Get App

DCB बैंक ने चीफ इंटरनल ऑडिटर में बदलाव की घोषणा की

DCB बैंक लिमिटेड के लिए।

alpha deskअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 10:53 PM
DCB बैंक ने चीफ इंटरनल ऑडिटर में बदलाव की घोषणा की

DCB बैंक ने SEBI (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुसार, अपने चीफ इंटरनल ऑडिटर में बदलाव की घोषणा की है।

 

सुश्री अनुराधा टी.पी. 16 सितंबर, 2025 को कारोबार बंद होने के बाद बैंक के चीफ इंटरनल ऑडिटर (CIA) और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल (SMP) नहीं रहीं।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें