Credit Cards

Share Market Rise: शेयर बाजार में इन 4 वजहों से बड़ी तेजी, सेंसेक्स 600 अंक उछला, निफ्टी 25200 के पार

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 16 सितंबर को तेजी के साथ कारोबार होते हुए दिखा। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 500 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,200 के पार चला गया। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बढ़ी उम्मीदों से शेयर बाजार का सेंटीमेंट मजबूत हुआ

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 4:18 PM
Story continues below Advertisement
Share Market Rise: फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी खरीदारी देखने को मिली।

Share Market Rise: भारतीय शेयर बाजारों में आज 16 सितंबर को तेजी के साथ कारोबार होते हुए दिखा। सेंसेक्स कारोबार के दौरान 600 अंकों तक उछल गया। वहीं निफ्टी बढ़कर 25,200 के पार चला गया। ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों और भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बढ़ी उम्मीदों से शेयर बाजार का सेंटीमेंट मजबूत हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 594.95 अंक या 0.73% चढ़कर 82,380.69 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 169.90 अंक या 0.68% की बढ़त के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ। यह निफ्टी का पिछले दो महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। । निफ्टी पर एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे दिग्गज शेयरों में 2% तक की तेजी देखने को मिली।

शेयर बाजार में आज की इस तेजी के पीछे 4 बड़ी वजहें रहीं-


1) भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदें

भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर बातचीत आगे बढ़ने की उम्मीदों से आज शेयर बाजार को सबसे अधिक सपोर्ट मिला। अमेरिका के असिस्टेंट ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच ट्रेड डील से जुड़े मुद्दों के संभावित समाधान पर बातचीत करने के लिए आज 16 सितंबर को नई दिल्ली पहुंच रहे हैं।

जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट्स वीके विजयकुमार ने कहा, "अगर हमें कोई ऐसा व्यापार समझौता होता है, जिसमें पेनाल्टी टैरिफ को हटाया जाता है, तो यह भारतीय शेयर बाजारों के लिए वाकई एक बड़ा राहत साबित हो सकता है।"

2) अमेरिकी फेड रेट कट की उम्मीदें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से भी खरीदारी देखने को मिल रही। फेडरल रिजर्व की बैठक आज 16 सितंबर से शुरू हो रही है और कल 17 सितंबर को इसके फैसले आएंगे। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बैठक के दौरान ब्याज दरों में किसी बड़ी कटौती की नहीं, लेकिन कम से कम 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की उम्मीद की जा रही है।

3) मजबूत ग्लोबल संकेत

एशियाई शेयर बाजारों में भी मंगलवार को मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिला। साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स सभी हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी शेयर बाजार भी सोमवार को हरे निशान में बंद हुए थे।

4) रुपये में मजबूती

भारतीय रुपया भी मंगलवार को मजबूत हुआ। रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे चढ़कर 88.04 पर पहुंचा। यह बढ़त भारत-अमेरिका व्यापार व्यापार समझौते से जुड़ी उम्मीदों और बेहतर निवेश माहौल की वजह से आई।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का क्या है कहना?

जियोजित इनवेस्टमेंट्स के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा, "निफ्टी में 25,070 और 24,980 के स्तर मजबूत सपोर्ट की तरह दिख रहे हैं। अगर निफ्टी 25,130 के ऊपर जाता है तो 25,400 से 25,600 तक की रैली संभव है। हालांकि, 24,930 के नीचे फिसलने पर निकट भविष्य की अपट्रेंड को झटका लग सकता है।"

यह भी पढ़ें- क्यों 67% तक सस्ता हुआ सिगरेट कंपनी का शेयर? ललित मोदी की फैमिली है प्रमोटर, जानिए वजह

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।