Closing Bell: बाजार में दिखी जोरदार तेजी, Sensex 930 अंक भागा- Nifty 17600 के पार हुआ बंद - share market live updates stock market today jan 03 latest news bse nse sensex nifty coronavirus d mart apl apollo stove kraft likhita infra | Moneycontrol Hindi
Credit Cards

लाइव ब्लॉग

JANUARY 03, 2022/ 3:41 PM

Closing Bell: बाजार में दिखी जोरदार तेजी, Sensex 930 अंक भागा- Nifty 17600 के पार हुआ बंद

बाजार ने नए वर्ष को जोरदार सलामी दी है जिसके चलते सेसेंक्स आज 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है.

Story continues below Advertisement

Market Close: बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार ने नए वर्ष को जोरदार सलामी दी है जिसके चलते सेसेंक्स आज 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा आज 0.43 फीसदी की ग

ग्लोबल बाजार से मिल रहें संकेतों को देखते हुए यह कह सकते है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रह सकती है।
JANUARY 03, 2022 3:39 PM IST

Market Close: बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। बाजार ने नए वर्ष को जोरदार सलामी दी है जिसके चलते सेसेंक्स आज 929.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 59,183.22 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 271.65 अंक यानी 1.57 फीसदी 17,625.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

बाजार में आज फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी फार्मा आज 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक, बैंकिंग शेयरों खासकर प्राइवेट बैंकों में लौटी खरीदारी के चलते 2.77 फीसदी की बढ़त के साथ 36465.55 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के कारोबार में मेटल, फाइनेशिंयल, रियल्टी औऱ ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। निफ्टी का मेटल इंडेक्स आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं ऑटो इंडेक्स 1.6 फीसदी की बढत हासिल करने में कामयाब रहा है। वहीं निफ्टी फाइनेशिंयल इंडेक्स 2.4 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुआ है।

दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्म़ॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 25,244.82 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.2 फीसदी की हासिल करने में कामयाब रहा।

JANUARY 03, 2022 3:27 PM IST

ये डिफेंस स्टॉक 10 कारोबारी सत्रों में 69% भागा

भारतीय बाजार में साइडवेज कारोबार के साथ कुछ क्वालिटी और मजबूत फंडामेटल वाले स्टॉक रहे है जिनमें मजबूती देखने को मिली है। Apollo Micro Systems एक ऐसा ही स्टॉक है जो डिफेंस सेक्टर से जुड़ा हुआ है। यह डिफेंस स्टॉक 20 दिसंबर 2021 के 112.10 रुपये के क्लोजिंग प्राइस से बढ़कर 3 जनवरी 2022 के इंट्राडे में 189.35 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 10 कारोबारी सत्रों में इस स्टॉक ने 69 फीसदी की तेजी देखने को मिली। स्टॉक मार्केट के दिग्गजों के मुताबिक Apollo Micro Systems यह रैली आगे भी जारी रहेगी क्योंकि इस स्टॉक में 3 ईयर ब्रेकआउट देखने को मिला है। नियर टर्म में यह शेयर 230 रुपये तक जाता दिख सकता है।

Choice Broking के सुमीत बगड़िया का कहना है कि निवेशकों को इस स्टॉक को अपने पोर्टफोलियों में जोड़ना चाहिए। इसने अपने 3 साल के लेवल से ब्रेकआउट दिया है और इस स्टॉक को 160 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट है। इस स्टॉक में इमीडिएट शॉर्ट टर्म में 200-230 रुपये तक जाने की पूरी संभावना है। हालांकि इस स्टॉक में खरीदारी करते समय 160 रुपये के नीचे का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

JANUARY 03, 2022 3:10 PM IST

भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की दिसंबर में कुछ रफ्तार कम हो गई, आईएचएस मार्किट के परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (Purchasing Managers Index (PMI) एक महीने पहले 57.6 के 10 महीने के उच्च स्तर से 55.5 तक घट गया। गौरतलब है कि 50 से ऊपर की रीडिंग गतिविधि में विस्तार को इंगित करता है, जबकि sub -50 घटने का संकेत देता है।

3 जनवरी को जारी IHS मार्किट सर्वेक्षण (IHS Markit survey) के निष्कर्षों के अनुसार, भारतीय उत्पादकों (Indian manufacturers) ने नए काम और उत्पादन में तेज वृद्धि देखी। “इंडियन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए 2021 के अंतिम पीएमआई नतीजे उत्साहजनक थे जिसमें आर्थिक सुधार जारी थे क्योंकि कंपनियों घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्रोतों से नए काम मिल रहे थे। आईएचएस मार्किट के इकोनॉमिक एसोसिएट डायरेक्टर पोलीन्ना डी लीमा (Pollyanna De Lima, Economics Associate Director at IHS Markit) ने कहा कि बहुत ज्यादा बिक्री से उत्पादन में और तेजी आई और कंपनियों ने अपने उत्पादन की रिस्टॉकिंग की।

