Get App

एंटरटेनमेंट, भारत, ट्रेंड्स

रैपर Puff Daddy के खिलाफ सेक्सुअल मिसकंडक्ट का केस, मियामी और लॉस एंजिल्स की प्रॉपर्टी पर फेडरल अथॉरिटी ने मारा छापा

फेडरल अथॉरिटी ने रैपर सीन कॉम्ब्स (Sean Combs) ऊर्फ Puff Daddy के दो प्रॉपर्टीज पर छापा मारा है। ये प्रॉपर्टी मियामी और लॉस एंजिल्स के हैं। सीन कॉम्ब्स के खिलाफ सेक्सुअल मिसकंडक्ट का आरोप लगा जिसके बाद अमेरिकी पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा। इस मामले में कॉम्ब्स के वकील का आरोप है कि मीडिया ने जानबूझकर उन्हें निशाना बनाया है। और ये Witch Hunt है। पिछले कुछ महीनों में कॉम्ब्स के खिलाफ शारीरिक शोषण के 4 मामले दर्ज किए गए हैं।