Budget 2024 Expectations Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बीच उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने नई सरकार के सामने बजट से पहले अपनी कुछ मांगों को रखा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री जल्द ही दिग्गज अर्थशास्त्रियों और हर सेक्टर के एक्सपर्ट्स से मुलाकात करेंगे
India Budget 2024 Expectations Highlights: देश में गठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बजट में आम आदमी को सरकार से कई सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। वहीं बजट पेश करने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे। अर्थशास्त्रियों और हर सेक्टर के एक्सपर्ट्स के अला
India Budget 2024 Expectations Highlights: देश में गठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बजट में आम आदमी को सरकार से कई सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। वहीं बजट पेश करने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे। अर्थशास्त्रियों और हर सेक्टर के एक्सपर्ट्स के अलावा प्रधानमंत्री की बैठक में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी और अन्य सदस्य भी शामिल होंगे। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला प्रमुख आर्थिक दस्तावेज होगा। जिसमें अन्य बातों के अलावा 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की रूपरेखा पेश किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
वहीं वित्त मंत्री सीतारमण आगामी बजट पर अर्थशास्त्रियों और उद्योग जगत के दिग्गजों समेत कई स्टेक होल्डर्स के साथ पहले ही बातचीत कर चुकी हैं। कई विशेषज्ञों ने सरकार से आग्रह किया है कि आम आदमी को टैक्स में राहत दिया जाना चाहिए। इससे मांग बढ़ेगी। सरकार को महंगाई पर लगाम लगाने के इंतजाम करने चाहिए। इसके साथ ही आर्थिक विकास तेज करने के लिए भी कदम उठाने चाहिए।
बता दें कि भारत में जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं। उस दौरान एक बजट चुनाव से पहले और एक बजट चुनाव के बाद पेश किया जाता है। चुनाव के पहले पेश होने वाले बजट को अंतरिम बजट कहा जाता है। ये आमतौर पर सरकार की आय और व्यय का लेखा जोखा होता है। चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है। यह अन्य वर्षों के बजट की तरह होता है। 23 जुलाई को आने वाला आम बजट मोदी 3.0 का पहला बजट होगा। इसके जरिए सरकार की दिशा और नीतियों की जानकारी मिलेगी।