Credit Cards

Gainers & Losers: Vodafone Idea और Ashiana Housing समेत ये 10 स्टॉक्स, इस कारण रही 20% तक हलचल

Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 1%-1% से अधिक टूटकर बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से करीब 20% तक उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 16:10
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव दिखा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो आज सेंसेक्स (Sensex) 849.37 प्वाइंट्स यानी 1.04% की फिसलन के साथ 80,786.54 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 255.70 प्वाइंट्स यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Protean eGov । मौजूदा भाव: ₹883.05 (+7.93%)
प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज को जिला लेवल पर आधार सेवा केंद्र चलाने का काम मिला तो इसके शेयरों ने जश्न मनाया और इंट्रा-डे में यह 12.26% उछलकर ₹918.50 पर पहुंच गया। UIDAI से मिले ₹1160 करोड़ के ऑर्डर के तहत यह 188 जिलों में जिला स्तर पर आधार सेवा केंद्र चलाएगी। इन केंद्रों पर आधार से जुड़ी सर्विसेज मिलती हैं। यह कॉन्ट्रैक्ट छह वर्षों के लिए है।

Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹50.78 (+4.51%)
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के जेन 3 स्कूटर पोर्टफोलियो को पीएलआई सर्टिफिकेट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 6.61% उछलकर ₹51.80 पर पहुंच गए।

Maruti Suzuki । मौजूदा भाव: ₹14,725.50 (+1.85%)
मारुति सुजुकी ने सालाना 50 हजार से 1 लाख इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्यात की योजना का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.53% उछलकर ₹14,823.45 पर पहुंच गए।

Ashiana Housing । मौजूदा भाव: ₹314.40 (+1.40%)
आशियाना हाउसिंग ने चेन्नई में 22.71 एकड़ जमीन लंबे समय के लिए लीज पर खरीदी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.40% उछलकर ₹314.40 पर पहुंच गया। इस प्रोजेक्ट में बिक्री लायक 15 लाख स्क्वेयर फीट एरिया तैयार होगा और ₹1200 करोड़ का सेल्स हो सकती है।

SKM Egg Products । मौजूदा भाव: ₹363.95 (+4.09%)
एसकेएम एग प्रोडक्ट्स के एक प्रमोटर एसकेएम श्री शिवकुमार ने 25 अगस्त को ओपन मार्केट के जरिए कंपनी के 21,600 शेयर खरीदे तो आज इसके भाव इंट्रा-डे में 5% उछलकर ₹367.10 के अपर सर्किट पर पहुंच गए जो इसके लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस खरीदारी के बाद कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 45.22% से बढ़कर 45.30% पर पहुंच गई।

Isgec Heavy Engineering । मौजूदा भाव: ₹995.00 (-3.18%)
जून तिमाही के कमजोर नतीजे पर इस्जेक हैवी इंजीनियरिंग के शेयर आज इंट्रा-डे में 4.43% टूटकर ₹982.10 पर आ गए। जून तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की टोटल इनकम 22.2% गिरकर ₹1358.8 करोड़ और शुद्ध मुनाफा 32.9% घटकर 63.9 करोड़ पर आ गया।

Scoobee Day Garments । मौजूदा भाव: ₹90.00 (-9.18%)
बोर्ड ने ₹90 के भाव पर 45 लाख इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी तो स्कूबी डे गारमेंट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 9.18% टूटकर ₹90.00 पर आ गए। राइट्स इश्यू के तहत 1:3 के रेश्यो में शेयरों का राइट्स मिलेगा यानी तीन शेयरों पर 1 नए शेयर का राइट मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 2 सितंबर फिक्स है। यह इश्यू 12 सितंबर को खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा।

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹6.74 (-8.92%)
वोडाफोन आइडिया ने जब कहा कि अतिरिक्त राहत को लेकर सरकार ने अभी कोई मैसेज नहीं भेजा है तो इस पर शेयर धड़ाम हो गए और इंट्रा-डे में 10.96% टूटकर ₹6.59 पर आ गए।

Va Tech Wabag । मौजूदा भाव: ₹1522.80 (-3.50%)
वा टेक वाबैग को ₹6.92 करोड़ के शुल्क रिफंड से संबंधित एक आदेश मिला है, जिसके गलत होने का दावा किया गया है। इस मामले में कंपनी पर ₹20.12 करोड़ का जुर्माना और ₹60.12 करोड़ का रिडिम्पेशन फाइन लगाया गया है। इसके चलते आज वी टेक वाबैग के शेयर इंट्रा-डे में 4.17% टूटकर ₹1512.20 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Kesar Enterprises । मौजूदा भाव: ₹134.96 (+19.30%)
केसर एंटरप्राइजेज ने ₹10 की फेस वैल्यू वाले एक शेयर को ₹1 की फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में तोड़ने की रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर फिक्स की तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 19.77% उछलकर ₹135.50 पर पहुंच गए।