Ram Mandir Inauguration: हर कोई राम लला के चरणों में कुछ न कुछ समर्पित करना चाहता है। इस समर्पण में एक मुट्ठी चावल भी हैं और करोड़ों के उपहार भी। जिस तरह से लोग यहां पर दान देने के लिए उतावले हैं, उसको रखना भी एक समस्या है। कोई राम लला के लिए देसी घी ला रहा है, तो कोई अनाज ला रहा है, कोई सब्जी ला रहा है, कोई पानी ला रहा है, कोई सोना-चांदी, हीरे, जवाहरात ला रहा है