Mahindra and Mahindra Financial Services के शेयरों ने BSE पर 355.80 रुपये का 52 सप्ताह का सबसे ज्यादा भाव छुआ, सोमवार को सुबह 11:44 बजे शेयर 352.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 2.85 प्रतिशत ज्यादा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।