JANUARY 03, 2022 3:00 PM IST

सीमेंट कंपनियों ने अपने सीमेंट बैग के दाम में बढ़ोतरी की है। सीमेंट कंपनियों ने 35 रुपये प्रति बैग तक दाम बढ़ाए है। JK Cement ने 15 रुपये प्रति बैग तक दाम बढ़ाए है । वही Ambuja Cem ने 35 रुपये प्रति बैग तक दाम बढ़ाए है। उत्तरी भारत में दोनों कंपनियों ने दाम बढ़ाए है।

JANUARY 03, 2022 2:39 PM IST
बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स चढ़े है। निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जबकि सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी आई है। निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 1005.42 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 59,259.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 286.70 अंक की तेजी के साथ 17640 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
JANUARY 03, 2022 2:20 PM IST

जेट फ्यूल का दाम बढ़ने से इंडिगो में 4% और स्पाइसजेट के शेयरों में आई 2% की गिरावट

हवाई जहाजों में भराए जाने वाले ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम सोमवार से 2.75 प्रतिशत बढ़ गए हैं। इसके चलते सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर देश की सबसे बड़ी लो-बजट एयरलाइन, इंडिगो (Indigo) की मालिक इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Interglobe Aviation Ltd) के शेयर इंट्राडे के दौरान 4 पर्सेंट तक गिर गए। वहीं स्पाइसजेट के शेयरों (SpiceJet Shares) में करीब 2 पर्सेंट तक की गिरावट देखी गई। सरकारी ऑयल कंपनियों की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ATF की कीमत 2,039.63 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.75 प्रतिशत बढ़कर 76,062.04 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।दोपहर करीब 1:30 बजे के करीब BSE पर, इंडिगो के शेयर 1.00 फीसदी गिरकर 1,996.00 पर कारोबर कर रहे थे। वहीं स्पाइसजेट के शेयर करीब 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.35 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

JANUARY 03, 2022 2:05 PM IST

कोल इंडिया के शेयर के भाव दिसंबर के उत्पादन के आंकड़े में बढ़ोतरी के कारण 3 जनवरी को इंट्राडे में 4 प्रतिशत से अधिक उछल गये। कोल इंडिया लिमिटेड ने 1 जनवरी को उत्पादन में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ दिसंबर में 60.2 मिलियन टन (एमटी) की रिपोर्ट दी। सरकारी कंपनी ने एक साल पहले इसी महीने में 58.3 एमटी कोयले का उत्पादन किया था ये जानकारी कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंजेस फाइलिंग में दी है। अप्रैल-दिसंबर की अवधि के दौरान कोल इंडिया का उत्पादन 5.3 प्रतिशत बढ़कर 413.6 एमटी हो गया, जो पिछली समान अवधि में 392.8 एमटी था। दिसंबर 2021 में कोयले का ऑफटेक एक साल पहले के 15.5 एमटी से 15.7 प्रतिशत बढ़कर 60.7 एमटी हो गया। अप्रैल से दिसंबर 2021 के दौरान कोयले का ऑफटेक पिछले साल के 409.8 एमटी से 17.6 प्रतिशत बढ़कर 481.8 एमटी हो गया।

JANUARY 03, 2022 1:41 PM IST

फेडरल बैंक ने जारी किए Q3 के कारोबारी अपडेट , 9% बढ़ी डिपॉजिट

वर्तमान वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के बिजनेस अपडेट जारी करते हुए फेडरल बैंक ने बताया है कि 31 दिसंबर 2021 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की डिपॉजिट 9 फीसदी की बढ़त के साथ1,75,432 करोड़ रुपये ( प्रोविजनल) रही है। आज इंट्राडे में बीएसई पर फेडरल बैंक के शेयरों मे 2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली और यह 84 रुपये के आसपास कारोबार करते नजर आए। इस अवधि में बैंक की लो-कॉस्ट डिपॉजिट करेंट अकाउंट और सेविंग डिपॉजिट (CASA) में सालाना आधार पर 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह 64,343 करोड़ रुपये पर रहा जो कि पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 55,740 करोड़ रुपये पर रहा था।

