CLOSING BELL | उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty बढ़त पर हुए बंद, FMCG शेयर चढ़े, banks फिसले - share market live updates stock market today dec 09 latest news bse nse sensex nifty coronavirus railtel hcl tech venus remedies gland pharma ril mm | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

DECEMBER 09, 2021/ 3:43 PM

CLOSING BELL | उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty बढ़त पर हुए बंद, FMCG शेयर चढ़े, banks फिसले

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है। उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty बढ़त पर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं FMCG, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। तेल-गैस, मेटल शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं बैंक, रियल्टी, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है। उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty बढ़त पर बंद हुए।
DECEMBER 09, 2021 3:38 PM IST
CLOSING BELL | वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने तेजी का हैट्रिक लगाया है। उतार-चढ़ाव के बीच Sensex-Nifty बढ़त पर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं FMCG, कंज्यूमर गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। तेल-गैस, मेटल शेयरों में हल्की तेजी देखने को मिली। वहीं बैंक, रियल्टी, IT शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
कारोबार के अंत में सेसेंक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ।
ITC, L&T, Asian Paints, UPL और Reliance Industries निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि HDFC Bank, Titan Company, Nestle India, NTPC और Power Grid Corporation टॉप लूजर रहे। ।
DECEMBER 09, 2021 3:28 PM IST

Metro Brands IPO: राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली एक और कंपनी का आया IPO

देश की सबसे बड़ी फुटवियर स्पेशियल्टी रिटेलर्स, मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड (Metro Brands Limited) का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 10 दिसंबर को खुलने वाला है। Metro Brands Limited (MBL) के पास फुटवियर इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े ब्रांड्स जैसे- मेट्रो (Metro), मोची (Mochi), वॉकवे (Walkway), डा विंची (Da Vinchi) और जे फोंटिनी (J. Fontini) आदि शामिल हैं। इसके अलावा इसके पास क्रॉक्स (Crocs), स्केचर्स (Skechers), क्लार्क्स (Clarks), फ्लोरशैम (Florsheim) और फिटफ्लॉप (Fitflop) जैसे कुछ थर्ड पार्टी ब्रांड्स भी हैं। 1955 में मुंबई से शुरू हुई इस कंपनी में दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला का भी निवेश हैं।

मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को लॉन्च होगा और इसके लिए 14 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकेगी।कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 485 रुपये से 500 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये होगी।

DECEMBER 09, 2021 3:08 PM IST

Gold Price Today: शादियों के सीजन के बीच सर्राफा बाजार में आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोने के भाव में गिरावट आई और रेट 48000 रुपये के नीचे चला गया। सोना आज 143 रुपये गिरकर 47,966 रुपय पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 61219 रुपये किलो पर खुली। 24 कैरेट सोने का भाव 47,966 रुपये पर खुला। कल बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 47,8109 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 143 रुपये की नरमी रही। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,774 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 43,937 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 35,975 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,060 रुपये रहा।

DECEMBER 09, 2021 3:00 PM IST

ICICI Securities के टॉप पिक्स हैं ये 2 मल्टीबैगर मेटल स्टॉक्स, 3 महीनों में जोरदार तेजी की उम्मीद

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने तीन महीने की समय सीमा के साथ मल्टीबैगर हिंडाल्को (Hindalco) और जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) को अपनी पसंदीदा टॉप लिस्ट में शामिल किया है जिसमें रिस्क रिवार्ड अनुकूल है और हायर रिलेटिव स्ट्रेंथ के चलते इसमें तीन महीनों में अच्छे रिटर्न मिलने की उम्मीद जताई है।

जिंदल स्टेनलेस का शेयर मेटल शेयरों में लचीला बना हुआ है। इसने पिछले 27 महीनों की गिरावट (₹132-21) को केवल 16 महीनों में कवर कर लिया है और स्ट्रक्चरल टर्नअराउंड करते हुए उसके ऊपर बरकरार है। ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म को उम्मीद है कि स्टॉक अपने रिलेटिव आउटपरफॉर्मेंस आता हुआ दिखाई देगा और आने वाले महीनों में धीरे-धीरे अपने उच्चतम स्तर ₹207 को हासिल करने की ओर बढ़ेगा।

DECEMBER 09, 2021 2:53 PM IST

बेस मेटल्स में बढ़ा दबाव

डॉलर में मजबूती से बेस मेटल्स में दबाव आया है। LME पर भाव करीब 0.50% तक गिरे है। इंडस्ट्रीयल मांग गिरने से कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। चीन के रियल एस्टेट सेक्टर में मांग घटी है। LME पर कॉपर का भाव 4 हफ्ते में करीब 1% गिरा है। 2022 में कॉपर के दाम 9% तक गिर सकते हैं। 2024 में कॉपर की मांग में तेजी की उम्मीद है। EV की मांग बढ़ने के कारण तेजी संभव है।

DECEMBER 09, 2021 2:38 PM IST

IIFL Home Finance NCD ,8 दिसंबर को खुल गया ऑफर, क्या आपको करना चाहिए निवेश?


IIFLHF का यह एनसीडी (NCD) 8 दिसंबर को खुल गया है। इसमें कंपनी की दूसरी किस्त में एनसीडी जारी करके 900 करोड़ रुपये (कुल 1000 करोड़ रुपये तक) के ओवरसब्सक्रिप्शन के विकल्प के साथ 100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। ये सिक्योर्ड एनसीडी हैं और इसे ‘CRISIL AA/Stable’ ‘BWR AA+/Negative (Assigned)’ रेटिंग मिली है। इस रेटिंग वाले इंस्ट्रुमेंट्स में वित्तीय दायित्वों को पूरा करने के लिए उच्च स्तर की सेफ्टी होती है। ऐसे इंस्ट्रुमेंट्स के साथ खासा कम क्रेडिट रिस्क होता है। इस इश्यू की फेस वैल्यू 1,000 रुपये है। एनसीडी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट कराया जाएगा। न्यूनतम 10,000 रुपये के एनसीडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनसीडी को डिमैट फॉर्म में जारी किया जाता है।

क्या निवेश करना चाहिए?

इस प्रकार तीन साल में मैच्योर हो रहीं एनसीडी निचले इनकम टैक्स ब्रेकिट में आने निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, डायवर्सिफिकेशन की अनदेखी न करें, क्योंकि इससे जोखिम कम करने में मदद मिलती है। अपना पूरा पैसा एनसीडी में सिर्फ इसलिए न लगा दें, क्योंकि इसमें फिक्स्ड डिपॉजिट से ज्यादा रिटर्न मिल रहा है। दलाल ने कहा, “चूंकि इसी तरह की एए रेटिंग वाली एनसीडी स्टॉक एक्सचेंजों पर ज्यादा यील्ड के साथ ट्रेड कर रही हैं, इसलिए निवेशकों को मैच्योरिटी तक इन्हें होल्ड करने के लिए तैयार रहना चाहिए।”

गुप्ता कहते हैं, “इन्वेस्टर्स को पहले सेकेंडरी मार्केट के अवसरों पर गौर करना चाहिए, क्योंकि कुछ एए रेटेड सिक्योर्ड पेपर बेहतर यील्ड की पेशकश करते हैं। निवेशक अपनी पूंजी को प्राइमरी इश्यू और सेकेंडरी मार्केट की डील्स के बीच बांट सकते हैं।”

DECEMBER 09, 2021 2:28 PM IST

ब्रोकरेज हाउस इन खाने-पीने वाले शेयरों पर है लगा रहे है दांव,


मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि आगे हमें क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSRs)सेगमेंट से संबंधित Jubilant Foodworks (Domino’s), Westlife Development (McDonald’s), Devyani International (Yum Brands – Pizza Hut, KFC) और Barbeque Nation में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 5 सालों के दौरान क्विक सर्विस और केचुअल डाइनिंग रेस्टोरेंट में अधिकतम 19 फीसदी की सालाना ग्रोथ देखने को मिली है और अगले 5 साल में इनकी ग्रोथ रेट 19 से 23 फीसदी के बीच रहने की उम्मीद है।भारत में 65 फीसदी से ज्यादा आबादी 35 वर्ष के आयु वर्ग से नीचे आती है। इनके आय स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। मध्यवर्ग के बढ़ते दायरे और इनकी आय में हो रही बढ़ोतरी के चलते आगे फूड और रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज को अच्छा फायदा होने की उम्मीद है । हमें यह देखने को मिल रहा है कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी बाहर खाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है जिसको देखते हुए मोतीलाल ओसवाल और एलारा कैपिटल की दोनों की टॉप सूची में Jubilant Foodworks शामिल है।

