कारोबार के अंत में सेंसेक्स 68.62 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 57,232.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.95 अंक यानी 0.17 फीसदी टूटकर 17,063.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Closing Bell: शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। लेकिन अच्छी बात यह रही है कि निफ्टी ने 17000 का स्तर थामे रखा। बता दें कि निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, कैपिटल गुड्स शेयरों टॉप लूजर रहें। वहीं दूसरी तरफ मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे।
Closing Bell: शुरुआती तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली हावी हुई और उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। लेकिन अच्छी बात यह रही है कि निफ्टी ने 17000 का स्तर थामे रखा। बता दें कि निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में ऑटो, कैपिटल गुड्स शेयरों टॉप लूजर रहें। वहीं दूसरी तरफ मिडकैप, स्मॉलकैप शेयर बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 68.62 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 57,232.06 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 28.95 अंक यानी 0.17 फीसदी टूटकर 17,063.25 के स्तर पर बंद हुआ।
Market at Open- बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। 09:16 बजे सेंसेक्स 332.26 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 57,632.94 स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 100.35अंक यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 17192.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Market at Pre-Open- प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। 09:02 बजे सेंसेक्स 107.83 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 57,408.51के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 49.75 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17141.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।
ग्लोबल मार्कट से पॉजिटिव संकेत
ग्लोबल संकेत बाजार के लिए बेहतर हो रहे हैं। DOW FUTURES में 155 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे। इधर SGX NIFTY में करीब आधा परसेंट की तेजी देखने को मिली। एशिया में KOSPI भी ऊपर है लेकिन EMPEROR'S BIRTHDAY के चलते जापान का निक्केई आज बंद है।
रूस पर US ने लगाए आर्थिक प्रतिबंध
यूक्रेन और रूस तनातनी के बीच अमेरिकी, ब्रिटेन और जर्मनी ने सख्त एक्शन लिया । US और UK ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और आर्थिक मदद रोकने का ऐलान किया है । वही, जर्मनी ने RUSSIA से Nord Stream -2 गैस पाइपलाइन योजना को suspend किया है।
रूस और यूक्रेन के तनाव के बीच क्रूड के उबाल में नरमी देखने को मिल रही है। 100 Doller छूने के बाद भाव 97 doller प्रति बैरल के नीचे आया है। उधर सोने के भाव में भी मामूली कमी आई है।
यूपी चुनाव के चौथे चरण में 59 सीटों पर वोटिंग आज
यूपी विधानसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए वोटिंग आज होगी। 9 जिलों की 59 सीटों के लिए मतदान होगा। पहले तीन चरण में अब तक 172 सीटों के लिए वोट डाले जा चुके हैं।