इस फार्मा कंपनी ने गुजरात में शुरू की नई मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी

प्लांट का पता: आर.एस. नंबर 39 से 49, PCPIR नोटिफाइड इंडस्ट्रियल एरिया, विलेज अटली, डिस्ट भरूच, गुजरात 392130।

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement

आरती फार्मालैब्स के शेयर ने अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए अटली, गुजरात में अपनी नई अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का उद्घाटन किया। भरूच जिले में स्थित ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी ने फेज 1 के उद्घाटन के साथ अपना कामकाज शुरू कर दिया है।

 

कंपनी ने फैसिलिटी शुरू करने के लिए सभी जरूरी परमिशन और अप्रूवल हासिल कर लिए हैं। फेज 1 में 63 रिएक्टरों के साथ कुल 440 kL की रिएक्टर क्षमता है। यह ग्रीनफील्ड साइट 80 एकड़ जमीन में फैली हुई है और भविष्य में फेज 1 की क्षमता से 8-10 गुना तक बढ़ाई जा सकती है।


 

आरती फार्मालैब्स के शेयर के चेयरमैन श्री रशेष गोगरी ने कहा कि सातवीं मैन्युफैक्चरिंग साइट शुरू करना कंपनी के विकास पथ में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि यह साइट CDMO/CMO कारोबार के लिए ग्रोथ इंजन के रूप में काम करेगी और इंटरमीडिएट्स की क्षमता को बढ़ाएगी। कंपनी का लक्ष्य इस साइट पर ₹1,000 करोड़ के CDMO/CMO रेवेन्यू के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए अतिरिक्त मैन्युफैक्चरिंग ब्लॉक स्थापित करना है। अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ, यह साइट प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने और इनोवेटर्स और बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनियों को सेवा देने में मदद करेगी।

 

उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीनियर मैनेजमेंट टीम और आरती फार्मालैब्स के शेयर के समर्पित सदस्य मौजूद थे। यह नया उद्यम कंपनी के विकास और विशेष फार्मास्युटिकल जरूरतों को पूरा करने के लिए क्षमता विकास के प्रति प्रतिबद्धता पर जोर देता है।

 

आरती फार्मालैब्स लिमिटेड (NSE: AARTIPHARM | BSE: 543748) एक फार्मास्युटिकल और न्यूट्रास्युटिकल मैन्युफैक्चरर है जिसकी वैश्विक उपस्थिति है। यह इनोवेशन, सस्टेनेबिलिटी पर ध्यान केंद्रित करती है और फार्मास्युटिकल और न्यूट्रास्युटिकल डोमेन में अग्रणी है। कंपनी छोटे मॉलिक्यूल ड्रग सब्सटेंस के लिए व्यापक CDMO/CMO सेवाएं प्रदान करने में माहिर है, जो इनोवेटर फार्मा कंपनियों के लिए क्लिनिकल और कमर्शियल फेज प्रोजेक्ट्स को पूरा करती है, जिसमें HPAPI, कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स, साइटोटॉक्सिक और ऑन्कोलॉजी प्रोडक्ट के लिए समर्पित फैसिलिटी हैं। यह जेनेरिक API और इंटरमीडिएट्स भी प्रदान करती है और विश्व स्तर पर ज़ैंथिन डेरिवेटिव के टॉप प्रोड्यूसर्स में से है।

 

यह प्रेस रिलीज कंपनी की वेबसाइट यानी www.aartipharmalabs.com पर भी उपलब्ध है।

 

प्लांट का पता: आर.एस. नंबर 39 से 49, PCPIR नोटिफाइड इंडस्ट्रियल एरिया, विलेज अटली, डिस्ट भरूच, गुजरात 392130

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 03, 2025 3:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।