
प्रपोजल पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये के करीब है।
अजमेरा रियल्टी का शेयर 6 नवंबर को BSE पर लगभग 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1011.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.23 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
शेयर 2 साल में 171 प्रतिशत और 6 महीनों में 32 प्रतिशत चढ़ा है। 3 महीनों में इसने 11 प्रतिशत की तेजी देखी है। Ajmera Realty जून 2009 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।
कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30.37 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले यह 35.35 करोड़ रुपये था।
अजमेरा रियल्टी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 221 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 204 करोड़ रुपये से 8 प्रतिशत ज्यादा है।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 753.11 करोड़ रुपये रहा था। शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 125.95 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।