ICICI Prudential Life का प्रस्ताव, ₹1200 करोड़ के डिबेंचर पर इस दिन होगा फैसला

आपसे अनुरोध है कि कृपया इसे रिकॉर्ड में लें।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 7:53 AM
Story continues below Advertisement

ICICI Prudential Life Insurance Company Ltd के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को होनी है। इस मीटिंग में 12 अरब रुपये के असुरक्षित, सबऑर्डिनेटेड, लिस्टेड, रेटेड, रिडीमेबल, टैक्सेबल, नॉन-क्युमुलेटिव, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर पर कॉल ऑप्शन का इस्तेमाल करने पर विचार किया जाएगा। ये डिबेंचर 6 नवंबर 2020 को जारी किए गए थे। इन सिक्योरिटीज का रिडेम्पशन बराबर मूल्य पर करने पर विचार किया जाएगा।

 

इसके अलावा, बोर्ड एक या एक से अधिक किश्तों में नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने पर भी विचार करेगा। ये डिबेंचर सबऑर्डिनेटेड डेट की तरह होंगे, जो इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Registration, Capital Structure, Transfer of Shares and Amalgamation of Insurers) Regulations, 2024 और अन्य लागू नियमों और सर्कुलर के अनुसार प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी किए जाएंगे।


 

यह मीटिंग सेबी (लिस्टिंग ऑब्लिगेशंस एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट्स) रेगुलेशंस, 2015 के रेगुलेशन 29(1)(d), 50(1)(d) और 50(1)(e) के तहत हो रही है।

 

CC: Axis Trustee Services Limited, Debenture Trustee

 

आपसे अनुरोध है कि कृपया इसे रिकॉर्ड में लें।

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 10, 2025 7:53 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।