Get App

Gainers & Losers: Infosys, HCC, Voda Idea और Varun Beverages समेत ये 10 स्टॉक्स; हफ्ते के पहले दिन बरसा पैसा

Gainers & Losers: लगातार दूसरे आज मार्केट में रौनक रही। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार दूसरे दिन आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। वहीं स्टॉक्स में आज इंफोसिस (Infosys), एचसीसी (HCC), वोडा आइडिया (Voda Idea) और वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarma
अपडेटेड Dec 22, 2025 पर 16:12
Gainers & Losers: Infosys, HCC, Voda Idea और Varun Beverages समेत ये 10 स्टॉक्स; हफ्ते के पहले दिन बरसा पैसा

Bondada Engineering । मौजूदा भाव: ₹368.00 (+2.97%)
₹945 करोड़ के ऑर्डर पर ₹4100 के मार्केट कैप वाली बोंडाडा इंजीनियरिंग का शेयर आज इंट्रा-डे में 5.76% उछलकर ₹378.00 पर पहुंच गया। बोंडाडा इंजीनियरिंग को एनएलसी इंडिया रिन्यूएबल्स की तरफ से एनएलसी इंडिया से बीकानेर के आरवीयूएनएल सोलर पार्क में 810 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के सेटअप का काम मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट पर कंपनी को 15 महीने के भीतर काम पूरा करना है।

Infosys । मौजूदा भाव: ₹1689.70 (+3.06%)
अमेरिकी शेयर मार्केट में लिस्टेड ADRs (अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स) के भाव शुक्रवार को इंट्रा-डे में में 56% तक उछलकर एक साल के हाई $30 पर पहुंचे तो आज इंफोसिस के शेयर भारतीय मार्केट में भी इंट्रा-डे में 3.25% उछलकर ₹1692.90 पर पहुंच गए।

Varun Beverages । मौजूदा भाव: ₹485.70 (+3.43%)
वरुण बेवरेजेज के बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका की ट्विजा प्रोप्रायटरी लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दी तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.68% उछलकर ₹486.90 पर पहुंच गया। यह खरीदारी 209.5 करोड़ दक्षिण अफ्रीकी रैंड (ZAR) यानी ₹1122.59 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर 30 जून 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

HCC । मौजूदा भाव: ₹19.87 (+7.23%)
आखिरी दिन एचसीसी के ₹1000 करोड़ के राइट्स इश्यू को फुल सब्सक्रिप्शन पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 11.76% उछलकर ₹20.71 पर पहुंच गए। इस राइट्स इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹12.5 फिक्स किया गया है।

Jupiter Wagons । मौजूदा भाव: ₹310.60 (+19.42%)
जुपिटर वैगन्स की प्रमोटर Tatravagonka ने कंपनी के 28,72,340 शेयर हासिल किए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 20% उछलकर ₹312.10 के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ। यह लेन-देन प्रति शेयर ₹470 के भाव पर ₹134.99 करोड़ में हुई। इस खरीदरी के साथ Tatravagonka की जुपिटर वैगन्स में 18.69% से बढ़कर 19.24% हो गई। हालांकि Tatravagonka ने ये शेयर 29 जून, 2024 को जारी 28,72,340 कनवर्टिबल वॉरंट्स के कनवर्जन के तहत हासिल किए हैं।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹11.86 (-0.84%)
वोडाफोन आइडिया को पश्चिम बंगाल में टैक्स अथॉरिटीज से अधिक इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) हासिल करने के मामले में पर ₹4.16 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.18% टूटकर ₹11.58 पर आ गए। हालांकि कंपनी इसके खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।

Travel Food Services । मौजूदा भाव: ₹1212.50 (-1.76%)
नए मौकों की तलाश में ट्रैवल फूड सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) कॉनराड एल्व्स के इस्तीफे पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.76% टूटकर ₹1212.50 तक आ गए। उनका इस्तीफा अगले साल 13 मार्च से प्रभावी होगा।

Vardhman Special Steels । मौजूदा भाव: ₹291.80 (-1.50%)
वर्धमान स्पेशल स्टील्स को पुणे टैक्स अथॉरिटीज से ई-वे बिल ड़िस्क्रेपेंसी के चलते जीएसटी पेनाल्टी नोटिस मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.11% टूटकर ₹290.00 पर आ गए। कंपनी इस नोटिस के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है।

Bhatia Colour Chem । मौजूदा भाव: ₹378.00 (-2.43%)
भाटिया कलर केम के शेयरों में उठा-पटक को लेकर बीएसई ने सवाल पूछा तो आज इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.20% टूटकर ₹375.00 पर आ गए। बिकवाली का दबाव इतना तेज रहा कि भाटिया कलर की सफाई भी नहीं संभाल पाई। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि फिलहाल इसके पास कोई संवेदनशील जानकारी खुलासा करने के लिए नहीं है।

GlaxoSmithKline Pharma । मौजूदा भाव: ₹2523.30 (-0.45%)
ग्लाक्सोस्मिथक्लाइन फार्मा को पश्चिम बंगाल अथॉरिटीज से ₹89.59 लाख का जीएसटी डिमांड नोटिस मिला तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 1.10% टूटकर ₹2506.75 पर आ गए। कंपनी इसके खिलाफ अपील की योजना बना रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें