Credit Cards

Gainers & Losers: Kotak Mahindra Bank और NCC समेत ये 10 शेयर, बने निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के धुरंधर

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), एनसीसी (NCC) और सविता ऑयल (Savita Oil) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से 19% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 16:16
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 79.27 प्वाइंट्स यानी 0.10% के उछाल़ के साथ 80,623.26 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 21.95 प्वाइंट्स यानी 0.09% की बढ़त के साथ 24,596.15 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

BPCL । मौजूदा भाव: ₹310.45 (-1.71%)
रूस के तेल पर अमेरिकी सख्ती की आशंका पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.74% टूटकर ₹307.20 पर आ गए।

Kotak Mahindra Bank । मौजूदा भाव: ₹1992.35 (-0.49%)
करीब 1.1 करोड़ शेयरों यानी 0.55% हिस्सेदारी की ₹1,974 के भाव पर करीब ₹2,134 करोड़ में ब्लॉक डील ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को तोड़ दिया और आज इंट्रा-डे में यह 1.60% टूटकर ₹1970.10 पर आ गया।

Mindteck । मौजूदा भाव: ₹201.90 (+1.00%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडएलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू 15.18% गिरकर ₹35.15 करोड़ पर आया तो माइंडटेक के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.83% टूटकर ₹190.25 पर आ गए। हालांकि इस दौरान कंपनी का मुनाफा 20.73% उछलकर ₹41.44 करोड़ पर पहुंच गया।

NCC । मौजूदा भाव: ₹214.60 (+1.66%)
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस ₹315 पर फिक्स किया तो एनसीसी के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.59% उछलकर ₹220.80 पर पहुंच गए।

Oswal Greentech । मौजूदा भाव: ₹45.06 (+3.14%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ओसवाल ग्रीनटेक का शुद्ध मुनाफा ₹4.7 करोड़ से उछलकर ₹6.6 करोड़ और रेवेन्यू भी ₹15.8 करोड़ से बढ़कर ₹20.2 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 7.11% उछलकर ₹46.80 पर पहुंच गए।

Varroc Engineering । मौजूदा भाव: ₹554.70 (+4.69%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वैरक इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा 215.30% यानी तीन गुना से अधिक उछलकर ₹107.42 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.52% उछलकर ₹575.00 पर पहुंचा। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 6.25% बढ़कर 2017.55 करोड़ पर पहुंच गया।

Savita Oil । मौजूदा भाव: ₹435.10 (+9.05%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर सविता ऑयल टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 39.24% उछलकर ₹58.9 करोड़ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 26.69% उछलकर ₹59.8 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 18.83% उछलकर ₹474.15 पर पहुंच गए। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 4.94% से सुधरकर 6.05% पर पहुंच गया।

Southern Magnesium and Chemicals । मौजूदा भाव: ₹139.65 (-9.99%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर ₹1.78 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से ₹9.86 लाख के शुद्ध घाटे में आने पर साउदर्न मैग्नीशियम एंड केमिकल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹139.65 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए।

UFO Moviez । मौजूदा भाव: ₹74.23 (+2.61%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर यूएफओ मूवीज ₹4.2 करोड़ के शुद्ध घाटे से ₹6.5 करोड़ के मुनाफे में लौटी तो शेयर भी इंट्रा-डे में 8.63% उछलकर ₹78.58 पर पहुंच गए। इस दौरान कंपनी का कंसालिडेटेड रेवेन्यू 15% उछलकर ₹109.0 करोड़ पर पहुंच गया।

Story continues below Advertisement

Varroc Engineering । मौजूदा भाव: ₹554.70 (+4.69%)
जून तिमाही में सालाना आधार पर वैरक इंजीनियरिंग का कंसालिडेटेड शुद्ध मुनाफा 215.30% यानी तीन गुना से अधिक उछलकर ₹107.42 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.52% उछलकर ₹575.00 पर पहुंचा। कंपनी का रेवेन्यू भी इस दौरान 6.25% बढ़कर 2017.55 करोड़ पर पहुंच गया।