Zomato Q2 Results: सितंबर तिमाही में 388% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 68% का उछाल

Zomato ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 68.50 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2848 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में यह उछाल कस्टमर्स द्वारा अधिक ऑर्डर किए जाने के चलते आया है

अपडेटेड Oct 22, 2024 पर 4:20 PM
Story continues below Advertisement
Zomato Q2 Results: जोमैटो ने आज 22 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Zomato Q2: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो ने आज 22 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 388 फीसदी की शानदार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने इस अवधि में 176 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36 करोड़ रुपये था। जोमैटो के शेयरों में आज 3.58 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 256.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

Zomato का रेवेन्यू 68.50 फीसदी बढ़ा

जोमैटो ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 68.50 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2848 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू में यह उछाल कस्टमर्स द्वारा अधिक ऑर्डर किए जाने के चलते आया है। जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों से कहा, "बिजनेस स्थिर बना हुआ है और अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा है।"


Zomato ने फंड जुटाने की योजना को दी मंजूरी

जोमैटो के बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के माध्यम से 8500 करोड़ रुपये तक के फंड जुटाने को भी मंजूरी दी है। मजबूत बैलेंस शीट और मुनाफे में कारोबार के बावजूद जोमैटो अतिरिक्त पूंजी जुटाने की तैयारी में है। जोमैटो का कैश बैलेंस जुलाई 2021 में 14400 करोड़ रुपये से घटकर 10800 करोड़ रुपये रह गया है।

गोयल ने आगे कहा, "यह बिजनेस अब कैश पैदा कर रहा है, जबकि IPO के समय यह घाटे में चल रहा था, लेकिन हमारा मानना ​​है कि कंपटीशन को देखते हुए और आज हमारे बिजनेस के बहुत बड़े पैमाने को देखते हुए हमें अपने कैश बैलेंस को बढ़ाने की जरूरत है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 22, 2024 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।