दिवाली से पहले भारत में चांदी की रिकॉर्ड डिमांड दिखी। अंतरराष्ट्रीय निवेश भी बढ़ा। लेकिन, इन सबके बीच ग्लोबल मार्केट में चांदी की किल्लत हो गई। समझिए चांदी की डिमांड में रिकॉर्डतोड़ तेजी की कहानी। साथ ही, जानिए कैसे एक वक्त हंट ब्रदर्स और वॉरेन बफे की वजह से आया था चांदी संकट।