Gainers & Losers: सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज घरेलू स्टॉक मार्केट में खरीदारी का रुझान दिखा। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो आज सेंसेक्स (Sensex) 329.06 प्वाइंट्स यानी 0.40% की तेजी के साथ 81,635.91 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 97.65 प्वाइंट्स यानी 0.39% के उछाल के साथ 24,967.75 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹19.55 (+1.40%)
सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) को आरबीआई से यस बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी मिली तो यस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.45% उछलकर ₹20.33 पर पहुंच गए। एसएमबीसी को एक साल के भीतर यह होल्डिंग लेनी होगी। हालांकि आरबीआई ने यह स्पष्ट किया है कि अधिग्रहण के बाद एसएमबीसी को यस बैंक का प्रमोटर नहीं माना जाएगा।
Bharat Bijlee । मौजूदा भाव: ₹2898.50 (+3.80%)
ऐरोप प्लांट की ट्रांसफॉर्मर कैपेसिटी को 7 हजार मेगावोल्ट एंपियर (MVA) बढ़ाने के लिए ₹65 करोड़ के निवेश की मंजूरी पर भारत बिजली के शेयर आज इंट्रा-डे में 5.52% उछलकर ₹2946.50 पर पहुंच गए। इस विस्तार के साथ फैसिलिटी की कुल क्षमता 17 हजार मेगावोल्ट एंपियर हो जाएगी।
Hyundai Motor India । मौजूदा भाव: ₹2472.25 (+4.44%)
क्रिसिल ने हुंडई मोटर इंडिया को फिर अपनी टॉप क्रेडिट रेटिंग लॉन्ग टर्म फैसिलिटीज के लिए क्रिसिल/एएए स्टेबल और शॉर्ट टर्म इंस्ट्रूमेंट्स के लिए क्रिसिल ए1+ दी तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 4.93% उछलकर ₹2484.00 पर पहुंच गए।
Eris Lifesciences । मौजूदा भाव: ₹1816.95 (+2.72%)
ब्राजील की हेल्थ रेगुलेटरी एजेंसी अन्विसा से एरिस लाइफसाइंसेज की अहमदाबाद स्थिति फैसिलिटी को अप्रूवल मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.72% उछलकर ₹1816.95 पर पहुंच गए। इस फैसिलिटी की जांच मई 2025 में हुई थी। इस मंजूरी के बाद कंपनी की दक्षिण अमेरिका के सबसे बड़े फार्मा मार्केट ब्राजील में एंट्री होगी।
Emami । मौजूदा भाव: ₹586.00 (-4.22%)
एनएसई पर ₹589.50 के भाव पर 23 लाख से अधिक शेयरों की ₹135.61 करोड़ में ब्लॉक डील एमामी के शेयर आज इंट्रा-डे में 8.06% टूटकर ₹562.50 पर आ गए।
Nazara Tech । मौजूदा भाव: ₹1115.80 (-3.46%)
'प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025' को मंजूरी पर नजारा टेक के शेयर आज फिर ढह गए। आज इंट्रा-डे में यह 12.20% टूटकर ₹1014.75 पर आ गया था और इस गिरावट के साथ लगातार पांच कारोबारी दिनों में यह 26% फिसल गया।
Gokaldas Exports । मौजूदा भाव: ₹711.55 (-5.41%)
भारतीय सामानों पर 25% के अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ की डेडलाइन 27 अगस्त करीब आने पर गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.17% टूटकर ₹705.85 पर आ गए। इस डेडलाइन के बाद भारतीय सामानों पर अमेरिका 50% का टैरिफ वसूल करेगा। 25% का अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल की खरीदारी के चलते लगा है। कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी शिवरामकृष्णन गणपति ने चेतावनी दी है कि अगर 50% टैरिफ बना रहा है तो धीरे-धीरे कंपनियां अपना कारोबार दूसरे देशों में शिफ्ट कर सकती हैं और अमेरिका में भारत का दबदबा कमजोर होगा।
Times Green Energy । मौजूदा भाव: ₹87.50 (-4.99%)
टाइम्स ग्रीन एनर्जी के बोर्ड में में अहम बदलावों पर आज इसके शेयर 5% के लोअर सर्किट ₹87.50 पर आ गए और इसी पर बंद भी हुए। कंपनी ने 25 अगस्त को बोर्ड की बैठक के बाद ऐलान किया कि एमडी वानी कनुपार्थी (Vani Kanuparthi) का कार्यकाल 11 सितंबर 2025 को पूरा हो रहा है। इसके अलावा भांबल राम मीना (Bhambal Ram Meena) को एक साल के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर से एडीशनल नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया जा रहा है। इसके अलावा चंडका जनार्दनराव को 25 अगस्त से एक साल के लिए एडीएशनल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया गया है।
Oswal Greentech । मौजूदा भाव: ₹41.65 -0.90 (-2.12%)
Oswal Agro Mills । मौजूदा भाव: ₹82.20 (+3.80%)
ओसवाल ग्रीनटेक ने 22 अगस्त को ओपन मार्केट में ओसवाल एग्रो मिल्स के 66.99 लाख इक्विटी शेयर यानी 4.99% हिस्सेदारी खरीद लिए। इसके चलते ओसवाल ग्रीनटेक के शेयर इंट्रा-डे में 1.06% उछलकर ₹43.00 पर पहुंच गए। हालांकि मुनाफावसूली के चलते यह टूटकर रेड जोन में आ गया। ओसवाल एग्रो मिल्स के भी शेयर आज इंट्रा-डे में 4.22% उछलकर ₹82.53 पर पहुंच गए। इस खरीदारी के बाद ओसवाल एग्रो मिल्स में ओसवाल ग्रीनटेक की हिस्सेदारी बढ़कर 9.97% पर पहुंच गई। ओसवाल ग्रीनटेक की बात करें तो यह ओसवाल एग्रो मिल्स की प्रमोटर में शामिल है।
Story continues below Advertisement