Gainers & Losers: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 79.27 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल़ के साथ 80,623.26 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 21.95 प्वाइंट्स यानी 0.09% की बढ़त के साथ 24,596.15 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
BPCL । मौजूदा भाव: ₹310.45 (-1.71%)
रूस के तेल पर अमेरिकी सख्ती की आशंका पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.74% टूटकर ₹307.20 पर आ गए।
Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹1992.35 (-0.49%)
करीब 1.1 करोड़ शेयरों यानी 0.55% हिस्सेदारी की ₹1,974 के भाव पर करीब ₹2,134 करोड़ में ब्लॉक डील ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 1.60% टूटकर ₹1970.10 पर आ गया।
Mindteck । मौजूदा भाव: ₹201.90 (+1.00%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू 15.18% गिरकर ₹35.15 करोड़ पर आया तो माइंडटेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.83% टूटकर ₹190.25 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का मुनाफा 20.73% उछलकर ₹41.44 करोड़ पर पहुंच गया।
NCC । मौजूदा भाव: ₹214.60 (+1.66%)
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस ₹315 पर फिक्स किया तो एनसीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.59% उछलकर ₹220.80 पर पहुंच गए।
Oswal Greentech । मौजूदा भाव: ₹45.06 (+3.14%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ओसवाल ग्रीनटेक का शुद्ध मुनाफा ₹4.7 करोड़ से उछलकर ₹6.6 करोड़ और रेवेन्यू भी ₹15.8 करोड़ से बढ़कर ₹20.2 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.11% उछलकर ₹46.80 पर पहुंच गए।
Varroc Engineering । मौजूदा भाव: ₹554.70 (+4.69%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वैरक इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा 215.30% यानी तीन गुना से अधिक उछलकर ₹107.42 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.52% उछलकर ₹575.00 पर पहुंचा। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 6.25% बढ़कर 2017.55 करोड़ पर पहुंच गया।
Savita Oil । मौजूदा भाव: ₹435.10 (+9.05%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 39.24% उछलकर ₹58.9 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26.69% उछलकर ₹59.8 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 18.83% उछलकर ₹474.15 पर पहुंच गए। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 4.94% से सुधरकर 6.05% पर पहुंच गया।
Southern Magnesium and Chemicals । मौजूदा भाव: ₹139.65 (-9.99%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ₹1.78 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹9.86 लाख के शुद्ध घाटे में आने पर साउदर्न मैग्नीशियम एंड केमिकल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹139.65 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।
UFO Moviez । मौजूदा भाव: ₹74.23 (+2.61%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर यूएफओ मूवीज ₹4.2 करोड़ के शुद्ध घाटे से ₹6.5 करोड़ के मुनाफे में लौटी तो शेयर भी इंट्रा-डे में 8.63% उछलकर ₹78.58 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 15% उछलकर ₹109.0 करोड़ पर पहुंच गया।
Story continues below Advertisement
Varroc Engineering । मौजूदा भाव: ₹554.70 (+4.69%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वैरक इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा 215.30% यानी तीन गुना से अधिक उछलकर ₹107.42 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.52% उछलकर ₹575.00 पर पहुंचा। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 6.25% बढ़कर 2017.55 करोड़ पर पहुंच गया।