तीसरी तिमाही में बैंक का CASA रेश्यों 36.68 फीसदी रहा है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 36.16 फीसदी पर रहा था। तीसरी तिमाही में बैंक का प्रोविजनल ग्रॉस एडवास सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़त के साथ 1,43,633 करोड़ रुपये पर रहा। इसी अवधि में बैंक का लिक्विडिटी कवरेज रेश्यों सालाना आधार पर 248.86 फीसदी से घटकर 153.66 फीसदी पर रहा है।

JANUARY 03, 2022 1:17 PM IST

Gold Price Today: साल 2022 के पहले कारोबारी दिन सोमवार 3 जनवरी को सर्राफा बाजार में तेजी का दौर रहा। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 48000 रुपये के ऊपर चल रहा है। सोना आज 196 रुपये चढ़कर 48,279 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, चांदी महंगी होकर 62,035 रुपये किलो पर खुली।24 कैरेट सोने का भाव 48,279 रुपये पर खुला। बीते हफ्ते शुक्रवार को को सर्राफा बाजार में सोने का दाम 48,083 रुपये पर बंद हुआ। आज दाम में 196 रुपये की तेजी आई। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 48,086 रुपये रही। अब 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 44,224 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 36,209 रुपये पर पहुंच गया। आज 14 कैरेट गोल्ड का रेट 28,243 रुपये रहा। सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 62,035 रुपये रहा। चांदी का रेट कल 61,979 रुपये पर बंद हुआ। चांदी में 35 रुपये की तेजी देखने को मिली।

JANUARY 03, 2022 1:12 PM IST

बाजार की बड़ी बातें

2022 के पहले सत्र में बाजार बमबम हुआ है और निफ्टी ने डबल सेंचुरी लगाई है। निफ्टी बैंक में भी 600 अंकों का जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप में भी जोरदार एक्शन देखने को मिला है और इंडेक्स 1 फीसदी चला है। IT, बैंक शेयरों से आज बाजार को सहारा मिल रहा है। फिलहाल सेसेंक्स 771.35 अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 59,025.17 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 215.90 अंक यानी 1.24 फीसदी की मजबूती के साथ 17,569.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 03, 2022 12:56 PM IST

नए साल के पहले दिन बाजार झूमा है और निफ्टी ने डबल सेंचुरी लगाई है। बाजार 3 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं IT इंडेक्स में रिकॉर्ड ऊंचाई की हैट्रिक लगी है। बाजार की तेजी में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। इस बीच निफ्टी 214.20 अंक यानी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ17,568.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई 738.69 अंक यानी 1.27 फीसदी की उछाल के साथ 58,992.51 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 03, 2022 12:48 PM IST

ऑटो शेयरों में तेजी, दिसंबर बिक्री आंकड़ों ने भरा जोश, जानिए मोतीलाल ओसवाल की राय

3 जनवरी यानी आज के कारोबार में दिसंबर महीने के उम्मीद से बेहतर बिक्री आंकड़ों के दम पर ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल 12.05 बजे के आसपास निफ्टी ऑटो इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है जबकि सेसेंक्स 583.6 अंक यानी 1 फीसदी की बढ़त के साथ 58,837.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 168.40 अंक यानी 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ 17,522.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में Eicher Motors Ltd 4 फीसदी, Tata Motors करीब 2.2 फीसदी , Ashok Leyland 1.6 फीसदी, Hero MotoCorp 1.2 फीसदी और Bajaj Auto, TVS Motors, Maruti Suzuki India करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

मोतीलाल ओसवाल ने ऑटो सेक्टर पर जारी अपने नोट में कहा है कि सेमी कंडक्टर की सप्लाई में सुधार के चलते पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को सपोर्ट मिला है लेकिन बढ़ती लागत के कारण टू-व्हीलर सेगमेंट में अभी रिकवरी नहीं आई है। जिसको ध्यान में रखते हुए हम बढ़ती मांग और स्थिर प्रतिस्पर्धी माहौल को देखते हुए 2 व्हीलर की तुलना मे 4 व्हीलर सेगमेंट को ज्यादा वरियता दे रहे हैं। उम्मीद है कि कमर्शियल व्हीकल साइकिल में मोमेंटम जारी रहेगा।

JANUARY 03, 2022 12:25 PM IST

Unemployment Rate, CMIE Data : दिसंबर, 2021 में भारत की बेरोजगारी दर चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। सेंट्रल फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा सोमवार को यानी 3 जनवरी जारी डाटा से यह बात सामने आई है। दिसंबर में बेरोजगारी की दर बढ़कर 7.9 फीसदी हो गई, जबकि नवंबर में यह 7 फीसदी रही थी। रॉयटर्स के मुताबिक, यह अगस्त के 8.3 फीसदी के बाद सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

ओमीक्रोन कोरोना वायरस (Omicron coronavirus variant) के मामलों में बढ़ोतरी और कई राज्यों में सोशल डिस्टैंसिंग के प्रतिबंध लागू होने के बाद भारत में इकोनॉमिक एक्टिविटी और कंज्यूमर सेंटीमेंट को तगड़ा झटका लगा है।

JANUARY 03, 2022 12:19 PM IST

Tata Motors के शेयर 4% उछले, दिसंबर तिमाही के बिक्री आंकड़ों ने दिया बूस्टर डोज

आज के कारोबार में इंट्राडे में बीएसई पर Tata Motors के शेयरों में 4 फीसदी का उछाल देखने को मिला। फिलहाल 11.45 बजे के आसपास एनएसई पर यह स्टॉक 13.20 रुपये यानी 2.74 फीसदी की बढ़त के साथ 495.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। पिछले साल यानी 2021 में इस स्टॉक में 165 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी जबकि इसी अवधि में निफ्टी में सिर्फ 25 फीसदीकी बढ़त देखने को मिली। गौरतलब है कि 1 जनवरी को आए टाटा मोटर्स के दिसंबर महीने के बिक्री आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। दिसंबर 2021 में कंपनी ने 35,299 वाहन बेचें है जबकि इस पुणे स्थिति कंपनी ने दिसंबर 2020 में 23,545 वाहन बेचें थे।

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कंपनी ने एक दशक में इस तिमाही और महीने में सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2021 को खत्म तीसरी तिमाही के दौरान उसकी कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री 99,002 यूनिट रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 68,806 यूनिट थी। इस तरह इसमें 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

JANUARY 03, 2022 12:00 PM IST

Avenue Supermarts DMart : अवेन्यू सुपरमार्ट्स (डीमार्ट) ने वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के दौरान 21.96 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 9,065 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन रेवेन्यू दर्ज किया, जो बीते साल समान तिमाही में 7,432.69 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही के 6,751.94 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के 5,450.94 करोड़ रुपये रहा था। डीमार्ट ने कहा कि 31 दिसंबर, 2021 को उसके स्टोर्स की कुल संख्या 263 है।

एवेन्यु सुपरमार्ट्स ने सितंबर, 2021 में समाप्त वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 110 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 418 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट, जबकि 46.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7,789 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया। यह बढ़ोतरी एक साल पहले की समान अवधि यानी सितंबर, 2020 में समाप्त तिमाही की तुलना में है।

JANUARY 03, 2022 11:49 AM IST

केनरा बैंक (Canara Bank ) का शेयर उन 3 नए शेयरों में से एक हैं जिन्हें बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने जुलाई से सितंबर 2021 की तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है। यह राकेश झुनझुनवाला स्टॉक 2021 में एनएसई पर ₹244.25 के उच्च स्तर पर बंद होने के बाद बिकवाली से जूझ रहा है। हालांकि केनरा बैंक के शेयर के भाव में तेजी दिखनी शुरू हो गई है और एक्सपर्ट इस काउंटर पर अत्यधिक उत्साहित हैं क्योंकि वे इस हफ्ते निफ्टी बैंक इंडेक्स में तेज उछाल की उम्मीद कर रहे हैं।

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक निफ्टी बैंक इंडेक्स इस हफ्ते तेज उछाल दे सकता है और इस हफ्ते होने वाली ताजा खरीदारी से केनराबैंक के शेयरों को बड़ा फायदा हो सकता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक निकट अवधि में ₹250 तक जा सकता है और निवेशकों को इस पीएसयू बैंकिंग स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दी।

JANUARY 03, 2022 11:34 AM IST

BAJAJ AUTO। कंपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाएगी। अगले 1-2 दिनों में कीमत बढ़ोतरी का एलान किया है। कंपनी 2.5% तक कीमतें बढ़ाएगी। लागत बढ़ने के चलते कीमतें बढ़ाने का फैसला है। कंपनी जून से पहले EV व्हीकल लॉन्च करेगी।

JANUARY 03, 2022 11:28 AM IST

निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया देश का पहला ऑटो ETF

निपॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट (NAM India) ने सोमवार को बताया है कि उसने निपॉन इंडिया निफ्टी ऑटो ETF लॉन्च कर दिया है जो ऑटो सेक्टर का देश का पहला एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है। बता दें कि निपॉन इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड , निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की एसेट मैनेंजर है। यह फंड ऑफर (NFO) 5 जनवरी 2022 को खुलकर 14 जनवरी 2022 को बंद होगा। इस फंड में निम्नतम 1000 रुपये निवेश करने होंगे। Nippon India Nifty Auto ETF एक ओपन इंडेड स्कीम है। जो बेंचमार्क के तौर पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स पर निर्भर करेगा।

