Credit Cards

Gainers & Losers: 25% के एक्स्ट्रा टैरिफ के साए में 18% रिटर्न, Indigo समेत इन 10 शेयरों से बरसा पैसा

Gainers & Losers: निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) टूटकर बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंडिगो (Indigo) और ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से करीब 18% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Aug 28, 2025 पर 16:18
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: निफ्टी की मंथली और स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स एक्सपायरी के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ का असर दिखा। रूस से तेल की खरीदारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 25% का टैरिफ और लगा दिया और अब कुल टैरिफ 50% हो गया है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो आज सेंसेक्स (Sensex) 211.15 प्वाइंट्स यानी 0.85% की फिसलन के साथ 80,080.57 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 705.97 प्वाइंट्स यानी 0.87% की गिरावट के साथ 24,500.90 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) । मौजूदा भाव: ₹234.20 (+0.97%)
नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स ने स्पेस एनके के साथ साझेदारी में यूके में अपनी Kay Beauty ब्रांड लॉन्च किया किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.09% उछलकर ₹236.80 पर पहुंच गए। यह ब्रांड 13 स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लॉन्च हुआ है। इस ब्रांड को कंपनी ने वर्ष 2019 में कैटरीना कैफ के साथ मिलकर डेवलप किया था और कंपनी की योजना इसे अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशियाई बाजारों में फैलाने की है।

Marsons । मौजूदा भाव: ₹190.80 (+4.98%)
मार्सन्स ने अपनी सालाना मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाकर सालाना 10 हजार MVA (मेगावोल्ट एंपियर) कर ली तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में करीब 10% चढ़कर ₹190.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए।

Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹54.86 (+7.99%)
ओला इलेक्ट्रिक के जेन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को सरकार की पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) स्कीम के तहत सर्टिफिकेट मिला तो आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन इसके शेयर उछले हैं। आज इंट्रा-डे में यह 10.63% उछलकर ₹56.20 पर पहुंच गया।

Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹3417.70 (+4.85%)
वारी एनर्जीज की सब्सिडरी वारी सोलर अमेरिकाज को एक अमेरिकी रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपर से 452 मेगावाट सोलर मॉड्यूल ऑर्डर मिला तो वारी एनर्जीज के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.78% उछलकर ₹3448.00 पर पहुंच गए. इस कॉन्ट्रैक्ट पर अगले वित्त वर्ष 2027 तक काम पूरा करना है।

Dev Information Technology । मौजूदा भाव: ₹45.25 (+8.51%)
राजस्थान सरकार की एक अंडरटेकिंग राजसीओएमपी से ₹1.06 करोड़ का ऑर्डर मिलने पर देव इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के शेयर आज इंट्रा-डे में 15.11% उछलकर ₹48.00 पर पहुंच गए।

Filtron Engineers । मौजूदा भाव: ₹14.06 (+9.93%)
तारक बिपिनचंद्र गोर और जयेश शेषमल रावल ने पब्लिक शेयरहोल्डर्स से फिल्ट्रॉन इंजीनियर्स के 1,65,14,290 शेयरों को खरीदने के लिए ओपन ऑफर का ऐलान किया तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में करीब 10% उछलकर ₹14.06 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई भी है।

Emmforce Autotech । मौजूदा भाव: ₹95.00 (+10.14%)
एम्माफोर्स ऑटोटेक ने ऐलान किया कि भारत पर 25% का जो अतिरिक्त टैरिफ लगा है, उसका इस पर असर नहीं होगा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 11.30% उछलकर ₹96.00 पर पहुंच गए। कंपनी का कहना है कि इसके सभी ऑटो पोर्ट्स जो अमेरिका भेजे जाते हैं, वह पैसेंजर वेईकल्स और हल्के ट्रकों के लिए है तो ये 25% के अतिरिक्त टैरिफ के दायरे से बाहर हैं। हालांकि इन पर 25% का रेसिप्रोकल टैरिफ लगेगा।

Dr Agarwal's Eye Hospital । मौजूदा भाव: ₹4448.80 (-13.54%)
डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल और डॉ अग्रवाल्स हेल्थकेयर के बीच मर्जर के ऐलान पर डॉ अग्रवाल्स आई हॉस्पिटल के शेयर आज क्रैश कर गए और इंट्रा-डे में 17.78% टूटकर ₹4231.00 पर आ गए।

InterGlobe Aviation (Indigo) । मौजूदा भाव: ₹5724.55 (-5.30%)
₹5838 के भाव पर 91 लाख शेयरों की 2.36% हिस्सेदारी की बड़ी ब्लॉक डील पर इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.57% टूटकर ₹5708.00 पर आ गए। माना जा रहा है कि ₹5,135.5 करोड़ की यह ब्लॉक डील राकेश गंगवाल और चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ने की है। इस डील के बाद गंगवाल और ट्रस्ट की हिस्सेदारी घटकर 4.7% रह गई।

Story continues below Advertisement

HDFC Bank । मौजूदा भाव: ₹958.00 (-1.55%)
15.6 लाख शेयरों की ब्लॉक डील पर एचडीएफसी बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.85% टूटकर ₹955.00 पर आ गए। यह ब्लॉक डील बैंक के 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू से भाव एडजस्ट होने के बाद एक कारोबारी दिन बाद हुई है।