Credit Cards

Zuari Industries के बोर्ड ने AGM में डिविडेंड और ऑफिस शिफ्ट करने की मंजूरी दी

AGM में फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की घोषणा को मंजूरी दी गई। AGM शाम 4:00 बजे समाप्त हुई। मेसर्स अदिति अग्रवाल एंड एसोसिएट्स, कंपनी सेक्रेटरीज को कंपनी के सेक्रेटरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्त करने पर भी मुहर लगी

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement

Zuari Industries Limited के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बुधवार, 24 सितंबर 2025 को अपनी 57वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड की घोषणा और कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस को गोवा से हरियाणा में शिफ्ट करने सहित कई अहम फैसलों को मंजूरी दी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में प्रमुख डायरेक्टर्स और स्टेकहोल्डर्स शामिल हुए। पास किए गए प्रस्तावों का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:

मुख्य फैसले

  • डिविडेंड की घोषणा: बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड की घोषणा को मंजूरी दी।
  • रजिस्टर्ड ऑफिस का शिफ्टिंग: बोर्ड ने कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस को गोवा राज्य से हरियाणा राज्य में शिफ्ट करने की मंजूरी दी।
  • फिर से नियुक्तियां: श्री आलोक सक्सेना को कंपनी के डायरेक्टर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया।
  • ऑडिटर की फिर से नियुक्ति: मेसर्स वी शंकर अय्यर एंड कंपनी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को कंपनी के वैधानिक ऑडिटर के रूप में फिर से नियुक्त किया गया।


AGM की कार्यवाही

Zuari Industries Limited की 57वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) बुधवार, 24 सितंबर 2025 को दोपहर 03:00 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई। कंपनी सेक्रेटरी ने सदस्यों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। कंपनी के चेयरमैन श्री सरोज कुमार पोद्दार ने AGM की अध्यक्षता की।

चेयरमैन ने बैठक में उपस्थित डायरेक्टर्स का परिचय कराया और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती ज्योत्सना पोद्दार की बैठक में शामिल होने में असमर्थता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वैधानिक ऑडिटर्स, सेक्रेटरियल ऑडिटर्स/समीक्षक के प्रतिनिधियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी दी।

पास किए गए प्रस्ताव

बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव पास किए गए:

उपस्थित डायरेक्टर्स और मुख्य प्रबंधकीय कर्मी

कंपनी के निम्नलिखित डायरेक्टर्स और मुख्य प्रबंधकीय कर्मी (“KMP”) बैठक में शामिल हुए:

Sl. No. डायरेक्टर और KMP का नाम पद
1. श्री सरोज कुमार पोद्दार चेयरमैन, नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
2. श्री विजय परांजपे इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और ऑडिट कमेटी के चेयरमैन, नॉमिनेशन एंड रेमुनरेशन कमेटी और स्टेकहोल्डर रिलेशनशिप कमेटी
3. श्री सुनीत श्रीनिवास माहेश्वरी इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
4. श्रीमती मंजू गुप्ता इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
5. श्री दीपक अमिताभ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
6. श्री अथर शाहब मैनेजिंग डायरेक्टर और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी कमेटी के चेयरमैन
7. श्री आलोक सक्सेना होल टाइम डायरेक्टर
8. श्री निशांत दलाल चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर
9. श्री यदविंदर गोयल कंपनी सेक्रेटरी

AGM शाम 4:00 बजे (IST) समाप्त हुई।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।