Credit Cards

3 अक्टूबर के कारोबार में V-Mart Retail समेत 5 शेयर 20% तक चमके, टॉप 5 लूजर्स में कौन से नाम

V-Mart Retail के शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। कंपनी ने बुधवार को सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट की जानकारी दी थी। OpenAI के सबसे ज्यादा वैल्यू वाली प्राइवेट कंपनी बनने से भारतीय डेटा सेंटर कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी आई

अपडेटेड Oct 03, 2025 पर 16:34
Story continues below Advertisement
शेयर बाजार में 3 अक्टूबर को लगातार दूसरे कारोबारी सेशन में तेजी दिखी। सेंसेक्स 223.86 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 81,207.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 57.95 अंक या 0.23 प्रतिशत उछलकर 24,894.25 पर बंद हुआ। इस बीच टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स कौन से शेयर रहे, आइए जानते हैं...

Atlantaa Ltd | मौजूदा भाव ₹55.96 (+19.98%): कंपनी ने 30 सितंबर को शेयर बाजारों को बताया था कि उसने 2,485 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए इरकॉन इंटरनेशनल के साथ एक समझौता किया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में EPC मोड के जरिए महाराष्ट्र में भंडारा-गढ़चिरौली एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण शामिल है। इसके बाद से शेयर में लगातार तेजी है और यह बीएसई पर 3 ट्रेडिंग सेशंस में 45 प्रतिशत उछला है।

V-Mart Retail Ltd | मौजूदा भाव ₹845.20 (+16.56%): कंपनी ने बुधवार को सितंबर तिमाही के बिजनेस अपडेट की जानकारी दी थी। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर 807 करोड़ रुपये हो गया। सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ 11% रही। शेयरों में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई।

Astra Microwave Products Ltd | मौजूदा भाव ₹1113.95 (+10.87%): ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही अगले एक साल के लिए टारगेट प्राइस 1455 रुपये प्रति शेयर रखा है। इस अपडेट के बाद शेयर में बंपर खरीद हुई।

Data Patterns (India) Ltd | मौजूदा भाव ₹2835.25 (+7.82%): इस शेयर में भी शानदार खरीद की वजह गोल्डमैन सैक्स ही रही। ब्रोकरेज ने शेयर लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 12 मंथ टारगेट 3640 रुपये प्रति शेयर सेट किया है।

Netweb Technologies India Ltd | मौजूदा भाव ₹4304.10 (+5.99%): चैटजीपीटी की ओनर OpenAI की वैल्यूएशन 500 अरब डॉलर को हिट कर गई है। इसके चलते यह दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली प्राइवेट कंपनी बन गई है। इससे AI के लिए आशावाद बढ़ा, जिससे भारतीय डेटा सेंटर कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी आई। Netweb Technologies India का शेयर भी इससे अछूता नहीं रहा।

Tata Investment Corporation Ltd | मौजूदा भाव ₹10014.75 (-5.36%): टाटा कैपिटल के 6 अक्टूबर को आ रहे आईपीओ के चलते टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर में पिछले 4 कारोबारी दिनों से तेजी जारी थी। लेकिन 3 अक्टूबर को शेयर में बिकवाली का दबाव दिखा। टाटा कैपिटल में टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्प की हिस्सेदारी 2.1 प्रतिशत है।

Sigma Solve Ltd | मौजूदा भाव ₹536.10 (-7.02%): स्टॉक एक्सचेंज ने कंपनी ने शेयर वॉल्यूम में भारी मूवमेंट को लेकर सफाई मांगी थी। कंपनी का कहना है कि वॉल्यूम में उछाल पूरी तरह से मार्केट ड्रिवन है और बाजार की स्थितियों की वजह से है। कंपनी के स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 6 अक्टूबर है।

Max Healthcare Institute Ltd | मौजूदा भाव ₹1070 (-3.82%): दिन में शेयर बीएसई पर लगभग 5 प्रतिशत तक टूटकर 1060 रुपये के लो तक गया। बिकवाली का दबाव बढ़ने की कोई बड़ी वजह नहीं है। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

Centum Electronics Ltd | मौजूदा भाव ₹2462.20 (-8.52%): शेयर में बिकवाली बढ़ने की कोई बड़ी या खास वजह नहीं है। कंपनी का मार्केट कैप 3600 करोड़ रुपये पर आ गया है। बीएसई पर दिन में शेयर करीब 10 प्रतिशत टूटकर 2422.50 रुपये के लो तक गया।

Story continues below Advertisement