Titan Company का बड़ा फैसला, भुना लिए ₹1,275 करोड़ के कमर्शियल पेपर

यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 7:54 AM
Story continues below Advertisement

Titan Company ने 1,275 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर (CPs) के रिडेम्पशन की घोषणा की है। कंपनी ने 9 जून, 2025 को जारी किए गए ISIN- INE280A14443 वाले CPs को पूरी तरह से भुना लिया है। आज सभी धारकों को मैच्योरिटी की रकम का भुगतान कर दिया गया है।

 

कंपनी ने जानकारी दी कि यह सूचना कंपनी की वेबसाइट www.titancompany.in पर भी उपलब्ध है।


 

यह रिडेम्पशन सेबी के ऑपरेशनल सर्कुलर नंबर SEBI/HO/DDHS/P/CIR/2021/613, दिनांक 10 अगस्त, 2021 के अनुसार है, जो नॉन-कनवर्टिबल सिक्योरिटीज, सिक्यूरिटाइज्ड डेट इंस्ट्रूमेंट्स, सिक्योरिटी रिसीट्स, म्युनिसिपल डेट सिक्योरिटीज और कमर्शियल पेपर के मुद्दे और लिस्टिंग से संबंधित है।

 

यह आपकी जानकारी और रिकॉर्ड के लिए है।

alpha desk

alpha desk

First Published: Sep 10, 2025 7:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।