Credit Cards

एंटरटेनमेंट, भारत

Amar Singh Chamkila Death Mystery | तो धनी राम ऐसे बना 'चमकीला'

Amar Singh Chamkila के बारे में लोग बहुत कम जानते हैं। 27 साल की उम्र में ही दुनिया से विदा लेने वाले इस सिंगर ने कमाल के गाने लिखे लेकिन जब इनकी मौत हुई तो ना ही कोई FIR हुई ना ही किसी तरह से केस आगे बढ़ा। कोई इसे आतंकवादियों और खालिस्तानियों का काम बता रहा था तो कोई इसे जाति से भी जोड़कर देख रहा था।