Deepak Fertilisers का बड़ा फैसला, रिन्यूएबल एनर्जी वेंचर्स में डाले ₹13.18 करोड़

इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट एग्रीमेंट में बताए गए टाइमलाइन के अनुसार किया जाएगा, जिसकी सूचना जारी होने पर एक्सचेंजों को अलग से दी जाएगी।

अपडेटेड Sep 11, 2025 पर 8:38 AM
Story continues below Advertisement

Deepak Fertilisers & Petrochemicals Corporation Ltd ने Sunsure Energy Private Limited के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन और शेयरहोल्डर्स एग्रीमेंट (SSSA) किया है, जिसके तहत रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में कुल ₹13.18 करोड़ का निवेश किया जाएगा। 10 सितंबर, 2025 को फाइनल किए गए एग्रीमेंट्स में Murli Solar Enery Private Limited (MSEPL) और Sunsure Solarpark Fifty One Private Limited (SSFOPL) में कंपनी के रिन्यूएबल पावर सोर्सेज को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, 2003 के अनुपालन में निवेश शामिल है।

 

मुख्य निवेश

 

  • Murli Solar Enery Private Limited (MSEPL): सोलर पावर कैप्टिव कंजम्पशन के लिए MSEPL की इक्विटी शेयर कैपिटल के न्यूनतम 26 प्रतिशत को सब्सक्राइब करने के लिए ₹4.78 करोड़ का निवेश।
  • Sunsure Solarpark Fifty One Private Limited (SSFOPL): विंड पावर कैप्टिव कंजम्पशन पर ध्यान केंद्रित करते हुए SSFOPL की इक्विटी शेयर कैपिटल के न्यूनतम 26 प्रतिशत को सब्सक्राइब करने के लिए ₹8.40 करोड़ का निवेश।


 

Deepak Fertilisers ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में MSEPL या SSFOPL में कोई भी शेयर नहीं हैं।

 

एग्रीमेंट डिटेल्स

 

निवेशों को रेगुलेटरी रिक्वायरमेंट्स का पालन करने और कैप्टिव कंजम्पशन के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सिंग को बढ़ाने के लिए स्ट्रक्चर किया गया है। इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट एग्रीमेंट में बताए गए टाइमलाइन के अनुसार किया जाएगा, जिसकी खास डिटेल्स जारी होने पर एक्सचेंजों को अलग से बताई जाएंगी।

 

कंपनी ने कन्फर्म किया कि ये ट्रांजेक्शन रिलेटेड-पार्टी ट्रांजेक्शन के दायरे में नहीं आते हैं और एग्रीमेंट्स में डायरेक्टर्स को अपॉइंट करने या प्रेफरेंशियल शेयर सब्सक्रिप्शन राइट्स जैसे कोई खास टर्म्स या स्पेशल राइट्स नहीं बताए गए हैं।

 

इवेंट/जानकारी होने की डेट और टाइम 10 सितंबर, 2025 को दोपहर लगभग 12:43 P.M. है।

 

उपरोक्त जानकारी कंपनी की वेबसाइट www.dfpcl.com पर भी उपलब्ध होगी।

 

इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट एग्रीमेंट में बताए गए टाइमलाइन के अनुसार किया जाएगा, जिसकी सूचना जारी होने पर एक्सचेंजों को अलग से दी जाएगी।

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 11, 2025 8:38 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।