Gainers & Losers: 25 सितंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Zee Media Corporation का शेयर 13 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी फंड जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है। जी मीडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 27 सितंबर को बैठक होने वाली है। इस बैठक में फंड जुटाने के विभिन्न तरीकों पर विचार किया जाएगा

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
आज एनर्जी, रिटेल, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा।

सिंतबर एक्सपायरी से पहले बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। निफ्टी पहली बार 26,000 के पार बंद हुआ। निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी की लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। आज एनर्जी, रिटेल, मेटल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 255.83 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 85,169.87 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 63.75 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 26,004.15 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Zee Media Corporation | CMP: Rs 15.7 | आज यह शेयर 13 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। दरअसल, कंपनी फंड जुटाने के तरीकों पर विचार कर रही है। जी मीडिया ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 27 सितंबर को बैठक होने वाली है। इस बैठक में फंड जुटाने के विभिन्न तरीकों पर विचार किया जाएगा। कंपनी की योजना एक या अधिक किस्तों में परमिसेबल इंस्ट्रूमेंट्स या सिक्योरिटीज को जारी करके फंड जुटाने की है।


Delta Corp's | CMP: Rs 133 | कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग योजना के ऐलान के बाद कंपनी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हॉस्पिटैलिटी और रियल एस्टेट बिजनेस को अलग कर एक नई कंपनी बनाने की मंजूरी दे दी है। इस नई कंपनी का नाम 'डेल्टा पेनलैंड प्राइवेट लिमिटेड (DPPL)' रखा गया है।

Indian Energy Exchange (IEX) | CMP: Rs 202 | स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट आई है। सीएनबीसी-टीवी18 को सरकारी सूत्रों ने मार्केट कपलिंग के लागू होने की संभावना के बारे में जानकारी दी। हालांकि सूत्र ने यह नहीं बताया कि इसे कब तक लागू किया जा सकता है। इसी के चलते ही आईईएक्स में ही तेज बिकवाली शुरू हो गई। आईईएक्स को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर और वोडाफोन आइडिया के साथ एनएसई की एफएंडओ प्रतिबंध सूची में रखा गया है।

Piramal Pharma | CMP: Rs 226 | । कंपनी का लक्ष्य FY30 तक 2 अरब डॉलर से ज्यादा का रेवेन्यू और 25% का EBITDA मार्जिन हासिल करना है जिसके चलते आज स्टॉक में 4 फीसदी की रैली देखने को मिली। वहीं विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पीरामल फार्मा के शेयर को 'Buy (खरीदें)' की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 260 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मानना है कि इनोवेटर CDMO कॉन्ट्रैक्ट्स की बढ़ती हिस्सेदारी से रेवेन्यू गाइडेंस पूरा हो सकता है।

JB Chemicals and Pharmaceuticals | CMP: Rs 1,909 | शेयर 2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। जेबी केमिकल्स में केकेआर की 54 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने पर असहमति के कारण शेयर में आज दबाव दिखा है।

Exxaro Tiles | CMP Rs 100 | आज शेयर में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। एग्जारो टाइल्स ने मंगलवार को ऐलान किया था कि 14 अक्टूबर को बोर्ड की बैठक में शेयरों के स्प्लिट पर ऐलान होगा। अभी तक कंपनी ने कभी न तो शेयर स्प्लिट किया है और न ही बोनस शेयर बांटा है।आज ट्रेडिंग वॉल्यूम में एक बार फिर जबरदस्त उछाल आया और 33 लाख शेयरों का उल्लेखनीय आदान-प्रदान हुआ।

EaseMyTrip | CMP: 34 | एक बड़ी ब्लॉक डील की खबर आने के बाद स्टॉक आज 16 फीसदी गिरा । ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर ने ही करीब 176.5 करोड़ रुपये के शेयरों को बेच दिया। जानकारी के मुताबिक, इस डील के तहत लगभग 4.6 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कि कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 2.6% हिस्सा है। यह पूरा ट्रांजैक्शन 38 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर किया गया।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।