मोतीलाल ओसवाल ने Jubilant Foodworks को Buy ऱेटिंग देते हुए इसके लिए 4850 रुपये का लक्ष्य दिया है। वहीं Westlife Development पर मोतीलाल ओसवाल ने न्यूट्रल रेटिंग बनाए रखा है। वहीं, निर्मल बंग ने Westlife Development को Buy रेटिंग दी है। निर्मल बंग ने Westlife Development 700 रुपये का टार्गेट दिया है।

DECEMBER 09, 2021 2:06 PM IST

Axis Securities के राजेश पालवीय ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार ने दो दिनों से अच्छी तेजी दिखाई है। आज बाजार थोड़ा सा सुस्त हुआ है तो ऐसा अक्सर बाजार में होता है जब जोरदार तेजी आती है तो बाजार अपने आपको को थोड़ा करेक्ट करता है लेकिन इसके बावजूद निफ्टी 17400 के ऊपर टिकने में कामयाब रहा है लिहाजा इसमें आगे और अच्छे मूव आने के आसार बनते दिख रहे हैं। इसलिए निफ्टी में 17400 के स्तर पर एक्युमुलेट करना चाहिए। इसमें 17370 के करीब स्टॉपलॉस लगाकर इसके करीब यदि निफ्टी मिलें तो इसमें खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 17500 का लक्ष्य देखने को मिल सकता है। वहीं निफ्टी में दोपहर के बाद निफ्टी में पुल बैक आता हुआ नजर आ सकता है। हमारा मानना है कि निफ्टी में 17450 से 17550 के बीच एक्सपायरी होती हुई दिखाई दे सकती है।

DECEMBER 09, 2021 1:53 PM IST

Multibagger stock: कोरोना काल के इस दौर में इंडियन स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर मार्केट में आई हालिया तेजी में रियल एस्टेट के शेयरों में भी रैली देखने को मिली। इसी रैली में राधे डेवलपर्स का शेयर (Radhe Developers share) मल्टीबैगर साबित हुआ। पिछले 6 महीने में इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया है।

पिछले एक हफ्ते में राधे डेवलपर्स के शेयर कीमत 309.60 रुपये से बढ़कर 338 रुपये के लेवल पर पहुंच गई। इस अवधि में कंपनी के शेयरों ने 9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की। पिछले एक महीने में यह मल्टीबैगर स्टॉक 190 रुपये से बढ़कर 338 रुपये पर हो गया। इस अवधि में इसमें 77 फीसदी की बढ़तोरी देखने को मिली। इसी तरह पिछले 6 महीने में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 10.40 से बढ़कर 338 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस अवधि में करीब 3,150 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

DECEMBER 09, 2021 1:25 PM IST

खाने-पीने से जुड़े शेयरों में तेजी

बाजार में आज खाने-पीने से जुड़े शेयरों की तेजी की पार्टी देखने को मिल रही है। देवयानी और बर्गर किंग के शेयरों 7 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। वहीं बॉब्रेक्यू नेशन और सफायर फूड में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

पिछले 2 साल के इंडियन फूड सर्विस इंडस्ट्री के सफरनामे पर नजर डालें तो यह किसी रोलर कोस्टर राइड जैसा रहा है। कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन ने इस पूरे इंडस्ट्रीज को हिला के रख दिया जिसके चलते शुरुआती महीनों में रेस्टोरेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनियों को भारी घाटा उठाना पड़ा। इसके बाद इंडस्ट्रीज की तरफ से न्यू नॉर्मल को अपनाने के बाद इसमें तेज ग्रोथ आती दिखी।

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि 4.2 लाख करोड़ की इस इंडस्ट्रीज में वित्त वर्ष 2020-25 के बीच सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि प्रति व्यक्ति आय में हो रही बढ़त, शहरीकरण, नए नए ऑफर, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग और ऑनलाइन फूड डिलिवरी और इससे संबंधित टेक्नोलॉजी में आ रहे सकारात्मक बदलाव के चलते आगे इस इंडस्ट्रीज को जबरदस्त फायदा होता नजर आएगा।

DECEMBER 09, 2021 1:06 PM IST

इनकम टैक्स रिटर्न भर रहे लोगों के लिए अहम ख़बर है। अगर एन्यूअल इन्फॉर्मेंशन सिस्टम यानि AIS में आपके लेन देन से जुड़ी कोई जानकारी ग़लत है जिसकी वजह से आपकी टैक्स देनदारी बढ़ जा रही है तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। टैक्स विभाग जल्द ही इस मामले में एक सफाई जारी करके कह सकता है कि टैक्स कैलकुलेशन के लिए टैक्सपेयर्स AIS डाटा का इस्तेमाल हर्गिज न करें। क्योंकि AIS में सभी जानकारियां डिपोजिटरीज़ यानि थर्ड पार्टी से हासिल की गई होती हैं। इसलिए कोई ज़रूरी नहीं को वो सही हीं हो। Annual Information System पर CBDT सफाई जारी कर सकता है। AIS में जानकारी ग़लत दिख रही है तो उसे तत्काल "Red Flag" । Equity से जुड़े सभी इनपुट्स Depositories से हासिल की गई होती हैं। लिहाज़ा वास्तविक लेनदेन और AIS में दर्ज डाटा मिसमैच हो सकता है। गिरवी रखे शेयर और बेच गए शेयरों को लेकर AIS में बड़ा कन्फ्यूजन है। साथ ही शेयर के खरीद-बिक्री की कीमत क्लोजिंग प्राईस पर दिखता है।

DECEMBER 09, 2021 12:42 PM IST

बजट के पहले बाजार छु सकता है नया हाई, निवेश के लिए डिफेसिंव सेक्टर पर रहे फोकस- दीपक जसानी

HDFC Securities के दीपक जसानी ने बाजार की दशा और दिशा पर बात करते हुए मनीकंट्रोल से हुई खास बातचीत में कहा कि बाजार में कुछ ऐसे नेगेटिव फैक्टर है जो इसकी तेजी पर ब्रेक लगा सकते है। इसमें दरों में बढ़ोतरी और लिक्विडिटी में कटौती जैसे कारण शामिल है। अगर यह नेगेटिव फैक्टर ट्रिगर होते तो यूनियन बजट के पहले बाजार हमें नई ऊंचाई नापता नजर आएगा। दीपक जसानी का कहना है कि यह अपने एसेट और इक्विटी पोर्टफोलियो को रीबैलेंस करने का सही समय है। जब तक ग्लोबल ग्रोथ को लेकर स्थितियां साफ नहीं हो जाती तब तक फार्मा, आईटी और एफएमसीजी जैसे डिफेसिव सेक्टर फोकस में रहेंगे ।

आरबीआई की कल की पॉलिसी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह उम्मीद के अनुरुप ही रही है। आरबीआई कमिटी का साफ फोकस ब्याज दरों को निचले स्तर पर बनाए रखने और लिक्विडिटी जारी रखने के साथ ग्रोथ को बढ़ावा देने पर बना हुआ है। जिसको ध्यान में रखते हुए ही आरबीआई ने दुनियाभर में इन्फेलशन और कमोडिटी की कीमतों में बढ़त के बावजूद ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है और अपने रुख में नरमी कायम रखी है । हालांकि आरबीआई बदलती स्थितियों के हिसाब से आगे सरप्लस लिक्विडिटी जैसे स्थित को मैनेज करने के लिए जरुर कदम उठा सकती है। अगर कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट बहुत घातक साबित नहीं होता है तो फरवरी में रिवर्स रेपो रेट में बढ़ोतरी हो सकती है।

DECEMBER 09, 2021 12:26 PM IST

Tega Industries IPO: टेगा इंडस्ट्रीज के शेयरों का आवंटन हो चुका है। कंपनी ने 619 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया था। Tega Industries का इश्यू 1 दिसंबर को खुला और 3 दिसंबर को बंद हुआ था। इसके जबरदस्त सब्सक्रिप्शन को देखते 13 दिसंबर को इसकी जबरदस्त लिस्टिंग की उम्मीद की जा रही है। Tega Industries का इश्यू आखिरी दिन तक 219 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

DECEMBER 09, 2021 12:01 PM IST

Simplex Papers का शेयर प्राइस करीब डेढ़ साल की अवधि में 0.54 रुपये से बढ़कर (31 जुलाई 2020 का क्लोजिंग प्राइस) 63.20 रुपये प्रति शेयर के आसपास नजर आ रहा है। इस डेढ़ साल की अवधि में इस शेयर में करीब 117 गुणा की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Simplex Papers के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस शेयर ने 21.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। इन पांचों कारोबारी सत्रों में इसने 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया है। पिछले 1 महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक में 23.40 रुपये से 63.20 रुपये तक की तेजी देखने को मिली है । इस अवधि में यह शेयर 170 फीसदी भागा है। पिछले 6 महीनों में यह स्टॉक 2.87 रुपये के स्तर से बढ़कर 63.20 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस शेयर ने करीब 2100 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है।

