Get App

IPO Next Week: अगले हफ्ते खुलेंगे सात कंपनियों के ₹4161 करोड़ के आईपीओ, ग्रे मार्केट में किसकी कितनी मजबूत सेहत

IPO to Watch: 22 सितंबर से शुरू हो रहे अगले हफ्ते सात कंपनियों के ₹4161 करोड़ के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। आईपीओ की सफलता के बाद इनकी एंट्री बीएसई और एनएसई पर होगी। इन सभी की ग्रे मार्केट में सेहत काफी मजबूत है और इनके शेयर प्रीमियम पर हैं। यहां इन सभी आईपीओ की डिटेल्स और ग्रे मार्केट में स्थिति के बारे में डिटेल दी जा रही है

Edited By: Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 16:09
IPO Next Week: अगले हफ्ते खुलेंगे सात कंपनियों के ₹4161 करोड़ के आईपीओ, ग्रे मार्केट में किसकी कितनी मजबूत सेहत

Jain Resource Recycling IPO
जैन रिसोर्स रिसाइकलिंग का ₹1,250.00 करोड़ का आईपीओ 24-26 सितंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत ₹500.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। इसके आईपीओ में ₹220-₹232 के प्राइस बैंड और 64 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 1 अक्टूबर को एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से ₹23 यानी 9.91% की जीएमपी पर हैं। कंपनी कॉपर, लेड, एलुमिनिय और प्रेशस मेटल्स के कचरे को प्रोसेस करती है। इसका 60% रेवेन्यू निर्यात से आता है।

Anand Rathi Share & Stock Brokers IPO
फुल सर्विसेज ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का ₹745.00 करोड़ का आईपीओ 23-25 सितंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। इसके आईपीओ में ₹393-₹414 के प्राइस बैंड और 36 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 30 सितंबर को एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से ₹35 यानी 8.45% की जीएमपी पर हैं।

Atlanta Electricals IPO
ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली अटलांटा इलेक्ट्रिकल्स का ₹687.34 करोड़ का आईपीओ 22-24 सितंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत ₹400.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। इसके आईपीओ में ₹718-₹754 के प्राइस बैंड और 19 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 29 सितंबर को एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से ₹157 यानी 20.82% की जीएमपी पर हैं।

Epack Prefab Technologies IPO
प्रीफैब सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली ईपैक प्रीफैब टेक का ₹504.00 करोड़ का आईपीओ 24-26 सितंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत ₹300.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। इसके आईपीओ में ₹194-₹204 के प्राइस बैंड और 73 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 29 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 1 अक्टूबर को एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से ₹19 यानी 9.31% की जीएमपी पर हैं। कंपनी प्री-इंजीनियर्स बिल्डिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह ईपीएस थर्मोकोल ब्लॉक, शीट और शेप्ड पैकेजिंग आइटम बनाती है।

Jaro Institute of Technology Management & Research IPO
एडुटेक कंपनी जारो एडुकेशन का ₹450.00 करोड़ का आईपीओ 23-25 सितंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत ₹170.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। इसके आईपीओ में ₹846-₹890 के प्राइस बैंड और 16 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 30 सितंबर को एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से ₹112 यानी 12.58% की जीएमपी पर हैं। कंपनी दिग्गज इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर डिग्री और सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऑफर करती है।

Ganesh Consumer Products IPO
एफएमसीजी कंपनी गणेश कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का ₹408.80 करोड़ का आईपीओ 22-24 सितंबर तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत ₹130.00 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। इसके आईपीओ में ₹306-₹322 के प्राइस बैंड और 46 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 25 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 29 सितंबर को एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से ₹17 यानी 5.28% की जीएमपी पर हैं। पूर्वी भारत में यह पैकेज्ड आटे की सबसे बड़ी ब्रांड है।

Jinkushal Industries
यूएईस, मेक्सिको, ऑस्ट्रेलिया और यूके समेत 30 से अधिक देशों में कंस्ट्रक्शन मशीनरी निर्यात करने वाली जिनकुशल इंडस्ट्रीज का ₹116.15 करोड़ का आईपीओ 25-29 सितंबर को खुलेगा। इस इश्यू के तहत ₹104.54 करोड़ के नए शेयर जारी होंगे और बाकी शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री होगी। इसके आईपीओ में ₹115-₹121 के प्राइस बैंड और 120 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसके शेयरों का अलॉटमेंट 30 सितंबर को फाइनल होगा। फिर बीएसई और एनएसई पर 3 अक्टूबर को एंट्री होगी। ग्रे मार्केट में इसके शेयर अपर प्राइस बैंड से ₹51 यानी 42.15% की जीएमपी पर हैं। 6.9% की बाजार हिस्सेदारी के साथ यह कंस्ट्रक्शन मशीनरी की देश की सबसे बड़ी नॉन-ओईएम एक्सपोर्टर है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री HexL ब्रांड नाम से होती है।

Moneycontrol Hindi News

शेयर मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, बिजनेस, बजट, ट्रेंड और देश-दुनिया की खबरों को हिंदी में पढ़ने और समझने के लिए मनीकंट्रोल हिंदी से जुड़िए।

Tags: #IPO

First Published: Sep 20, 2025 4:09 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें