कोरोना वायरस चीन में तेज़ी से फैला है। इससे चीन में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहां 2900 लोग वाइरस से संक्रमित पाए गए हैं। कई दूसरे देशों में इस वायरस को लेकर चिंता जताई गई है। WHO के प्रतिनिधि चीन जाएंगे और हालात का जायजा लेंगे। चीन के अलावा US में 5 मामले पाए गए हैं।

इस वायरस का असर ऑटो कंपनियों पर पड़ता दिख रहा है जिसके बाद ऑटो कंपनियों अपने कर्मचारियों को बाहर निकालेंगी। ऑटो कंपनियों के प्रोडक्शन पर असर पड़ा है और US कंपनियों के चीन में बिक्री पर असर पड़ा है।

UBS ने CORONAVIRUS पर कहा है कि एशियाई इकोनॉमी के रिकवरी में दिक्कत आएगी। Coronavirus से आर्थिक नुकसान का असर एक तिमाही तक रह सकता है। वहीं Coronavirus पर काबू से पहले हालात और बिगड़ सकते हैं। Coronavirus से कंज्यूमर सेक्टर को ज्यादा नुकसान हो सकता है। चीन के इक्विटी मार्केट को लेकर सतर्क रहना चाहिए। एशिया में कॉरपोरेट अर्निंग्स में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

CORONAVIRUS का हमारे बाजारों पर क्या IMPACT होगा

इसकी वजह से क्रूड 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है और ग्लोबल ग्रोथ सुस्त पड़ने का डर है।

इन शेयरों के Sentiment रहेंगे Positive

HPCL

BPCL

IOC

टायर कंपनियां टायर बनाने के लिए Carbon Black, Synthetic Rubber जैसे crude oil derivatives और Nylon Tyre Cord Fabric का उपयोग करती हैं जो कि इस समय आधे कीमत पर उपलब्ध होने के कारण इन टायर कंपनियों को फायदा होगा।

Apollo Tyres

JK Tyres

MRF

Ceat

क्रूड ऑइल में गिरावट के चलते एयरलाइंस कंपनियों की ऑपरेटिंग लागत 45 प्रतिशत कम हो गई है जिससे इन शेयरों में उछाल दिखाई देगी।

Interglobe Aviation

Spicejet

Paint Companies में करीब 55 प्रतिशत कच्चा माल crude oil derivatives के रूप में इस्तेमाल किया जाता है जिससे लागत कम होने से इन पेंट कंपनियों के रंगों में चमक आयेग और शेयर दौड़ेंगे।

Asian Paints

Berger Paints

Kansai Nerolac

पिछले 15 दिनों में डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये से ज्यादा गिरावट आई है लिहाजा Logistics Companies के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी।

Container Corp

Allcargo Logistics

TCI Express

VRL Logistics

Chemical Companies पर होने वाले असर पर नजर डालें तो Coronavirus की दहशत के कारण के चीन के केमिकल्स इंडस्ट्री में उत्पादन प्रभावित हुआ है जिसका फायदा भारतीय उत्पादकों को मिलने की संभावना है। इसलिए इन केमिकल कंपनियों की शेयर में तेजी आ सकती है।

SRF

Navin Fluorine

Hikal

PI Industries

वायरस की चिंता और जागरूकता के चलते ज्यादा मेडिकल परीक्षण कराये जाएंगे जिससे Pathalogy Labs के शेयर भी भागेंगे और इन शेयरों में फायदा मिल सकता है।

Dr Lal Pathlabs

Metropolis Healthcare

Thyrocare

लेकिन ग्लोबल ग्रोथ की चिंता मेटल्स के लिए निगेटिव साबित होगी और इन शेयरों मे गिरावट रहने की संभावना है।

Tata Steel

JSW Steel

JSPL

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।