Credit Cards

Personal Loan: पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है? जानिए ऐसा क्या करें कि फटाफट पैसे मिल जाएं

Personal Loan: अगर पर्सनल लोन बार-बार रिजेक्ट हो रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान लेकिन जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप लोन की मंजूरी के अपने चांस काफी बढ़ा सकते हैं। बस सही डॉक्युमेंट्स, बेहतर क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल डिसिप्लिन से करें शुरुआत, और फटाफट पाएं जरूरत के पैसे

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 11:00
Story continues below Advertisement
अपना क्रेडिट स्कोर जानें – लोन के लिए आवेदन से पहले खुद का CIBIL या क्रेडिट स्कोर चेक करें और उसे 750 या उससे ऊपर रखें।

क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि समय पर चुकाएं
– सभी EMI और कार्ड बिल समय पर भरें, ये आपके भरोसेमंद होने की पहचान है।

30% क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करें
– अपने कार्ड की लिमिट का ज्यादा उपयोग न करें—कम खर्चा, ज्यादा स्कोर!

कई लोन या कार्ड साथ में न लें
– बार-बार नए लोन या कार्ड के लिए अप्लाई करना स्कोर कम कर सकता है।

डेब्ट-टू-इनकम रेशियो 40% से नीचे रखें
– आपकी कुल EMI और बकाया दायित्व, सैलरी का 40% से ज्यादा न हों।

पुराने लोन पहले चुका दें
– नए लोन लेने से पहले मौजूदा कर्ज को कम करें, इससे संभावना बढ़ती है।

सही लोन अमाउंट और टेन्योर चुनें
– अपनी आमदनी, जिम्मेदारी और जरूरत के हिसाब से ही अमाउंट चुनें।

सही बैंक या फाइनेंसर सिलेक्ट करें
– वही संस्थान चुनें, जिसकी एलिजिबिलिटी शर्तें आपके प्रोफाइल से मिलती हों।

इंकम स्टेबिलिटी दिखाएं
– सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, IT रिटर्न जैसे डॉक्यूमेंट तैयार रखें।

जॉब कंटीन्युटी जरूरी
– लोन के लिए अप्लाई करने से पहले कम-से-कम 6 महीने एक ही नौकरी में रहें।

Story continues below Advertisement

सारे दस्तावेज सही, अपडेटेड और क्लीयर रखें
– पैन, आधार, पता, KYC – सबकुछ अपडेट और बैंक के रिकॉर्ड में एक जैसा होना चाहिए।

लोन के लिए बेताबी न दिखाएं
– सोच-समझकर, प्रोफाइल सुधार कर ही अप्लाई करें; जल्दबाजी में न हों।