Share Market Falls: भारतीय शेयर बाजारों में आज 8 दिसंबर को चौतरफा भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक क्रैश होकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी गोता लगाकर 26,000 के नीचे आ गया। ब्रॉडर मार्केट में इससे भी तेज गिरावट दिखी। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.73 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2.20 फीसदी टूट गया। यह गिरावट इतनी तेज थी कि निवेशकों के दिन भर में करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 609.68 अंक या 0.71 फीसदी टूटकर 85,102.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 225.90 अंक या 0.86 फीसदी गिरकर 25,960.55 के स्तर पर बंद हुआ।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद
शेयर बाजार में आज की यह गिरावट चौतराफ रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट डिफेंस, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटी और इंडस्ट्रियल शेयरों में दिखी। आईटी और बैकिंग शेयरों के इंडेक्स भी लाल निशान में रहे।
क्यों गिरा शेयर बाजार?
मार्केट्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार में आज की इस गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे। पहला, विदेशी निवेशकों की ओर लगातार बिकवाली से शेयर बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ। दूसरा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बुधवार को आने वाली पॉलिसी नतीजों से पहले भी निवेशक जोखिम से बचते दिखे। तीसरा, भारतीय रुपये में लगातार कमजोरी जारी है। सोमवार को रुपया 16 पैसा गिरकर 90.11 प्रति डॉलर पर आ गया। चौथा, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सोमवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 0.13% बढ़कर 63.83 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। पांचवा, इंडिया VIX सोमवार को 2.11% बढ़कर 10.53 पर पहुंच गया।
निवेशकों के ₹7.31 लाख करोड़ डूबे
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 463.65 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन 470.96 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.31 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 7.31 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
शेयर बाजार में आज की गिरावट इतनी तेज थी कि सेंसेक्स 30 में से 29 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronic) के शेयरों में देखने को मिली, जो 4.88 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं, इटरनल (Eternal), ट्रेंट (Trent), टाटा स्टील (Tata Steel) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में 2.14 फीसदी से लेकर 2.53 फीसदी तक की गिरावट रही। दूसरी ओर सिर्फ टेक महिंद्रा (Tech Mahindar) का शेयर आज 1.32 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-
4,485 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,485 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 955 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 3,347 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 183 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 88 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 527 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।