Credit Cards

फाइटर एयरक्राफ्ट प्रोग्राम के लिए L&T ने BEL के साथ की साझेदारी

sumeet.chatterjee@larsentoubro.com।

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 10:23 AM
Story continues below Advertisement

Larsen & Toubro (L&T) ने भारतीय वायुसेना के एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) प्रोग्राम को सपोर्ट करने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। यह कंसोर्टियम भारत सरकार (GoI) की एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा जारी एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट नोटिस में भाग लेगा।

 

यह साझेदारी रणनीतिक रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म विकसित करने में L&T की विशेषज्ञता का लाभ उठाएगी, साथ ही भारत के 5वीं पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट में संयुक्त रूप से योगदान करने के लिए रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स और सिस्टम में BEL के अनुभव का भी लाभ उठाएगी।


 

यह सहयोग 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए GoI के विजन के अनुरूप भारत की रक्षा क्षमताओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। दो प्रमुख रक्षा प्रौद्योगिकी प्रदाताओं की ताकत को मिलाकर, इस साझेदारी का उद्देश्य एक अत्याधुनिक, उच्च-गुणवत्ता वाला समाधान प्रदान करना है।

 

अतीत में, L&T और BEL ने प्रमुख एयरो-स्ट्रक्चर मॉड्यूल की आपूर्ति और मिशन-क्रिटिकल एवियोनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम विकसित करके भारत के स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट प्रोग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस विरासत को आगे बढ़ाते हुए, कंसोर्टियम भारतीय वायुसेना के लिए विश्व स्तरीय रक्षा और एयरोस्पेस प्लेटफॉर्म की समय पर डिलीवरी के लिए सिद्ध विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता लाएगा।

 

S N सुब्रह्मण्यन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, L&T ने कहा: "BEL के साथ यह सहयोग भारत की रक्षा क्षमताओं के आधुनिकीकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण छलांग है। हम भारतीय वायुसेना के लिए अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों को वितरित करने के लिए BEL के साथ काम करने के लिए सम्मानित हैं। दोनों संगठन अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी हैं और हमारे संयुक्त प्रयास राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने और रक्षा प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे"।

 

मनोज जैन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने कहा: "AMCA प्रोजेक्ट रक्षा प्रौद्योगिकी में भारत की बढ़ती क्षमताओं का प्रतिनिधित्व करता है। L&T के साथ हमारा सहयोग इस विजन को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है। L&T की इंजीनियरिंग और सिस्टम इंटीग्रेशन क्षमताओं और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में BEL की विशेषज्ञता के साथ, हमें विश्वास है कि हम एक विश्व स्तरीय समाधान देने में सक्षम होंगे जो आने वाले दशकों तक भारतीय वायुसेना की सेवा करेगा"।

 

Larsen & Toubro 30 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो EPC प्रोजेक्ट्स, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में लगी हुई है, जो कई भौगोलिक क्षेत्रों में काम कर रही है। एक मजबूत, ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण और टॉप-क्लास गुणवत्ता की निरंतर खोज ने L&T को आठ दशकों से अपने प्रमुख व्यवसायों में नेतृत्व प्राप्त करने और बनाए रखने में सक्षम बनाया है।

 

BEL, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत एक नवरत्न PSU है, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 2.74 अरब अमेरिकी डॉलर (₹23,024 करोड़) की वार्षिक बिक्री के साथ भारत के रक्षा और रणनीतिक इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है। BEL एक मल्टी-प्रोडक्ट, मल्टी-टेक्नोलॉजी और मल्टी-यूनिट एंटरप्राइज है जिसके पोर्टफोलियो में 600 से अधिक प्रोडक्ट्स और सिस्टम शामिल हैं, जिनमें राडार और फायर कंट्रोल सिस्टम, वेपन सिस्टम, कम्युनिकेशन और नेटवर्क-सेंट्रिक सिस्टम, नौसेना सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और एवियोनिक्स, इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स, एंटी-सबमरीन वारफेयर सिस्टम, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स और गन अपग्रेड, होमलैंड सिक्योरिटी, सिविलियन प्रोडक्ट्स और स्ट्रैटेजिक कंपोनेंट्स शामिल हैं।

 

मीडिया संपर्क:

 

सुमीत चटर्जी

 

प्रमुख - कॉर्पोरेट ब्रांड मैनेजमेंट और कम्युनिकेशंस

 

sumeet.chatterjee@larsentoubro.com

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 24, 2025 10:23 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।