Credit Cards

भारत

राम मंदिर में नहीं लगा है लोहा, न आ पाएगी सीलन

Ram Mandir Inauguration: पारंपरिक नागर शैली में बने राम मंदिर (Ram Mandir) की कुल लंबाई (पूर्व-पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। तीन मंजिला इस मंदिर में कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं, जबकि हर एक मंजिल 20 फीट ऊंची है। मंदिर ट्रस्ट ने कहा, "खंभों और दीवारों पर देवी-देवताओं की मूर्तियां सुशोभित हैं