Credit Cards

Rossell Techsys को ऐलान, Boeing से मिला T-7A रेड हॉक का कॉन्ट्रैक्ट

इसके ऑपरेशंस को क्वालिटी, रिस्क मैनेजमेंट, एनवायर्नमेंटल स्टीवर्डशिप, ऑर्गेनाइजेशनल हेल्थ और साइबर सिक्योरिटी में कई इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेशन द्वारा सपोर्ट किया जाता है।

अपडेटेड Sep 22, 2025 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement

Rossell Techsys Limited (NSE: ROSSELL) को Boeing (NYSE: BA) के साथ T-7A रेड हॉक के लिए इलेक्ट्रिकल पैनल असेंबली बनाने का एक दीर्घकालिक इंडेफिनिट डिलीवरी, इंडेफिनिट क्वांटिटी (IDIQ) कॉन्ट्रैक्ट मिला है। T-7A रेड हॉक, Boeing का एडवांस्ड पायलट ट्रेनिंग सिस्टम है।

 

इस समझौते के तहत, Rossell Techsys 2033 तक 1,200 शिपसेट तक का उत्पादन कर सकती है। यह एंगेजमेंट कंपनी के उसी प्लेटफॉर्म के लिए वायर हार्नेस असेंबली के लिए पहले के IDIQ कॉन्ट्रैक्ट के सफल कार्यान्वयन पर आधारित है। T-7A रेड हॉक, Boeing का पूरी तरह से डिजिटल रूप से डिजाइन, निर्मित और टेस्ट किया गया ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट है। Rossell Techsys इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग डेवलपमेंट और शुरुआती उड़ान परीक्षण चरणों से ही इस प्रोग्राम से जुड़ी हुई है। कंपनी के लगातार प्रदर्शन को दो प्रतिष्ठित Boeing "सप्लायर ऑफ द ईयर" पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।


 

Rossell Techsys Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री ऋषभ गुप्ता ने कहा कि यह कॉन्ट्रैक्ट Boeing के साथ उनकी लंबी साझेदारी को और मजबूत करता है, जो 2013 में शुरू हुई थी, और एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग एक्सीलेंस के केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को मजबूत करता है।

 

Rossell Techsys, T-7A रेड हॉक के अलावा F/A-18 सुपर हॉर्नेट, F-15 ईगल, AH-64 अपाचे, CH-47 चिनूक, V-22 ऑस्प्रे, P-8 पोसिडॉन, KC-46 पेगासस और अन्य डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म सहित कई प्रमुख डिफेंस प्लेटफॉर्म पर Boeing को सपोर्ट करता है। आज तक, कंपनी ने Boeing को 1.6 लाख से ज्यादा महत्वपूर्ण असेंबली की डिलीवरी की है, जो ग्लोबल एयरोस्पेस सप्लाई चेन में एक भरोसेमंद भागीदार के रूप में अपनी स्थिति को रेखांकित करता है।

 

Rossell Techsys Limited, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है, एक विश्व स्तर पर केंद्रित कंपनी है जो एयरोस्पेस, डिफेंस और आसन्न उद्योगों के लिए एंड-टू-एंड डिजाइन, कस्टम इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी की एक मजबूत एक्सपोर्ट फुटप्रिंट है और यह क्वालिटी और कंप्लायंस के प्रति अटूट प्रतिबद्धता में टिकी हुई है। इसके ऑपरेशंस को क्वालिटी, रिस्क मैनेजमेंट, एनवायर्नमेंटल स्टीवर्डशिप, ऑर्गेनाइजेशनल हेल्थ और साइबर सिक्योरिटी में कई इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेशन द्वारा सपोर्ट किया जाता है।

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 22, 2025 10:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।