BEML ने सचिन दिघडे को डिफेंस बिजनेस का डायरेक्टर नियुक्त किया

यह फैसला कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के आर्टिकल 97 के अनुसार लिया गया है, जिसमें भारत के राष्ट्रपति ने श्री सचिन दिघडे (DIN-11306396) को इस पद पर नियुक्त किया है।

अपडेटेड Sep 18, 2025 पर 9:08 PM
Story continues below Advertisement

BEML लिमिटेड ने आज, 18 सितंबर 2025 से श्री सचिन दिघडे को डायरेक्टर (डिफेंस बिजनेस) नियुक्त करने की घोषणा की है। यह फैसला कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के आर्टिकल 97 के अनुसार लिया गया है, जिसमें भारत के राष्ट्रपति ने श्री सचिन दिघडे (DIN-11306396) को इस पद पर नियुक्त किया है।

 

श्री सचिन दिघडे BEML में तीन दशकों से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं। इससे पहले वे रेलवे मंत्रालय में चीफ ऑफ रोलिंग स्टॉक के पद पर कार्यरत थे। उनके पास भारत सरकार के लिए जटिल इंजीनियरिंग कार्यों और रणनीतिक परियोजनाओं के प्रबंधन का व्यापक अनुभव है।


 

कंपनी ने पुष्टि की है कि श्री दिघडे को किसी भी SEBI के आदेश या किसी अन्य प्राधिकरण द्वारा डायरेक्टर का पद संभालने से वंचित नहीं किया गया है और कंपनी के डायरेक्टरों के बीच उनका कोई आपसी संबंध नहीं है।

 

यह घोषणा कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर उर्मी चौधरी द्वारा की गई, और घोषणा का स्थान बैंगलोर है।

 

श्री तरुण सूद, अंडर सेक्रेटरी, BEML पर विशेष ध्यान दिया जाए।

 

यह फैसला कंपनी के आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के आर्टिकल 97 के अनुसार लिया गया है, जिसमें भारत के राष्ट्रपति ने श्री सचिन दिघडे (DIN-11306396) को इस पद पर नियुक्त किया है।

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 18, 2025 9:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।