DECEMBER 09, 2021 11:43 AM IST

बायोकॉन (Biocon) कारोबार के विस्तार और वैल्यू अनलॉक करने के लिए बायोकॉन बायोलॉजिक्स का मायलान (Mylan) के बायोसिमिलर बिजनेस (biosimilar business) के विलय की योजना पर काम कर रही है। घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि बायोकॉन (Biocon) की इस संबंध में मायलान (Mylan) के साथ बातचीत चल रही है। सूत्रों ने बताया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी 10 अरब डॉलर के वैल्युएशन के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) ला सकती है।

सूत्रों ने बताया कि अपने-अपने बायोसिमिलर बिजनेस को मिलाकर एक बड़ी कंपनी बनाने के लिए बायोकॉन और मायलान बातचीत एडवांस स्टेज में है, जिसमें बायोकॉन कंट्रोलिंग मेजॉरिटी स्टेक लेना चाहती है। बायोकॉन मेजॉरिटी स्टेक अपने पास रखने के लिए डील के तहत मायलान से हिस्सेदारी खरीदने पर भी विचार कर सकती है।

DECEMBER 09, 2021 11:35 AM IST

Bonanza Portfolio के Rohan Patil की आज के 3 BUY कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई

Adani Ports: Buy | LTP: Rs 761.40 | इस स्टॉक में 730 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 810 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 6.4 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Glaxosmithkline Pharmaceuticals: Buy | LTP: Rs 1,841.40 | इस स्टॉक में 1,748 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2,000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 8.60 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

National Aluminium Company: Buy | LTP: Rs 98.30 | इस स्टॉक में 93 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 107.20 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। इस शेयर में 2-3 हफ्ते में 9.1 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।

DECEMBER 09, 2021 11:11 AM IST

RaiITel Corporation of India के शेयरों में आज यानी 9 दिसंबर के शुरुआती कारोबार में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी को इरकॉन इंटरनेशनल से 210 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। जिसका आज इस शेयर पर पॉजिटीव असर देखने को मिला।

RaiITel Corporation of India को इरकॉन इंटरनेशनल से जम्मू कश्मीर रेल लिंक प्रोजेक्ट के तहत उत्तरीय रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन में धरम-बनिहाल सेक्शन पर बनने वाली रेलवे सुरंग में टेली कम्यूनिकेशंस सुविधाओं, सीसीटीवी, टरनल रेडियो , पीए सिस्टम जैसी सुविधाए लगाने के लिए 210 .77 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह पूरा काम 12 महीने में पूरा किया जाना है।

DECEMBER 09, 2021 10:55 AM IST
PAYTM पर ब्रोकरेज की राय
MACQUARIE ने PAYTM पर Underperform रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 1,200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि RBI डिजिटल पेंमेंट चार्ज पर डिस्कशन पेपर लाएगा। जिसके बाद PPI और Wallets चार्ज में कटौती हो सकती है। चार्ज में कटौती होने से फिनटेक कंपनियों की चुनौती बढ़ेगी। वहीं चार्ज की सीमा तय होने से कंपनी पर निगेटिव असर संभव है।
DECEMBER 09, 2021 10:40 AM IST

कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) ने बुधवार को जानकारी दी कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए कंपनी के बोर्ड की बैठक अगले हफ्ते मंगलवार 14 दिसंबर को होगी। कैन फिन होम्स ने ये जानकारी अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। वहीं बुधवार को कंपनी का शेयर 1 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ।

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा " कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक मंगलवार, 14 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है जिसमें वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 'अंतरिम डिविडेंड', यदि कोई हो, के भुगतान के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा और अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए 'रिकॉर्ड डेट' तय की जायेगी।"

DECEMBER 09, 2021 10:31 AM IST


TVS MOTOR। मध्य अमेरिका में कारोबार का विस्तार करेगी। Grupo Q के साथ करार किया है। Grupo Q कंपनी के लिए आउटलेट्स, डीलरशिप खोलेगी।

