Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 10, 2024 / 3:38 PM IST

Budget 2024 Expectations Highlights: सरकार को मिला 8वें वेतन आयोग का प्रपोजल, क्या बजट में होगा ऐलान?

Budget 2024 Expectations Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बीच उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने नई सरकार के सामने बजट से पहले अपनी कुछ मांगों को रखा है। वहीं देश के प्रधानमंत्री जल्द ही दिग्गज अर्थशास्त्रियों और हर सेक्टर के एक्सपर्ट्स से मुलाकात करेंगे

India Budget 2024 Expectations Highlights: देश में गठबंधन की नई सरकार बनने के बाद पहली बार 23 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बजट में आम आदमी को सरकार से कई सारी उम्मीदें टिकी हुई हैं। वहीं बजट पेश करने से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों से मुलाकात करेंगे। अर्थशास्त्रियों और हर सेक्टर के एक्सपर्ट्स के अला

Union Budget 2024-25 Expectations Live Updates: बजट 2024 में सरकार से आम आदमी के साथ-साथ उद्योग जगत के लोगों को भी कई सारी उम्मीदें हैं।
Union Budget 2024-25 Expectations Live Updates: बजट 2024 में सरकार से आम आदमी के साथ-साथ उद्योग जगत के लोगों को भी कई सारी उम्मीदें हैं।
JULY 10, 2024 / 3:11 PM IST

Budget 2024: सरकार को 8वें वेतन आयोग का मिला प्रपोजल

8th Pay Commission: फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करने वाली हैं। बजट से पहले सरकार सभी वर्गों से उनकी मांगों पर चर्चा कर रही है। केंद्रीय कर्मचारियों कि लिए सरकार को आठवां वेतन आयोग लाने को लेकर प्रपोजल मिला है। ये प्रपोजल कर्मचारियों की एसोसिएशन की तरफ से सरकार को दिया गया है।

    JULY 10, 2024 / 2:59 PM IST

    Budget 2024 Expectation Live: एसोचैम ने कृषि सुधार के लिए दिए ये सुझाव

    एसोचैम (Assocham) एग्रीकल्चल सेक्टर में कई अहम सुझाव दिए हैं। एसोचैम ने किसानों के लिए फसलों की उत्पादकता बड़ाने, बाजार पहुंच और आय के अवसरों को बढ़ाने के लिए कई सुझाव दिए हैं। इसमें कॉन्ट्रैक्ट खेती को बढ़ावा देने, कृषि-बुनियादी ढांचे में निवेश करने, वैल्यूचेन इंटीग्रेशन को सुविधाजनक बनाने और उच्च मूल्य वाली फसलों में विविधीकरण को प्रोत्साहित करने का भी सुझाव दिया है।

      JULY 10, 2024 / 2:30 PM IST

      Budget 2024 Expectation Live: बजट से नीतीश और नायडू की मांगें अरबों में पहुंची

      केंद्र सरकार का यूनियन बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। केंद्र में मोदी सरकार गठबंधन की सरकार है। इसमें नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी शामिल है। इस बीच रायटर्स एक विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडी(यू) ने बजट 2024 में करीब 5.7 अरब डॉलर ( 48,000 करोड़ रुपये) की मांग की है।

        JULY 10, 2024 / 1:31 PM IST

        Union Budget 2024 Expectations Live: भारत का दवा निर्यात 2030 तक 55 अरब डॉलर तक पहुंचने के आसार

        रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 से भारत ने ड्रोन से लेकर फार्मास्यूटिकल्स तक कई सेक्टर्स में मैनियुफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के मकसद से पीएलआई स्कीम शुरू किए हैं। हालांकि, दवाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले निर्माताओं को मौजूदा समय में इन PLI स्कीम्स से बाहर रखा गया है। भारत की निर्यात बिक्री, विशेष रूप से अमेरिकी जेनेरिक बाजार में, 2030 तक संभावित रूप से 55 अरब डॉलर तक पहुँचने की उम्मीद है। यह अनुमान फार्मास्यूटिकल्स एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (फार्मेक्सिल) ने लगाया है।

          JULY 10, 2024 / 1:00 PM IST

          Budget 2024 Expectations Live: यूनियन बजट 2024 कहां देख सकते हैं

          केंद्रीय बजट को दूरदर्शन और संसद टीवी समेत संसद के आधिकारिक चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा इसे सरकार के आधिकारिक YouTube चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।