Get App

Gopal Snacks का विस्तार, इस शहर में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए हुई डील

कंपनी वास्तविक नतीजों, बदली हुई धारणाओं या अन्य फैक्टर्स को दर्शाने के लिए फॉरवर्ड-लुकिंग स्टेटमेंट्स को अपडेट करने के लिए कोई दायित्व नहीं लेती है।।

alpha deskअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 12:29 PM
Gopal Snacks का विस्तार, इस शहर में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए हुई डील

Gopal Snacks Limited (BSE: 544140; NSE: GOPAL) ने 9 सितंबर, 2025 को घोषणा की कि उसने हिरयूर (कर्नाटक) और काशीपुर (उत्तराखंड) में थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स के लिए दीर्घकालिक करार किया है। इन यूनिट्स से कंपनी की बाजार में पहुंच बढ़ने और पूरे दक्षिणी और उत्तरी भारत में इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत होने की उम्मीद है।

 

कर्नाटक में हिरयूर प्लांट की इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 4,400 MTPA है और इसमें वेफर्स, स्नैक पैलेट और कॉर्न प्रोडक्ट्स का उत्पादन होगा। इस यूनिट की ऑपरेशनल स्ट्रेटेजी दक्षिणी बाजार में कंपनी की पकड़ मजबूत करने, डीलरों को बेहतर सर्विस देने और बाजार में गहरी पैठ बनाने पर केंद्रित है।

 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें