नया साल 2025 की शुरुआत यदि भगवान के आशीर्वाद से की जाए तो यह आपके जीवन में खुशियों और सफलता का एक नया दौर ला सकता है। हिन्दू धर्म में मंदिरों का अत्यधिक महत्व है, क्योंकि ये केवल पूजा के स्थान नहीं होते, बल्कि आत्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत भी माने जाते हैं। अगर आप रायबरेली में नए साल की शुरुआत करना चाहते हैं, तो यहां कुछ अद्भुत और प्रसिद्ध मंदिरों का जिक्र किया गया है जहां जाकर आप अपने बिगड़े कामों को सुधार सकते हैं।
पिपलेश्वर हनुमान मंदिर (चुरुवा)
रायबरेली जिले में प्रवेश करने से पहले लखनऊ-इलाहाबाद राजमार्ग पर स्थित पीपलेश्वर हनुमान मंदिर एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यह मंदिर जिले का प्रवेश द्वार माना जाता है। खास बात यह है कि यहां आने वाले राजनेता और फिल्मी हस्तियाँ सबसे पहले इस मंदिर में मत्था टेकते हैं। मंदिर में भगवान हनुमान की लकड़ी से बनी मूर्ति स्थापित है, और माना जाता है कि यहां दर्शन करने से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।(image source: social media)
अभय दाता मंदिर
रायबरेली के भवानी पेपर मिल के पास स्थित अभय दाता मंदिर एक विशेष कारण से प्रसिद्ध है। यहां भगवान हनुमान की प्रतिमा सांवले रंग में स्थापित है, जो बाकी मंदिरों से काफी अलग है। हनुमान जी को सिंदूरी रंग पसंद है, लेकिन यहां उनकी मूर्ति का रंग अनोखा है, जो इस मंदिर को एक अलग पहचान देता है। इसे एक ऐतिहासिक और अद्भुत मंदिर माना जाता है।(image source: social media)
शिव मंदिर (लखनऊ-उन्नाव सीमा)
रायबरेली जिले के लगभग 50 किलोमीटर दूर लखनऊ और उन्नाव की सीमा पर स्थित यह शिव मंदिर कई रहस्यों से घिरा हुआ है। यहां मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से अपनी मनोकामना भगवान शिव से करता है, वह जरूर पूरी होती है। धार्मिक कथाओं के अनुसार, यह स्थान उस समय का है जब पांडव अज्ञातवास के दौरान यहां ठहरे थे और पांडव पुत्र भीम ने यहां शिवलिंग की स्थापना की थी।(image source: social media)
बालेश्वर महादेव मंदिर (लालगंज)
लालगंज तहसील के बल्हेमऊ गांव में स्थित बालेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना 500 साल पहले हुई थी। यहां का विशेष आकर्षण यह है कि मंदिर के गुंबद पर स्थित त्रिशूल सूर्य की गति के अनुसार अपनी दिशा बदलता है। मंदिर के परिसर में स्थित एक सरोवर का भी धार्मिक महत्व है, क्योंकि मान्यता है कि इस सरोवर में सभी तीर्थों का जल एकत्रित किया गया था और उसी जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है।(image source: social media)
मंशा देवी मंदिर
मंशा देवी मंदिर रायबरेली का एक बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यह मंदिर करीब 150 साल पुराना है, और इसे लेकर एक दिलचस्प कहानी है। कहा जाता है कि यहां पहले एक विशालकाय जंगल था, जहां मंशा राम बाबा निवास करते थे। एक रात बाबा को स्वप्न में एक मूर्ति के दर्शन हुए, जिसमें वह मूर्ति उन्हें यहां स्थापित करने के लिए कह रही थी। तब से यह मंदिर लोगों की इच्छाओं को पूरा करने का स्थल बन गया है। यहां खासतौर पर उन लोगों का आना होता है जिनके बच्चों के रिश्ते नहीं हो पा रहे होते।(image source: social media)