DECEMBER 09, 2021 10:24 AM IST

Vodafone-idea के बॉन्ड होल्डर्स को ब्याज की पेमेंट समय पर मिलेगी । कंपनी पेमेंट के लिए पैसा जुटाने में कामयाब रही है। कंपनी 13 दिसंबर से मार्च तक बॉन्ड होल्डर्स ₹6000 का भुगतान करेगी। बिज़नस स्टैंडर्ड के मुताबिक Vodafone-idea बॉन्डहोल्डर्स को समय पर पेमेंट करेगी। कंपनी पेमेंट के लिए पैसा जुटाने में कामयाब है। कंपनी अपने कैश फ्लो और बैंकों से फंड जुटाएगी। सरकार के राहत पैकेज के बाद कंपनी ट्रैक पर है। कंपनी का भुगतान 13 दिसंबर से शुरू होगा।

DECEMBER 09, 2021 10:16 AM IST

Globe Capital Markets के गौरव शर्मा की राय

MCX India- इस स्टॉक में अभी भी तेजी का ट्रेड कायम है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स वर्तमान भाव पर भी इस शेयर में खरीदारी कर सकते है। आनेवाले हफ्ते में ही इस स्टॉक में 2250 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। इसके लिए 2000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाए।

Bajaj Healthcare- जुलाई 2021 से यह शेयर नेगेटिव रुझान के साथ कारोबार कर रहा है। बुधवार को इस स्टॉक में मजबूत रिकवरी आती दिखी और डे ट्रेड में स्टॉग वॉल्यूम के चलते इस स्टॉक में 20 फीसदी का उछाल देखने को मिला। स्टॉक का करेंट चार्ट पैटर्न इस बात की ओर संकेत कर रहा है इमीडिएट नियरटर्म में इस शेयर में और तेजी देखने को मिल सकती है। इसको ध्यान में रखते हुए शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को सलाह है कि वह वर्तमान भाव पर इस स्टॉक में 460-485 रुपये के नियर टर्म टार्गेट के लिए खरीदारी कर सकते है। इसके लिए 360 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

Biocon- इस शेयर पर गौरव शर्मा की राय है कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स इस स्टॉक में वर्तमान भाव पर खरीदारी कर सकते है। आगे आनेवाले हफ्तो में इस स्टॉक में 400-440 रुपये का लेवल आसानी से देखने को मिल सकता है। अगर लंबी अवधि के लिए इसको होल्ड करते है तो इसमें 480 रुपये का लेवल भी मुमकिन है। इसके लिए 350 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

Polyplex Corporation- Polyplex Corporation में गौरव शर्मा की गिरावट में खरीदारी की सलाह है। गौरव शर्मा का मानना है कि 2,200-2,400 का लेवल आसानी से देखने को मिल सकता है। इसके लिए 1700 रुपये पर स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

DECEMBER 09, 2021 9:58 AM IST


राकेश झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर में दिखा ब्रेकआउट, क्या हो आपकी निवेश रणनीति

गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े स्टॉक Delta Corp ने क्लोजिंग बेसिस पर 260 रुपये के स्तर पर 7 दिनों का कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब यह शेयर लॉन्ग टर्म में 380 रुपये के अपसाइड के लिए तैयार नजर आ रहा है। बाजार जानकारों की निवेशकों को सलाह है कि जिनके पास यह शेयर है उनको अच्छे रिटर्न के लिए इस स्टॉक में बने रहना चाहिए।

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि 7 दिनों के कंसोलिडेशन के बाद डेल्टा कॉर्प के शेयरों में 260 रुपये पर ब्रेकआउट देखने को मिला है। यह इस काउंटर में आगे आनेवाले कारोबारी सत्रों में और तेजी आने का संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि पोजिशनल इन्वेस्टर्स इस शेयर में 265-270 रुपये के रेंज में खरीदारी कर सकते है। नियर टर्म में इस स्टॉक में 285-300 रुपये का स्तर आसानी से देखने को मिल सकता है। इसके लिए 245 रुपये का स्टॉपलॉल जरुर लगाए।

DECEMBER 09, 2021 9:46 AM IST

Mahindra & Mahindra: रिलायंस बीपी मोबिलिटी (RBML) जो कि जियो-बीपी और द महिंद्रा ग्रुप के ब्रांड नाम के तहत काम कर रही है, ने कम कार्बन और पारंपरिक ईंधन की पहचान करने के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेहिकल प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौते का ऐलान किया।

DECEMBER 09, 2021 9:34 AM IST

आज की टॉप इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल्स

Hindustan Zinc: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 80-400 रुपए, स्टॉप लॉस - 340 रुपए

Glenmark Pharmaceuticals:वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -520 -530 रुपए, स्टॉप लॉस -494 रुपए

