Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी से लेकर जीएसटी ढांचे में बदलाव तक, इन शेयरों में तेज हलचल के आसार
Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी से लेकर जीएसटी ढांचे में बदलाव का आज मार्केट में खूब असर दिखेगा। इसके अलावा एक की लिस्टिंग के साथ एक की एसएमई से मेनबोर्ड प्लेटफॉर्म पर एंट्री और अरेंजमेंट स्कीम के तहत एक स्टॉक की मार्केट में एंट्री होगी। वहीं कुछ शेयरों में अपनी खास वजहों से तेज हलचल दिख सकती है। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट और बनाएं आज इंट्रा-डे में तगड़े मुनाफे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 409.83 प्वाइंट्स यानी 0.51% की बढ़त के साथ 80,567.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 135.45 प्वाइंट्स यानी 0.55% उछलकर 24,715.05 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। जीएसटी काउंसिल ने सिर्फ दो दरों-5% और 18% के सिस्टम को मंजूरी दी है और साथ ही कई चीजों पर टैक्स की दरों में बदलाव किया है तो इसका आज घरेलू स्टॉक मार्केट पर असर दिखेगा। वहीं सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी के चलते आज घरेलू स्टॉक मार्केट में तेज हलचल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले की बात करें तो सेंसेक्स (Sensex) 409.83 प्वाइंट्स यानी 0.51% की बढ़त के साथ 80,567.71 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 135.45 प्वाइंट्स यानी 0.55% उछलकर 24,715.05 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक स्टॉक की लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर
आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल, वेलेचा इंजीनियरिंग, 3बी फिल्म्स, लेजर डायमंड्स, एसजीएल रिसोर्सेज और ट्रांसपैक्ट एंटरप्राइजेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
जीएसटी काउंसिल ने हर दिन इस्तेमाल होने वाली चीजों और स्वास्थ्य से जुड़े प्रोडक्ट्स से लेकर एडुकेशन से जुड़ी चीजों, इलेक्ट्रॉनिक सामान, कृषि इक्विपमेंट, बीमा और ऑटोमोबाइल तक, कई चीजों पर जीएसटी (जीएसटी) की दरों में भारी कटौती का ऐलान किया है। अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे: 5% और 18%, और मौजूदा 12% और 28% की दरें समाप्त हो गई हैं। इस बदलाव से कई चीजों की कीमतों में बड़ी कमी आने की उम्मीद है। नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
Swiggy
स्विगी ने हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर ₹15 कर दिया है। तीन हफ्ते में यह तीसरा बदलाव है। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर कुछ समय के लिए इसे बढ़ाकर ₹14 किया गया था जिसे बाद में फिर वापस ₹12 कर दिया गया।
Aptus Value Housing Finance India
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टब्रिज कैपिटल की योजना एप्टुस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस के अपने सभी 8.23 करोड़ शेयर (16.46% हिस्सेदारी) बेचने की है। ₹316 के फ्लोर प्राइस के हिसाब से यह डील करीब ₹2,600 करोड़ की हो सकती है।
Bharat Heavy Electricals Ltd (BHEL)
भेल को एमबी पावर (एमपी) से 1x800 MW अनूपपुर थर्मल पावर प्रोजेक्ट में बॉयलर, टर्बाइन और जेनेरेटर की सप्लाई के लिए ₹2,600 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला है।
Prestige Estates Projects
प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स की सब्सिडरी प्रेस्टिज ऑफिस वेंचर्स को हैदराबाद की डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस से ₹160.82 करोड़ का डिमांड नोटिस मिला है। इसके अलावा इतना ही जुर्माना और ब्याज भी मांगा गया है।
Force Motors
फोर्स मोटर्स ने अगस्त 2025 में 2,403 गाड़ियां बेची जो सालाना आधार पर 4.52% अधिक है। इस दौरान घरेलू बिक्री 6.6% बढ़कर 2,295 यूनिट्स हो गई लेकिन निर्यात 26.02% घटकर 108 वाहन रह गया।
UTI Asset Management Company
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बोर्ड ने चीफ इंवेस्टमेंट ऑफिसर वेत्री सुब्रमण्यम को 1 फरवरी, 2026 से सीएमडी के तौर पर नियुक्त किया है। मौजूदा सीएमडी इम्तियाजुर रहमान 31 जनवरी, 2026 तक अपने पद पर रहेंगे।
Redington
रेडिंगटन ने क्राउडस्ट्राइक के साथ एक स्ट्रैटेजिक डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट किया है। इसके तहत यह देश भर में अपने ग्राहकों और पार्टनर्स को एआई से लैस क्राउडस्ट्राइक फाल्कन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगी।
GHV Infra Projects
जीएचवी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को झारखंड में दक्षिण पूर्व रेलवे के एक रेलवे स्टेशन के इंटीग्रेटेड रीडेवलपमेंट के लिए जीएचवी (इंडिया) से लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। यह सब-कॉन्ट्रैक्ट करीब ₹120 करोड़ का है और इसे काम शुरू होने से तीन साल के भीतर पूरा करना है।
Highway Infrastructure
हाईवे इंफ्रा को बांदीकुई के निकट दिल्ली-वडोदरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से राजस्थान के जयपुर तक 4-लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर यूजर फी कलेक्ट करने का काम मिला है। हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत यह कॉन्ट्रैक्ट ₹18.97 करोड़ का है।
Aarvee Denims and Exports
आर्वी डेनिम्स एंड एक्सपोर्ट्स ने एक नया कंसल्टेशन और एडवायजरी डिविजन शुरू किया है जो बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट, आईटी सर्विसेज के साथ-साथ सिविल और एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज ऑफर करेगी।
बल्क डील्स
Aditya Vision
प्रमोटर यशोवर्धन सिन्हा ने दो बार 32.6 लाख शेयर (कुल 5% हिस्सेदारी) ₹460.37 और ₹461.04 प्रति शेयर की दर से बेचे। जून 2025 तक कंपनी में कुल प्रमोटर होल्डिंग 53.23% थी। वहीं एक्सिस म्यूचुअल फंड ने 14 लाख शेयर (1.09% हिस्सेदारी) ₹459.70 के भाव से और मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 8.6 लाख शेयर (0.67% हिस्सेदारी) ₹460 के भाव से खरीदे हैं।
Net Avenue Technologies
सोमानी वेंचर्स एंड इनोवेशन्स ने नेट एवेन्यू के 2 लाख शेयर ₹4 की दर से खरीदे। वहीं इन्वेंटस कैपिटल पार्टनर्स (मॉरीशस) ने इसी भाव पर 2.32 लाख शेयर बेचे हैं।
Vikran Engineering
एसबीआई ने विक्रान इंजीनियरिंग के 16,36,842 शेयर (0.63% हिस्सेदारी) ₹99.42 के भाव से बेचा है।
Prozone Realty
प्रमोटर एंटिटी एपैक्स ट्रस्ट ने ₹41 के भाव पर प्रोजोन रियल्टी के 18 लाख शेयर (1.17% हिस्सेदारी) खरीदे हैं। वहीं सरिता जैन ने ₹41.02 के भाव से 18,11,395 शेयर (1.18% हिस्सेदारी) बेचा है।
लिस्टिंग
ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग के शेयरों की आज बीएसई एसएमई पर एंट्री होगी। वहीं ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज की एसएमई से मेनबोर्ड प्लेटफॉर्म पर एंट्री होगी यानी आज से इसके शेयरों का बीएसई और एनएसई दोनों पर लेन-देन होगा। इसके अलावा अरेंजमेंट स्कीम के तहत एसटीएल नेटवर्क्स के शेयर लिस्ट होंगे।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।