अपना क्रेडिट स्कोर जानें
– लोन के लिए आवेदन से पहले खुद का CIBIL या क्रेडिट स्कोर चेक करें और उसे 750 या उससे ऊपर रखें।
क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि समय पर चुकाएं
– सभी EMI और कार्ड बिल समय पर भरें, ये आपके भरोसेमंद होने की पहचान है।
30% क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करें
– अपने कार्ड की लिमिट का ज्यादा उपयोग न करें—कम खर्चा, ज्यादा स्कोर!
कई लोन या कार्ड साथ में न लें
– बार-बार नए लोन या कार्ड के लिए अप्लाई करना स्कोर कम कर सकता है।
डेब्ट-टू-इनकम रेशियो 40% से नीचे रखें
– आपकी कुल EMI और बकाया दायित्व, सैलरी का 40% से ज्यादा न हों।
पुराने लोन पहले चुका दें
– नए लोन लेने से पहले मौजूदा कर्ज को कम करें, इससे संभावना बढ़ती है।
सही लोन अमाउंट और टेन्योर चुनें
– अपनी आमदनी, जिम्मेदारी और जरूरत के हिसाब से ही अमाउंट चुनें।
सही बैंक या फाइनेंसर सिलेक्ट करें
– वही संस्थान चुनें, जिसकी एलिजिबिलिटी शर्तें आपके प्रोफाइल से मिलती हों।
इंकम स्टेबिलिटी दिखाएं
– सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, IT रिटर्न जैसे डॉक्यूमेंट तैयार रखें।
जॉब कंटीन्युटी जरूरी
– लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कम-से-कम 6 महीने एक ही नौकरी में रहें।
Story continues below Advertisement
सारे दस्तावेज सही, अपडेटेड और क्लीयर रखें
– पैन, आधार, पता, KYC – सबकुछ अपडेट और बैंक के रिकॉर्ड में एक जैसा होना चाहिए।
लोन के लिए बेताबी न दिखाएं
– सोच-समझकर, प्रोफाइल सुधार कर ही अप्लाई करें; जल्दबाजी में न हों।