पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दिग्गज नेता मुकुल रॉय की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार को उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, मुकुल रॉय को सोडियम और पोटैशियम बढ़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका बीपी और शुगर भी सामान्य नहीं है। उन्हें अपने सुरक्षा अधिकारियों के साथ अस्पताल के अंदर घूमते देखा गया है।

67 वर्षीय मुकुल रॉय के इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल में डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम का गठन किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, उनका सोडियम और पोटैशियम बढ़ा हुआ है। इसके अलावा उनका शुगर और ब्लड प्रेशर भी नॉर्मल नहीं है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह बार-बार भूलने की शिकायत कर रहे हैं।

डॉक्टर पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और उनका टेस्ट किया जा रहा है। मुकुल रॉय की पत्नी कृष्ण रॉय का हाल में चेन्नई स्थित एक अस्पताल में निधन हुआ था। कृष्णा रॉय लंबे समय से बीमारी से पीड़ित थी और कोरोना संक्रमित भी हो गई थी। रॉय की सेहत उनकी पत्नी के निधन के बाद से ही खराब चल रही है।

एयरपोर्ट सेवाएं बहाल होने के बाद काबुल से फिर शुरू होगी निकासी: विदेश मंत्रालय

आपको बता दें कि इसी साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद मुकुल रॉय भारतीय जनता पार्टी (BJP) को छोड़कर वापस तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए थे। 11 जून को मुकुल रॉय टीएमसी में शामिल हुए थे।

उस वक्त तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मुकुल ने टीएमसी के साथ गद्दारी नहीं की, लेकिन जिन लोगों ने पार्टी के साथ गद्दारी की है, उन्हें वापस नहीं लेंगे। इसके बाद भगवा पार्टी ने मुकुल रॉय के खिलाफ विधानसभा में दलबदल कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई थी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.