IRCTC से RailTel को मिला ₹18.56 करोड़ रुपये का साइबर सिक्योरिटी ऑर्डर

कंपनी ने बताया कि यह जानकारी रिकॉर्ड के लिए है।

अपडेटेड Sep 09, 2025 पर 1:30 PM
Story continues below Advertisement

RailTel Corporation of India को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) से कॉम्प्रिहेंसिव साइबर सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज के लिए 18.56 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला है।

 

यह ऑर्डर 18,56,21,527 रुपये (टैक्स सहित) का है, जिसकी घोषणा 9 सितंबर 2025 को की गई थी। यह IRCTC को कॉम्प्रिहेंसिव साइबर सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज प्रदान करने से संबंधित है।


 

कॉन्ट्रैक्ट पीरियड तीन साल का है, जिसमें पेमेंट टर्म्स वार्षिक हैं और 5 प्रतिशत परफॉर्मेंस बैंक गारंटी (PBG) है।

 

कंपनी को 30 सितंबर 2028 तक इस ऑर्डर को पूरा करना है।

 

ऑर्डर डिटेल्स
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
ऑर्डर देने वाली इकाई का नाम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड
ऑर्डर का नेचर कॉम्प्रिहेंसिव साइबर सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विसेज
ऑर्डर वैल्यू 18.56 करोड़ रुपये
कॉन्ट्रैक्ट पीरियड 3 साल
पेमेंट टर्म्स वार्षिक, 5 प्रतिशत PBG
पूरा होने की तारीख 30 सितंबर 2028

 

कंपनी ने बताया कि यह जानकारी रिकॉर्ड के लिए है।

 

जे. एस. मारवाहकंपनी सचिव एव अनुपालन अधिकारीसदस्यता संख्या – एफ सी एस 8075

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 09, 2025 1:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।