Zodiac JRD MKJ के शेयरों में 5% की तेजी, 8 कारोबारी दिनों में 116% चढ़े शेयर, क्या है वजह

6 सितंबर को Zodiac JRD MKJ के शेयर 31.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जो कि इस समय 68.39 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा दोगुने से भी अधिक बढ़ा है। दरअसल, इसकी वजह है कंपनी में 33 रुपये प्रति शेयर पर 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 2:33 PM
Story continues below Advertisement
Zodiac JRD MKJ के शेयरों में आज 18 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Zodiac JRD MKJ के शेयरों में आज 18 सितंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है। पिछले 8 कारोबारी दिनों में ही इस स्टॉक में करीब 116 फीसदी की शानदार तेजी आई है। 6 सितंबर को कंपनी के शेयर 31.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे, जो कि इस समय 68.39 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा दोगुने से भी अधिक बढ़ा है। दरअसल, इसकी वजह है कंपनी में 33 रुपये प्रति शेयर पर 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर। ओपन ऑफर की इस कीमत को लेकर अब बहस छिड़ गई है।

    ओपन ऑफर की कीमत को लेकर छिड़ी बहस

    दरअसल, स्टॉक का मार्केट प्राइस जो कि ओपन ऑफर प्राइस से दोगुना है, कंपनी के मूल्य का केवल आधा है। अधिग्रहण और ओपन ऑफर की कीमत दोनों में कंपनी को काफी कम आंका गया, जिसकी बुक वैल्यू 133 रुपये प्रति शेयर है।


    Zodiac JRD MKJ का ओपन ऑफर केमिकल कंपनी DCW लिमिटेड के प्रमोटर मुदित जैन और ब्लूरॉक द्वारा प्रमोटर झावेरी परिवार से 33 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 27.32 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद शुरू हुई थी। किसी लिस्टेड कंपनी में 25 फीसदी या उससे अधिक हिस्सेदारी हासिल करने वाली एंटिटी को पब्लिक से अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना जरूरी है। अगर ओपन ऑफर पूरी तरह से सफल हो जाता है, तो जैन और ब्लूरॉक के पास कंपनी में 53.32 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

    क्या ओपन ऑफर की कीमत अनफेयर है?

    मनीकंट्रोल ने ओपन ऑफर के मर्चेंट बैंकर सैफ्रॉन कैपिटल एडवाइजर्स से बात की, जिन्होंने कहा कि कीमत की गणना रेगुलेटर के नियमों के अनुसार की गई थी। सैफ्रॉन कैपिटल के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ गायकवाड़ ने कहा, “अगर Zodiac JRD MKJ इन-फ्रिक्वेंटली ट्रेड करने वाला शेयर होता, तो ओपन ऑफर का फ्लोर प्राइस वैल्यूएशन के आधार पर तय किया जाता। लेकिन चूंकि यह फ्रिक्वेंटली ट्रेड करने वाला शेयर है, इसलिए घोषणा से पहले 60 दिनों में शेयर के वॉल्यूम वेटेड एवरेज मार्केट प्राइस का उपयोग करके फ्लोर प्राइस गणना की गई है।” उन्होंने बताया कि फ्लोर प्राइस 32.91 रुपये निकली और अधिग्रहणकर्ताओं ने कहा कि वे 33 रुपये का भुगतान करने को तैयार हैं।

    फ्रिक्वेंटली ट्रेड किए जाने वाले शेयर का मतलब है कि घोषणा से पहले 12 महीनों के दौरान ट्रेडेड टर्नओवर शेयरों की कुल संख्या का कम से कम 10 फीसदी है। एक निवेशक ने कहा, "अगर कंपनी ने संपत्ति बेच दी होती, तो कम से कम 68-69 करोड़ रुपये प्राप्त होते, जिसे शेयरधारकों को बांटा जा सकता था।"

    1990 में लिस्ट हुई थी कंपनी

    Zodiac JRD MKJ को 1990 के दशक में लिस्ट किया गया था, जब इसका शेयर मूल्य 90 रुपये से अधिक था। 2001 में स्टॉक 5 रुपये तक गिरने के बाद पेनी स्टॉक में बदल गया। पिछले 10 सालों में कंपनी का लाभ 2 फीसदी की दर से बढ़ा है जबकि बिक्री 1 फीसदी की सीएजीआर से गिरी है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Sep 18, 2023 2:33 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।