शन की दिलचस्प कहानी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।