Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 10, 2024 / 3:48 PM IST

Closing Bell : निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव, सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद

Closing Bell :एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने मंगलवार को रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ था जिसकी वजह एनवीडिया में में आई तेजी रही थी। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने सांसदों से कहा कि अधिक "अच्छे" आर्थिक आंकड़े ब्याज दरों में कटौती के मामले को मजबूत करेंगे

Closing Bell : निफ्टी बैंक एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला है। सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।  स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला है। मिडकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ है। ऑटो, मेटल, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। वहीं, FMCG, फार्मा, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। मिडकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 426.87 अंक यानी 0.53 फीसदी

हैवेल्स इंडिया अलवर में अपनी केबलों उत्पादन क्षमता को 32.90 लाख किलोमीटर से बढ़ाकर 41.20 लाख किलोमीटर करने की योजना पर काम कर रही है
हैवेल्स इंडिया अलवर में अपनी केबलों उत्पादन क्षमता को 32.90 लाख किलोमीटर से बढ़ाकर 41.20 लाख किलोमीटर करने की योजना पर काम कर रही है
JULY 10, 2024 / 2:06 PM IST

Sensex Today | जेएलआर इंडिया की खुदरा बिक्री पहली तिमाही में 31% बढ़कर 1,371 इकाई पर रही

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने बुधवार को कहा कि 30 जून, 2024 को समाप्त पहली तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री साल-दर-साल 31 प्रतिशत बढ़कर 1,371 इकाई हो गई। ऑटोमेकर ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,048 इकाइयों की खुदरा बिक्री की थी। टाटा मोटर्स की कंपनी ने एक बयान में कहा कि डिफेंडर और रेंज रोवर इवोक दोनों की बिक्री में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है, जिसमें डिफेंडर पोर्टफोलियो में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल रहा। इसमें कहा गया है कि रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर की कुल ऑर्डर बुक में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

    JULY 10, 2024 / 12:47 PM IST

    Stock Market LIVE| वेल्थ क्रिएशन वाला बाजार, बड़ा सोचें और अगले 20 साल के हिसाब से फैसले लें: अनुज सिंघल

    सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में गिरावट नहीं आ रही है। इसकी वजह ये है कि रिटेल निवेशकों ने बड़ा ट्रेंड पकड़ लिया है। जून में रिटेल ने अपनी ताकत को दिखाया है। चुनाव नतीजों के दिन, रिटेल ने एक दिन में सबसे बड़ी खरीदारी की है। जून में इक्विटी MF में 40,573  करोड़ रुपए का निवेश आया है। भारतीय बाजार अब विकसित बाजारों जैसे प्रदर्शन कर रहे हैं।  भारतीय बाजार अब FIIs के मूड पर निर्भर नहीं हैं। FIIs एक दिन भारत आएंगे, ज्यादा दिन अनदेखी नहीं कर सकते। भारत की सबसे बड़ी ताकत मजबूत लोकतंत्र और बेहतर डेमोग्रॉफी है। ये बाजार सिर्फ पैसा नहीं बल्कि वेल्थ बनाने वाला है। बड़ा सोचें और अगले 20 साल के हिसाब से फैसले लें। जरा सोचें आप कितना पैसा बनाएंगे जब निफ्टी 1.5-2 लाख का होगा।

      JULY 10, 2024 / 10:01 AM IST

      Brokerage Call | मॉर्गन स्टेनली ने मारुति सुजुकी पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य 14,105 रुपये का दिया

      मॉर्गन स्टेनली ने मारुति सुजुकी पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखते हुए स्टॉक के लिए लक्ष्य 14,105 रुपये का दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि नीतिगत सपोर्ट से संकेत मिलता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में पावर ट्रेन का पोर्टफोलियो सबसे बेहतर रणनीति है। यूपी सरकार का यह कदम हाइब्रिड कारों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। वित्त वर्ष 24 में पीवी उद्योग की बिक्री में यूपी का योगदान 10 प्रतिशत और कंपनी की बिक्री में 11 प्रतिशत रहा। यूपी के इस कदम से अन्य राज्यों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहन मिल सकता है। पावरट्रेन का पोर्टफोलियो प्रीमियम का हकदार है।

        JULY 10, 2024 / 8:56 AM IST

        Global data: अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

        अमेरिका की बॉन्ड यील्ड पर नजर डालें तो 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.49 फीसदी पर, 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी पर, 5 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी पर और 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4.63 फीसदी पर दिख रही है।