यदि आपको कम समय में छोटी रकम का लोन चाहिए तो भारत का सबसे बड़ा डिजिटल क्रेडिट प्लेटफॉर्म मोबिक्विक (MobiKwik) आपकी मदद कर सकता है। मोबाइल पेमेंट ऐप MobiKwik तत्काल 10,000 रुपये तक का ब्याज फ्री लोन ऑफर कर रहा है। MobiKwik का दावा है कि उसके ऐप के जरिए कस्टमर को तत्काल इंटरेस्ट फ्री लोन (Interest-Free Loan) मिल जाएगा। इसके जरिए भारतीय ग्राहकों को डिजिटल महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।
डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म MobiKwik ने इंटरनेशनल कंज्यूमर फाइनेंस प्रोवाइडर होम क्रेडिट ग्रुप (Home Credit Group) की भारत में स्थित स्थानीय शाखा होम क्रेडिट इंडिया (Home Credit India) के साथ मिलकर होम क्रेडिट मनी (Home Credit Money) लॉन्च किया है। होम क्रेडिट मनी के तहत MobiKwik भारतीय ग्राहकों को 10 हजार रुपये का तुरंत ब्याज फ्री लोन ऑफर कर रहा है।
Home Credit Group यूरोप और एशिया के 9 देशों में फैला हुआ है। कंपनी का कहना है कि होम क्रेडिट मनी यूजर्स को 1,500 से 10,000 रुपये तक के तत्काल ब्याज मुक्त लोन का लाभ उठाने के लिए ऑफर दी जा रही है, जो सीधे उनके Home Credit Money वॉलेट में आ जाएगा। इसके अलावा ग्राहक 2,40,000 रुपये तक के व्यक्तिगत लोग का भी लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इस पर ब्याज देना होगा।
EMI के जरिए आप रकम को ऑटो पेमेंट कर सकते हैं। 2,40,000 रुपये का लोन लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना जरूरी है। इसके साथ ही आपका MobiKwik अकाउंट का KYC होना भी जरूरी है। इसके बिना आप लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे। MobiKwik का दावा है कि लोन लेने के लिए कोई कोलैटरल की जरुरत नहीं है। लोन के लिए कोई कागजी डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
