Get App

ITR filing 2025: स्मॉल सेविंग स्कीम में करें निवेश, 80C के तहत बचाएं टैक्स

अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से निवेश कर अच्छा रिटर्न और टैक्स सेविंग चाहते हैं, तो स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स (Small Savings Schemes) आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं।

MoneyControl News
अपडेटेड Jul 10, 2025 पर 17:07
ITR filing 2025: स्मॉल सेविंग स्कीम में करें निवेश, 80C के तहत बचाएं टैक्स

अगर आप चाहते हैं सुरक्षित निवेश, अच्छा ब्याज और टैक्स सेविंग करना चाहते हैं, तो सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इनमें निवेश पर 7% से ज्यादा रिटर्न मिलता है और टैक्स छूट भी मिलती है।

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड
ब्याज दर: 7.1%
पीरियड: 15 साल
टैक्स छूट: 1.5 लाख रुपये तक (80C)
खासियत: सालाना ब्याज जुड़ता है, रिटायरमेंट के लिए बेस्ट विकल्प

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट
ब्याज दर: 7.7%
लॉकइन पीरियड: 5 साल
टैक्स छूट: सेक्शन 80C के तहत
खासियत: ब्याज मैच्योरिटी पर जोड़कर मिलता है।

सीनयर सिटीजन सेविंग स्कीम
ब्याज दर: 8.2%
पीरियड: 5 साल (+3 साल एक्सटेंशन)
अधिकतम निवेश: ₹30 लाख रुपये
60 साल से ऊपर वालों के लिए सेफ ऑप्शन

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (MIS)
ब्याज दर: 7.4%
पीरियड: 5 साल
मासिक ब्याज: 9 लाख रुपये पर 5,500 रुपये मंथली
नियमित मंथली इनकम के लिए बेस्ट है।

पांच साल का नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट
ब्याज दर: 7.5%
पीरियड: 5 साल
टैक्स छूट: 80C के अंतर्गत
FD से ज्यादा सुरक्षित और बेहतर रिटर्न

कौन कर सकता है निवेश?
18 साल से ऊपर कोई भी व्यक्ति
सीनियर सिटीजन, नौकरीपेशा और गृहणियों के लिए
बच्चों के नाम पर भी खाता खोला जा सकता है

टैक्स सेविंग का फायदा
इन स्कीम्स में निवेश करने पर इनकम टैक्स अधिनियम के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिलती है। यानी सुरक्षित रिटर्न + टैक्स में सेविंग मिलती है।

बैंक एफडी से बेहतर क्यों?
बैंक की FD पर ब्याज दरें घट रही हैं, जबकि स्मॉल सेविंग स्कीम पर के इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस पर सरकार की गारंटी भी होती है।

क्या है निवेश का सही समय?
जितनी जल्दी निवेश शुरू करें, उतना फायदा। PPF, NSC या MIS जैसी योजनाएं भविष्य सुरक्षित करने के लिए बहुत जरूरी हैं। आज ही नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक से जाएं और अधिक जानकारी लें।

MoneyControl News

First Published: Jul 10, 2025 5:07 PM

सब समाचार

+ और भी पढ़ें