GCL Securities के रवि सिंघल की इंट्राडे कॉल्स

Bajaj Finserv: बेचें-17800 रुपए के आसपास, लक्ष्य -17017 रुपए, स्टॉप लॉस -18111 रुपए

ShareIndia के रवि सिंह की इंट्राडे कॉल्स

Bharti Airtel: खरीदें -714 रुपए, लक्ष्य - 735 रुपए, स्टॉप लॉस -708 रुपए

DLF: खरीदें - 396 रुपए, लक्ष्य -410 रुपए, स्टॉप लॉस - 392 रुपए

Proficient Equities के मनोज डालमिया की इंट्राडे कॉल्स

Polyplex: खरीदें- 2002 रुपए, लक्ष्य -2370 रुपए, स्टॉप लॉस- 1903 रुपए

Gufic BioSciences: खरीदें - 222 रुपए, लक्ष्य -259 रुपए, स्टॉप लॉस - 209 रुपए

Tradingo के पार्थ न्याति की की इंट्राडे कॉल्स

Sundram Fasteners: खरीदें -868 रुपए, लक्ष्य -900 रुपए, स्टॉप लॉस - 850 रुपए

Biocon: खरीदें -383 रुपए, लक्ष्य -393 रुपए, स्टॉप लॉस - 377 रुपए.

DECEMBER 09, 2021 9:28 AM IST

RailTel Corporation of India: कंपनी को उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत जम्मू कश्मीर रेल लिंक परियोजना के धरम-बनिहाल खंड पर सुरंग में आपातकालीन कॉल और सर्विस टेलीफोन, सीसीटीवी, सुरंग रेडियो और पीए सिस्टम वाली सुरंग संचार प्रणाली के डिजाइन, आपूर्ति, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के लिए इरकॉन इंटरनेशनल (Ircon International) से कुल 210.77 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर प्राप्त हुआ है। पूरा काम 12 महीने की अवधि में पूरा किया जाना है।

DECEMBER 09, 2021 9:20 AM IST

Market Open: पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। Nifty 17500 के पार निकला है। सेसेंक्स 202.10 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 58851.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 57.40 अंक यानी0.33फीसदी की बढ़त के साथ 17527.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

M&M, BPCL, Asian Paints, Reliance Industries और UltraTech Cement निफ्टी के टॉप गेनर है जबकि TCS, Hindalco, HDFC Bank, Divis Labs और Tech Mahindra टॉप लूजर है।

DECEMBER 09, 2021 9:11 AM IST

Nazara Technologies: Arrakis Tanitim Organizasyon Pazarlama San.Tic लिमिटेड एसटीआई (पब्लिशमे, तुर्की) के संस्थापक ने Publishme Global FZ LLC. में 30.82 प्रतिशत हिस्सेदारी ली है। इसके बाद से अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज एफजेड-एलएलसी के जरिये अब नजारा की Publishme Global FZ LLC. में 69.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है।

DECEMBER 09, 2021 9:09 AM IST

Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज एक और राहत भरा दिन रहा। गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं लेकिन दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। देश में अभी सबसे महंगा पेट्रोल गंगानगर में 112.11 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर के भाव से पोर्टब्लेयर में बिक रहा है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

DECEMBER 09, 2021 9:02 AM IST

Pre Opening। पॉजिटीव ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। 09:02 बजे सेसेंक्स 92.13 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 58557.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 38.20 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17508.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

DECEMBER 09, 2021 8:51 AM IST

80 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 80 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें फिननिफ्टी, परसिस्टेंस, इंडिया मार्ट, नाम-इंडिया और एमजीएल के नाम शामिल हैं।

13 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें व्हर्लपूल, कॉनकोर, कोटक बैंक और क्रॉम्प्टन के नाम शामिल हैं।

DECEMBER 09, 2021 8:51 AM IST

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

9 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

DECEMBER 09, 2021 8:35 AM IST

FII और DII आंकड़े

8 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 579.27 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,735.50 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

DECEMBER 09, 2021 8:28 AM IST

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,357.6और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,245.4 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,533.3 फिर 17,596.8 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 36,998.27 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 36,711.84 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 37,477.97 फिर 37,671.23 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

DECEMBER 09, 2021 8:18 AM IST

बाजार पर क्या है HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोाबर में डेली चार्ट पर गैप अप ओपनिंग के बाद एक और लॉन्ग बुल कैंडल बनते दिखा। पिछ्ले दो कारोबारी सत्रों की तेजी ने पिछले शुक्रवार और इस सोमवार बने निगेटिव सेंटीमेंट को खत्म कर दिया है। ये शॉर्ट टर्म के लिए एक अच्छा संकेत है।

