Gopal Snacks IPO:जानिए क्यों पैसा लगाने का सही मौका है!
Gopal Snacks IPO: एफएमसीजी कंपनी गोपाल स्नैक्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल चुका है। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी होगा यानी कि 650 करोड़ रुपये का यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है। हालांकि इसके बावजूद ब्रोकरेज इसे लेकर काफी बुलिश दिख रहे हैं। इस आईपीओ में 11 मार्च तक पैसे लगा सकेंगे