ट्रेडर्स हॉटलाइन शो, आप जैसे उन ट्रेडर्स के लिए है जिनको अपने ट्रेड पर अभी एक्शन करना है। अगर आपको ये जानना हो कि एफएंडओ पोजीशन में क्या स्ट्रैटेजी होनी चाहिए तो हम आपकी मदद करेंगे।इस शो के जरिये आज के ट्रेड में फंसे हुए निवेशकों को मुनाफे की स्ट्रैटेजी भी बताई जायेगी।

सीएनबीसी-आवाज़ के इस खाश शो में बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट आपके द्वारा पहले से खरीदे गये शेयरों पर इस समय क्या स्थिति है, शेयर कैसा कारोबार कर रहा है, ये आपको आगे मुनाफे की मिठास देगा या नुकसान की कड़वाहट इस बारे में आपको अलर्ट करते हैं। इसके साथ ही किस शेयर में बने रहना है या किस शेयर से तुरंत निकल जाना है इस पर अपने विश्लेषण के आधार पर आपको सटीक सलाह मुहैया कराते हैं।

आज इस शो में आपको ट्रेडिंग के आइडिया देने के लिए Angel Broking के समीत चव्हाण जुड़ गये हैं। जो इस हॉटलाइन पर हमारे विभिन्न दर्शकों द्वारा पूछे गये सवालों पर अपनी सलाह देंगे।

Angel Broking के समीत चव्हाण की ट्रेडिंग टिप्स

Voltas की 710 की कॉल खरीदें-13 रुपये, स्टॉपलॉस-6 रुपये, लक्ष्य-24 रुपये

Equitas: खरीदें, स्टॉपलॉस-106.20 रुपये, लक्ष्य-114 रुपये

Hdfc bank: अगर ये 1225 से 1230 के दायरे में क्लोज होता है तो अगले हफ्ते के होल्ड करें नहीं तो इस पोजीशन से निकल जाएं

TATA STEEL: होल्ड करें क्योंकि यह हाई बीटा काउंटर और इसमें 442 का स्तर ब्रेक हुआ तो अच्छी खासी मूवमेंट देखने को मिलेगी

Kotak bank: होल्ड करें यदि 1700 से 1720 का क्लोज होता है

Muthoot Finance: मुनाफा वसूली करें और यदि बने रहना है तो आज के हाई यानी 879 का स्टॉपलॉस लगाएं, उसके ऊपर ये पोजीशन होल्ड नहीं करनी चाहिए

MINDTREE: होल्ड करें

Indusand bank: होल्ड करें और बाउंस पर निकल जाएं

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।