उन्होंनें आगे कहा कि इस समय मार्केट काफी अहम मोड़ पर दिख रहा है। अगर निफ्टी में 17,550-17,600 के ऊपर कोई मजबूत बढ़त देखने को मिलती है तो जल्द ही हमें ये फिर से 18000 की ओर जाता दिखेगा। लेकिन अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे फिसलता है तो फिर कमजोरी बढ़ती दिख सकती है और नियर टर्म में निफ्टी 17,250-17,200 की तरफ जाता दिख सकता है।

DECEMBER 09, 2021 8:07 AM IST

आज से खुलेगा MapmyIndia का IPO

आज से Map my India का 1039 करोड़ रुपए का IPO खुल रहा है। प्राइस बैंड 1000 से 1033 रुपए है। उधर पहले दिन SHRIRAM PROPERTIES का ISSUE करीब 90% भरा है जबकि दूसरे दिन RATEGAIN के IPO के लिए 75% APPLICATIONS आई है ।

DECEMBER 09, 2021 7:58 AM IST

एक्सपर्ट्स किन स्तरों पर देख रहे निफ्टी-बैंक निफ्टी की वीकली एक्सपायरी


NIFTY और BANK NIFTY की WEEKLY EXPIRY पर आज बाजार की नजर रहेगी । CNBC-आवाज़ के POLL में 75% EXPERTS की राय 17500 से 17700 के के बीच NIFTY की एक्सपायरी कट सकती है।

DECEMBER 09, 2021 7:56 AM IST

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Choice Broking के सचिन गुप्ता का कहना है कि निफ्टी ने लोअर बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट ले लिया है और अपने 100 DMA के ऊपर बंद हुआ है जो इसमें और तेजी आने का संकेत है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी ने आवर्ली चार्ट पर एक डबल बॉटम पैटर्न बनाया है। इससे भी बुलिश पैटर्न का संकेत मिलता है। इसके अलावा RSI और Stochastic जैसे मोमेंटम इंडिकेटर भी डेली चार्ट पर पॉजिटिव क्रॉस ओवर का संकेत दे रहे हैं। निफ्टी के लिए 17300 के स्तर पर सपोर्ट जबकि 17,600 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 36,800 के स्तर पर सपोर्ट और 38,000 के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि आरबीआई की पॉलिसी अब बीती बात हो गई है अब एक बार फिर बाजार की नजर विदेशी संकेतों और मैक्रो आंकड़ों (IIP & CPI) पर रहेगी। इसके अलावा कई आईपीओ लाइन में लगे हैं। जो प्राइमरी मार्केट में निवेशकों को व्यस्त रखेंगे। बाजार में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए हम सर्तकता बनाए रखते हुए आशावादी हैं।

DECEMBER 09, 2021 7:53 AM IST

बुधवार को कैसी रही बाजार की चाल

कल यानी 8 दिसंबर को बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। आरबीआई ने अपनी दरों में कोई बदलाव ना करते हुए इसको रिकॉर्ड लो पर बनाए रखा। इसके साथ ही ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए इसका रुख भी accommodative बना रहा। बाजार पर आरबीआई के इस रुख का सकारात्मक असर पड़ा।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1,016.03 अंक यानी 1.76% की बढ़त के साथ 58,649.68 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 293.10 अंक यानी 1.71% की मजबूती के साथ 17,469.80 के स्तर पर बंद हुआ।
कल के कारोबार में सभी सेक्टरोल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी ऑटो और पीएसयू बैंक में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो आईटी और ऑटो में 2 फीसदी की तेजी रही जबकि FMCG,healthcare, metal, oil & gas और realty में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही।

DECEMBER 09, 2021 7:50 AM IST

SGX निफ्टी से मजबूत संकेत

बाजार में आज लगातार तीसरे दिन तूफानी तेजी दिख सकती है। SGX निफ्टी 70 प्वाइंट ऊपर, कारोबार कर रहा है। एशिया में सुस्ती लेकिन अमेरिका के बाजार कल लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए थे। ऐसे में भारतीय बाजारों की शुरुआत मजबूती के साथ हो सकती है।

DECEMBER 09, 2021 7:49 AM IST

सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।