Credit Cards

Gopal Snacks का विस्तार, इस शहर में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए हुई डील

कंपनी वास्तविक नतीजों, बदली हुई धारणाओं या अन्य फैक्टर्स को दर्शाने के लिए फॉरवर्ड-लुकिंग स्टेटमेंट्स को अपडेट करने के लिए कोई दायित्व नहीं लेती है।।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 12:29 PM
Story continues below Advertisement

Gopal Snacks Limited (BSE: 544140; NSE: GOPAL) ने 9 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसने हिरयूर (कर्नाटक) और काशीपुर (उत्तराखंड) में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए दीर्घकालिक करार किया है। इन यूनिट्स से कंपनी की बाजार में पहुंच बढ़ने और पूरे दक्षिणी और उत्तरी भारत में इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद है।

 

कर्नाटक में हिरयूर प्लांट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 4,400 MTPA है और इसमें वेफर्स, स्नैक पैलेट और कॉर्न प्रोडक्ट्स का उत्पादन होगा। इस यूनिट की ऑपरेशनल स्ट्रेटेजी दक्षिणी बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत करने, डीलरों को बेहतर सर्विस देने और बाजार में गहरी पैठ बनाने पर केंद्रित है।


 

उत्तराखंड में काशीपुर प्लांट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 5,900 MTPA है और इसमें नमकीन (जिसमें गठिया शामिल है), स्नैक पैलेट और कॉर्न प्रोडक्ट्स का उत्पादन होगा। इस यूनिट का उद्देश्य उत्तरी भारत में Gopal Snacks की मौजूदगी को मजबूत करना, डीलर सर्विस को बेहतर करना और बाजार में गहरी पैठ बनाना है।

 

Gopal Snacks के चेयरमैन बिपिन हडवानी ने कहा कि ये नई यूनिट्स एक मजबूत और अधिक फ्लेक्सिबल सप्लाई चेन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि थर्ड पार्टी अरेंजमेंट्स के माध्यम से स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप का लाभ उठाकर कंपनी की भारत भर में ग्राहकों को सर्विस देने की क्षमता बढ़ेगी, साथ ही प्रोडक्ट की क्वालिटी और स्केल भी बना रहेगा। इन यूनिट्स से डीलरों और डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ रिश्तों को मजबूत करने और सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग-टर्म वैल्यू बनाने की भी उम्मीद है।

 

Gopal Snacks Limited भारत में पैकेज्ड स्नैक्स का एक प्रमुख मैन्युफैक्चरर है, जो गठिया, नमकीन, वेफर्स, स्नैक पैलेट, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और अन्य प्रोडक्ट्स जैसे पापड़, बेसन, मसाले और बेकरी आइटम सहित एक विविध पोर्टफोलियो पेश करता है। कंपनी इन-हाउस कोल्ड स्टोरेज और सहायक यूनिट्स के नेटवर्क से सपोर्टेड छह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का संचालन करती है, जो प्रोडक्शन में क्वालिटी और तेजी सुनिश्चित करने के लिए वर्टिकली इंटीग्रेटेड अप्रोच का इस्तेमाल करती है। इसके प्रोडक्ट्स 850 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और लगभग 300 स्वामित्व वाले लॉजिस्टिक्स व्हीकल्स के नेटवर्क के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूट किए जाते हैं, जिसे एडवांस्ड डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम द्वारा सपोर्ट किया जाता है। Gopal Snacks कनाडा, यूएई, यूके और यूएसए सहित बाजारों में एक्सपोर्ट भी करता है।

 

कंपनी का ध्यान रिटेल चेन के साथ पार्टनरशिप को मजबूत करने, ई-कॉमर्स चैनलों को आगे बढ़ाने, इनोवेटिव फ्लेवर्स पेश करने और मार्केटिंग और ब्रांडिंग इनिशिएटिव्स के माध्यम से बाजार में पैठ बढ़ाने पर है। रिन्यूएबल एनर्जी अपनाने और रिसोर्स एफिशिएंसी के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी के लिए प्रतिबद्ध, Gopal Snacks का उद्देश्य पैकेज्ड फूड्स इंडस्ट्री में ग्रोथ को बढ़ावा देना और कंज्यूमर प्रेफरेंसेस का लाभ उठाना है।

 

अधिक जानकारी के लिए, कृपया संपर्क करें:

 

श्री मयूर गांगानी

हेड – लीगल एंड कंप्लायंस

कम कंपनी सेक्रेटरी

Gopal Snacks Limited

cs@gopalsnacks.com

 

चर्चगेट

इन्वेस्टर रिलेशंस

 

सिमरन मल्होत्रा / संकेत वांगुले

चर्चगेट पार्टनर्स

+91 22 6169 5988

gopalsnacks@churchgatepartners.com

 

इस डॉक्यूमेंट में भविष्य की स्थिति, घटनाओं या परिस्थितियों से संबंधित स्टेटमेंट्स, जिसमें योजनाओं और उद्देश्यों के बारे में स्टेटमेंट्स, रिसर्च और डेवलपमेंट की प्रोग्रेस और नतीजे, संभावित प्रोजेक्ट कैरेक्टरिस्टिक्स, प्रोजेक्ट पोटेंशियल और प्रोजेक्ट से संबंधित मुद्दों के लिए टारगेट डेट्स शामिल हैं, अनुमानों और वर्तमान और डेवलपमेंटशील परिस्थितियों पर भविष्य की घटनाओं के अनुमानित प्रभावों पर आधारित फॉरवर्ड-लुकिंग स्टेटमेंट्स हैं। ऐसे स्टेटमेंट्स कई रिस्क और अनिश्चितताओं के अधीन हैं और जरूरी नहीं कि भविष्य के नतीजों की भविष्यवाणी करें। वास्तविक नतीजे फॉरवर्ड-लुकिंग स्टेटमेंट्स में अनुमानित नतीजों से अलग हो सकते हैं। कंपनी वास्तविक नतीजों, बदली हुई धारणाओं या अन्य फैक्टर्स को दर्शाने के लिए फॉरवर्ड-लुकिंग स्टेटमेंट्स को अपडेट करने के लिए कोई दायित्व नहीं लेती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।