Credit Cards

J Kumar Infraprojects ने FY25 के लिए डिविडेंड घोषित किया, नलिन गुप्ता का फिर से अपॉइंटमेंट

AGM मीटिंग 23 सितंबर, 2025 को हुई। शेयरधारकों ने 31 मार्च, 2026 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए कॉस्ट ऑडिटर के तौर पर मेसर्स किरीट मेहता एंड कंपनी, कॉस्ट अकाउंटेंट्स को देय रेवेन्यू की पुष्टि को भी मंजूरी दी

अपडेटेड Sep 23, 2025 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement

J Kumar Infraprojects के शेयर ने अपनी 26वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) के अहम नतीजों की घोषणा की, जिसमें वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड की घोषणा और डॉ. नलिन जे. गुप्ता को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त करना शामिल है। यह मीटिंग 23 सितंबर, 2025 को हुई थी।

 

AGM में ऑडिट किए गए फाइनेंशियल स्टेटमेंट को अपनाने, डिविडेंड की घोषणा और डायरेक्टरों की नियुक्ति समेत कई अहम मुद्दों पर बात हुई। शेयरधारकों ने कॉस्ट ऑडिटर और सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रेवेन्यू की भी पुष्टि की।


 

कंपनी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री जगदीशकुमार एम. गुप्ता ने मीटिंग की अध्यक्षता की, जिसमें श्री कमल जे. गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर), डॉ. नलिन जे गुप्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर), श्री प्रवीन घाग (डायरेक्टर – एडमिनिस्ट्रेशन एंड कंप्लायंस) और श्रीमती अर्चना यादव (नॉन-एग्जीक्यूटिव – इंडिपेंडेंट डायरेक्टर) समेत बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया।

 

मीटिंग में डॉ. नलिन जे. गुप्ता (DIN: 0062783) को डायरेक्टर के तौर पर फिर से नियुक्त किया गया, जो रोटेशन से रिटायर हुए और उन्होंने खुद को फिर से अपॉइंट करने की पेशकश की।

 

शेयरधारकों ने 31 मार्च, 2026 को खत्म होने वाले वित्त वर्ष के लिए कॉस्ट ऑडिटर के तौर पर मेसर्स किरीट मेहता एंड कंपनी, कॉस्ट अकाउंटेंट्स को देय रेवेन्यू की पुष्टि को भी मंजूरी दी और मेसर्स ध्रुमिल एम. शाह एंड कंपनी, प्रैक्टिसिंग कंपनी सेक्रेटरीज को सेक्रेटेरियल ऑडिटर के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी दी।

 

इसके अलावा, सदस्यों ने कंपनी अधिनियम, 2013 की धारा 185 के तहत जे. कुमार-एनसीसी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लिए गए लोन के संबंध में लोन देने की मंजूरी दी।

 

कंपनी ने रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा दी थी, जो 20 सितंबर, 2025 को शुरू हुई और 22 सितंबर, 2025 को खत्म हुई। मेसर्स ध्रुमिल शाह एंड कंपनी एलएलपी के पार्टनर श्री ध्रुमिल एम. शाह ने मीटिंग में ई-वोटिंग प्रोसेस और बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग के लिए स्क्रूटिनाइजर के तौर पर काम किया।

 

AGM दोपहर 12:20 बजे मौजूद लोगों को धन्यवाद के साथ खत्म हुई।

 

यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 23, 2025 2:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।