AMC ने कहा है कि यह ETF मुख्यत: निफ्टी ऑटो में शामिल शेयरों में निवेश करेगा। कंपनी 15 टॉप ऑटो कंपनियों पर फोकस करेगी। इसमें ऑटो सेक्टर से संबंधित ऑटो मैन्यूफैक्चरर, ऑटो एंसलिरी और टायर स्टॉक शामिल होगे। इस ETF को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे ऑटो सेक्टर के प्रदर्शन और व्यवहार का आकंलन किया जा सकें। इस ETF का मानक Nifty Auto TRI होगा। इस ETF का लक्ष्य निफ्टी ऑटो इंडेक्स के आसपास का रिटर्न उपलब्ध करवाना है। हालांकि इसकी कोई गारंटी नहीं है।

JANUARY 03, 2022 11:06 AM IST

Xpro India एक ऐसा मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने पिछले 1 महीनों में Xpro India का शेयर प्राइस 897 रुपये से बढ़कर 941.50 रुपये पर आ गया है। 1 महीने में इस शेयर में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 175 रुपये से बढ़कर 941.50 रुपये पर आ गया है। 6 महीने में इस शेयर में करीब 450 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।
इसी तरह पिछले 1 साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक 35 रुपये से बढ़कर 941.50 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक ने 2560 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह 15 महीने में यह स्टॉक 21.15 रुपये से बढ़कर 941.50 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इस स्टॉक ने 4350 फीसदी भागा है।

अगर पिछले 15 महीने में निफ्टी के प्रदर्शन से इस स्टॉक की प्रदर्शन की जाए तो इन 15 महीनों में निफ्टी 11,417 लेवल से बढ़कर 17,354 लेवल पर आ गया है यानी इस 15 महीने में निफ्टी ने करीब 52 फीसदी की रिटर्न दिया है जबकि 15 महीने में बीएसई सेसेंक्स 38,697 लेवल से बढ़कर 58,254 लेवल पर आ गया है। इस दौरान सेसेंक्स ने 50.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं इस अल्फा स्टॉक ने पिछले 15 महीने में 4350 फीसदी का रिटर्न दिया है।

JANUARY 03, 2022 10:49 AM IST

च्वाइंस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया की इन स्टॉक्स पर है दावं लगाने की सलाह

Amara Raja Batteries-कंपनी के शेयर का प्राइस एनएसई पर अपने 52 हफ्ते के हाई 1,025.55 रुपये से काफी नीचे है। अमारा राजा का स्टॉक इस समय लगभग 645 रुपये पर है, जो अपने 52 हफ्ते के लो 584.25 रुपये से 61 रुपये ऊपर है।

Gulf Oil Lubricants-कंपनी के शेयर 460 रुपये के स्तर पर हैं, जो अपने 52 हफ्ते के लो 425 रुपये के स्तर से 35 रुपये ऊपर हैं। वर्तमान में, यह अपने 52 हफ्ते के हाई 827 रुपये से 45 फीसदी नीचे है।

Aurobindo Pharma-कंपनी के स्टॉक्स वर्तमान में एनएसई पर 730 रुपये में उपलब्ध हैं, जो अपने 52 हफ्ते के लो 620 रुपये से 110 रुपये ऊपर और 52 हफ्ते के हाई 1,063.90 से लगभग 334 रुपये नीचे हैं।

JANUARY 03, 2022 10:40 AM IST

DMART Q3 अपडेट: रिकॉर्ड स्तरों पर रेवेन्यू

तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड कमाई के बाद 2 फीसदी उछला है। Q3 UPDATE के मुताबिक कंपनी की आय सालाना आधार पर 22% बढ़कर 9065 करोड़ रुपये रही है। इस तिमाही में 17 नए स्टोर भी जोड़े है। 8 जनवरी को कंपनी के नतीजे आएंगे।

JANUARY 03, 2022 10:28 AM IST

Share Market Update- नए साल के पहले दिन बाजार झूमा है। निफ्टी सेंचुरी लगाकर 17 हजार 500 के पार निकला है। बाजार को HDFC BANK, INFOSYS, TCS और ICICI BANK से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। वहीं निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा 300 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। इस बीच मिडकैप में भी जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा है।

वहीं ऑटो सेक्टर की रफ्तार बढ़ी है। दिसंबर में अच्छी बिक्री के बाद TATA MOTORS और EICHER 3 परसेंट तक उछले है। वहीं MARUTI और ASHOK LEYLAND ने भी 2 परसेंट की छलांग लगाई है। अनुमान के मुताबिक सेल्स के बाद BAJAJ AUTO में भी खरीदारी देखने को मिल रही है।

JANUARY 03, 2022 10:16 AM IST

ICICI Securities की राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियों के इस मल्टीबैगर मेटल स्टॉक में खरीदारी की राय

घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने कहा कि नेशनल एल्युमीनियम (National Aluminium (Nalco) के शेयर की कीमत लगातार बढ़ रही है और इससे पहले अक्टूबर 2021 में इसे भाव में चार साल की सीमा से ऊपर ब्रेकआउट हुआ जो एक स्ट्रक्चरल टर्नअराउंड का संकेत दे रहा है।“अक्टूबर 2020 के बाद से इसमें आया हुए संपूर्ण अप मूव इसमें हो रही निरंतर मांग और निचले बैंड में खरीदी के संकेत दे रहा है। स्टॉक ने हाल ही में राइजिंग चैनल के निचले बैंड पर सपोर्ट लेते हुए रिबाउंड किया है, इस प्रकार ये इस स्टॉक में फ्रेश एंट्री का अवसर प्रदान करता है," ऐसा ब्रोकरेज के नोट में कहा गया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि मेटल स्टॉक अपनी सकारात्मक गति के साथ जारी रहेगा और तीन महीने की समय सीमा और 91 के स्टॉप लॉस के साथ ₹116 के स्तर (टारगेट प्राइस) की ओर बढ़ जाएगा।

JANUARY 03, 2022 10:00 AM IST

समीत चौहान की 2 स्टॉक्स बता रहे है जिनमें अगले हफ्ते तक अच्छी कमाई हो सकती है।

UltraTech Cement: Buy | LTP: Rs 7,591.05 | इस स्टॉक में 7,420 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 7,800 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। अगले 2 हफ्तों में यह शेयर 2.75 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Asian Paints: Buy | LTP: Rs 3,382.95 | इस स्टॉक में 3,270 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 3,520 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। अगले 2 हफ्तों में यह शेयर4 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

JANUARY 03, 2022 9:39 AM IST

दिग्गजों के सुझाए आज के इंट्राडे कॉल्स जिनमें हो सकती है जोरदार कमाई

Choice Broking के सुमित बगाड़िया की इंट्राडे कॉल

INDIGO: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य- 2075-2100 रुपए, स्टॉप लॉस -1970 रुपए

ABFRL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 280 -290 रुपए, स्टॉप लॉस - 260 रुपए

SMC Global Securities के मुदित गोयल की इंट्राडे कॉल

Firstsource Solutions या FSL: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य -191 रुपए, स्टॉप लॉस -180 रुपए

Birlasoft: वर्तमान भाव पर खरीदें, लक्ष्य - 562, स्टॉप लॉस - 541रुपए

JANUARY 03, 2022 9:30 AM IST

आरबीएल बैंक का कुल डिपॉजिट तिमाही आधार पर 2.58% घटकर हुआ 73,637 करोड़ रुपये


नेतृत्व परिवर्तन के दौर से गुजर रहे प्राइवेट लेंडर आरबीएल बैंक (Private lender RBL Bank) ने 2 जनवरी को पिछली तिमाही की तुलना में कुल डिपॉजिट में 2.58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। 31 दिसंबर तक बैंक की कुल जमा राशि 73,637 करोड़ रुपये थी, जो 30 सितंबर तक दर्ज 75,588 करोड़ रुपये से कम हो गई है।हालांकि सालाना (YoY) आधार पर बैंक ने 9.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है क्योंकि 31 दिसंबर, 2020 को कुल जमा राशि 67,184 करोड़ रुपये थी।

आरबीएल बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा "24 दिसंबर, 2021 तक बैंक की कुल जमा राशि 73,141 करोड़ रुपये थी।" यह खुलासा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 25 दिसंबर को बैंक ने दो बड़ी घोषणाएं की थीं - जिसमें बैंक के लॉन्ग टर्म एमडी और सीईओ विश्ववीर आहूजा (MD and CEO Vishwavir Ahuja) छुट्टी पर चल रहे हैं और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने मुख्य महाप्रबंधक योगेश के दयाल (Yogesh K Dayal) को आरबीएल बैंक के बोर्ड में एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।

JANUARY 03, 2022 9:22 AM IST

NMDC: कंपनी ने दिसंबर 2021 के दौरान 3.95 मिलियन टन (MT) पर उत्पादन डेटा जारी किया, जो दिसंबर 2020 से 3.86 एमटी अधिक है, जबकि दिसंबर 2021 के दौरान बिक्री 3.4 एमटी रही, जो दिसंबर 2020 में 3.54 एमटी कम रही।

JANUARY 03, 2022 9:21 AM IST

Exide Industries: कंपनी ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को बिक्री के माध्यम से एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में अपनी संपूर्ण इक्विटी शेयरहोल्डिंग को बेच दिया है।

JANUARY 03, 2022 9:17 AM IST

Market Open: 2022 के पहले ट्रेडिंग सेशन में भारतीय बाजार की शुरुआत पॉजिटीव नोट के साथ हुई है। सेसेंक्स 335.78 अंक यानी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 58,589.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 89.45 अंक यानी 0.52 फीसदी की मजबूती के साथ 17,443.50 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

JANUARY 03, 2022 9:07 AM IST

KNR Constructions: कंपनी ने सहायक केएनआर तिरुमाला इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और केएनआर शंकरमपेट प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में प्रत्येक में 49% हिस्सेदारी क्यूब फ्लाईवेज़ और इंफ्रास्ट्रक्चर III पीटीई लिमिटेड को ट्रांसफर कर दी।

JANUARY 03, 2022 9:02 AM IST

Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 37.10 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 58290.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 29.50 अंक यानी 0.17 फीसदी गिरावट के साथ 17324.50 के स्तर पर नजर आ रहा है।

JANUARY 03, 2022 8:56 AM IST

Petrol Diesel Price Today 3rd January: पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं। आज लगातार 33वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

JANUARY 03, 2022 8:49 AM IST

दिसंबर में 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक रही GST वसूली

दिसंबर में लगातार छठे महीने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक GST वसूली हुई है। दिसंबर 2021 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपये रहा है। जो नवंबर के जीएसटी कलेक्शन से थोड़ा कम रहा है। बता दें कि नवंबर में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.31 लाख करोड़ रुपये पर रहा था जो जीएसटी लागू होने के बाद दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा था। वित्त मंत्रालय ने इस बारे में आए अपने एक बयान में कहा है कि इस महीने नवंबर 2021 में जनरेट हुए ई-वे बिल में 17 फीसदी के गिरावट के बावजूद जीएसटी कलेक्शन 1.30 लाख करोड़ रुपये के पास रहा है। नवंबर 2021 में 6.1 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए थे जबकि अक्टूबर 2021 में 7.4 करोड़ ई-वे बिल जनरेट हुए थे। इस बयान में आगे कहा गया है कि टैक्स अनुपालन में सुधार और केंद्र के साथ-साथ राज्यों के कर अधिकारियों के बेहतर प्रदर्शन के चलते दिसंबर महीने में करीब 1.30 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन देखने को मिला है।

JANUARY 03, 2022 8:39 AM IST

निफ्टी पर क्या हो रणनीति

निफ्टी पर क्या हो रणनीति इस पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस जोन 17407-17473 और बड़ा रजिस्टेंस जोन 17516-17563 है। इसका पहला बेस जोन 17288-17253 है। वहीं, बड़ा बेस जोन 17204-17169 है। शुक्रवार को 17410 का लक्ष्य हासिल हुआ है। क्लोजिंग में भी लॉन्ग रहने को कहा था। सभी डाटा अच्छे दिख रहे हैं। FIIs के आंकड़े भी अच्छे हैं। पुट राइटर्स में भरोसा भी ज्यादा है। ऐसे में लॉन्ग रहें, पहले बेस तक की हर गिरावट को भी खरीदें। पहला लक्ष्य 17500-516 और फिर 17563 देखने को मिल सकता है।

JANUARY 03, 2022 8:29 AM IST

DMART Q3 अपडेट: रिकॉर्ड स्तरों पर रेवेन्यू

तीसरी तिमाही में DMART ने रिकॉर्ड कमाई की। Q3 अपडेट के मुताबिक कंपनी की आय सालाना आधार पर 22 परसेंट बढ़कर 9 हजार 65 करोड़ हुई है। इस तिमाही में 17 नए स्टोर भी जोड़े है। 8 जनवरी को कंपनी के नतीजे आएंगे।

JANUARY 03, 2022 8:18 AM IST

TATA MOTORS की बिक्री बढ़ी, MARUTI की घटी

दिसंबर में ऑटो बिक्री के आंकड़े मिलेजुले रहे है। TATA MOTORS की घरेलू बिक्री में 24 परसेंट का उछाल देखने को मिला लेकिन मारुति की बिक्री 4 परसेंट से ज्यादा घटी है। M&M ने 11 परसेंट ज्यादा गाड़ियां बेचीं। हालांकि ट्रैकर बिक्री में 19 परसेंट की कमी आई। वहीं, दिसंबर में EICHER MOTORS की बिक्री अच्छी रही। ROYAL ENFIELD के सेल्स में 7 की बढ़ोतरी देखने को मिली लेकिन HERO MOTO के सेल्स में करीब 12 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। ESCORTS की बिक्री भी कमजोर रही और बिक्री में 39 परसेंट की कमी आई।

JANUARY 03, 2022 8:15 AM IST

3 जनवरी यानी आज कैसी रहेगी बाजार की चाल

Choice Broking के पलक कोठारी का कहना है कि इंडेक्स 21 और 50-HMA के ऊपर करोबार कर रहा है जो काउंटर में मजबूती का संकेत है। हालांकि STOCHASTIC औऱ MACD जैसे मोमेंटम इंडिकेटर डेली टाईम फ्रेम पर पॉजिटीव क्रॉस ओवर के साथ कारोबार कर रहे है।

वर्तमान में निफ्टी के लिए 17,150 के आसपास सपोर्ट है जबकि 17,450 के लेवल पर रजिस्टेंस है। यह रजिस्टेंस टूटने पर निफ्टी 17,550-17,700 की तरफ जा सकता है। दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी के लिए34,800 के स्तर पर सपोर्ट है जबकि 35,800 के स्तर पर रजिस्टेंस है।

Hem Securities के मोहित निगम का कहना है कि निफ्टी के लिए ओवरऑल स्ट्रक्चर पॉजिटीव नजर आ रहा है। पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17200 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा है जो इसके लिए एक पॉजिटीव संकेत है। नियर टर्म में निफ्टी के लिए 17500 का स्तर देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए 17,200 पर इमीडिएट सपोर्ट और 17500 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है। वहीं बैंक निफ्टी के लिए 35,000 इमीडिएट सपोर्ट और 36,000 पर इमीडिएट रजिस्टेंस है।

JANUARY 03, 2022 8:13 AM IST

2021 में कैसा रहा बाजार का प्रदर्शन

2021 में बीएसई सेसेंक्स और निफ्टी में करीब 20 फीसदी की तेजी देखने को मिली। 19 अक्टूबर 2021 को सेसेंक्स ने 62,245.43 और निफ्टी ने 18,604.45 का लेवल छुआ। इस अवधि में दिग्गज शेयरो की तुलना में छोटे-मझोले शेयरों का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा। 2021 में बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में क्रमश: 37 फीसदी और 61 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो साल 2021 में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई पावर और मेटल इंडेक्स में 60 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं बीएसई आईटी, रियल्टी और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

JANUARY 03, 2022 8:12 AM IST

31 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

लगातार 2 हफ्तों तक दायरे में कारोबार करने के बाद 2021 में आखिरी दिन दलाल स्ट्रीट की लगाम बुल्स के हाथों में आती दिखी और मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार 31 दिसंबर को 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। बाजार ने जनवरी सीरीज की शुरुआत मजबूती के साथ की। कारोबारी सत्र के आगे बढ़ने के साथ ही इसमें और तेजी आती गई।

चौतरफा खरीदारी के दम पर कारोबार के अंत में बाजार दिन के हाई के करीब बंद हुआ। 31 दिसंबर को सेसेंक्स 459.50 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 150.10 अंक यानी 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ 17,354.05 के स्तर पर बंद हुआ।

31 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई सेसेंक्स 1,129.51 अंक यानी 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 58,253.82 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 350.25 अंक यानी 2 फीसदी की बढ़त के साथ 17,354 के स्तर पर बंद हुआ है।

JANUARY 03, 2022 8:11 AM IST

नए साल के पहले दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले

नए साल के पहले कारोबारी सत्र पर ग्लोबल मार्केट से संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। SGX NIFTY पर मामूली दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES में 170 अंकों का उछाल दिखा है। एशिया में आजजापान का बाजार बंद है। ऐसे में ग्लोबल बाजार से मिल रहें संकेतों को देखते हुए यह कह सकते है कि आज भारतीय बाजारों की शुरुआत मिली-जुली रह सकती है।

JANUARY 03, 2022 8:10 AM IST

Share Market Live Update: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।