Wipro Q2 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने आज 17 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 3209 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,646 करोड़ रुपये था। सितंबर तिमाही में कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से बेहतर रहे। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा भी की है।
Wipro के रेवेन्यू में 1 फीसदी की गिरावट
सितंबर तिमाही में विप्रो का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले की समान तिमाही के 22,543 करोड़ रुपये से 1 फीसदी घटकर 22,302 करोड़ रुपये रह गया। मनीकंट्रोल पोल ने अनुमान लगाया था कि विप्रो का दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट मामूली रूप से बढ़कर 3,011 करोड़ रुपये हो जाएगा। इसके अलावा, नए सौदों में तेजी के कारण रेवेन्यू 22,219 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।
विप्रो ने बताया कि तिमाही के दौरान इसकी कुल बुकिंग $3.56 अरब रही। बड़ी डील बुकिंग $1.49 अरब थी, जो कॉस्टेंट करेंसी में तिमाही आधार पर 28.8 फीसदी और सालाना आधार पर 16.8 फीसदी की वृद्धि है। तिमाही के लिए विप्रो का आईटी सर्विस ऑपरेटिंग मार्जिन 16.8 फीसदी रहा, जो तिमाही आधार पर 0.3 फीसदी और सालाना आधार पर 0.7 फीसदी की वृद्धि है।
Wipro के CEO ने नतीजों पर क्या कहा?
Wipro के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि पल्लिया ने कहा: "दूसरी तिमाही में मजबूत एग्जीक्यूशन के आधार पर हमने रेवेन्यू ग्रोथ, बुकिंग और मार्जिन के लिए अपनी उम्मीदों को पूरा किया। हमने अपने टॉप अकाउंट्स का विस्तार जारी रखा, बड़ी डील बुकिंग एक बार फिर $1 अरब से अधिक हो गई, और Capco ने लगातार दूसरी तिमाही के लिए अपनी मोमेंटम बनाए रखी।"
उन्होंने आगे कहा, "हमने चार में से तीन मार्केट्स में वृद्धि की, साथ ही, BFSI, कंज्यूमर और टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन सेक्टर्स में भी। हम अपने क्लाइंट्स, अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं और एक मजबूत AI पावर्ड विप्रो के निर्माण में निवेश करना जारी रखेंगे।