Tata Group की कंपनी पहली बार स्टॉक कर सकती है स्प्लिट, 4 अगस्त को होगा फैसला

Tata Investment Corporation Stock Split: कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। 4 अगस्त की मीटिंग अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए हो रही है

अपडेटेड Jul 30, 2025 पर 20:51
Story continues below Advertisement
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन स्टॉक स्प्लिट कर सकती है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि 4 अगस्त को होने वाली बोर्ड मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट के प्रपोजल पर भी चर्चा होगी। अभी शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

बोर्ड की ओर से अगर स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी मिल तो फिर इस पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के साथ-साथ अन्य रेगुलेटरी अप्रूवल भी लिए जाएंगे। टाटा इनवेस्टमेंट पहली बार स्टॉक स्प्लिट करने जा रही है।

4 अगस्त की मीटिंग कंपनी के अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए हो रही है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.38 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर 30 जुलाई को BSE पर मामूली बढ़त के साथ 6731.15 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 34000 करोड़ रुपये है।

शेयर 2 साल में 172 प्रतिशत और 3 महीनों में 13 प्रतिशत चढ़ा है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 8075.90 रुपये 28 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 5147.15 रुपये 17 फरवरी 2025 को देखा गया।

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 37.6% बढ़कर 37.72 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले मुनाफा 60.47 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 71% की गिरावट के साथ 16.43 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 57.11 करोड़ रुपये था।